Vikki kaushal biography and movie list:विकी कौशल बॉलीवुड इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है जिसकी आज काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग हो चुकी है,”उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक” और “राजी” जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म करने वाले विक्की कौशल की एक्टिंग काबिले तारीफ है आज अपनी मेहनत और काबिले तारीफ एक्टिंग के दम पर विकी कौशल ने ये मुकाम हासिल किया है चलिए जानते हैं कि विकी कौशल कैसे असिस्टेंट डायरेक्टर से सुपरस्टार बने हैं।
विकी कौशल का जन्म 1988 में मुंबई के चाल में हुआ था,इनके पिता का नाम शाम कौशल हैं जो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक्शन डायरेक्टर हैं।विक्की कौशल होशियार पुर की एक हिन्दू पंजाबी फैमिली से ब्लॉन्ग करते हैं।
विक्की कौशल को एक्टिंग से काफी लगाव था इसलिए विक्की कौशल ने इंजीनियरिंग छोड़कर किशोर नामित अकैडमी में एक्टिंग सीखना शुरू किया साथ ही विक्की कौशल ने नसरुद्दीन शाह और मानव कोल के थिएटर ग्रुप में भी शामिल हुए फिर काफी ऑडिशन और मेहनत के बाद विक्की को 2011 में लाल पेंसिल नाम के प्ले में एक्टिंग करने का मौका मिला।
छोटे-छोटे रोल से हुई एक्टिंग की शुरुआत
विक्की कौशल की काफी मेहनत के बाद उन्हें 2012 में अपराध नाटक फिल्म “गैंग आफ वासेपुर” मिली जिसमें विक्की ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया। इसके बाद 2012 में आई “लव शव दे चिकन खुराना”इस फिल्म में विकी कौशल ने एक मेंन लीड रोल के यंगर सेल्फ का रोल प्ले किया जो एक छोटा सा रोल था।
2013 में डायरेक्टर वसंत वाला की एक शॉर्ट फिल्म “गीक आऊट” आई और यह फिल्म यूट्यूब पर अवेलेबल है,इसमें भी विक्की कौशल नजर आए।
2015 में विक्की कौशल एक शॉर्ट फिल्म “बॉम्बे वेलवेट” में एक छोटा सा किरदार निभाते नजर आये।
मसान से छावा तक का सफर
छोटे छोटे रोल प्ले करते करते 2015 में विक्की को मुख्य भूमिका के रूप में मौका मिला फिल्म “मसान” में काम करने का जहां विक्की कौशल की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया पर दुर्भग्यवश फिल्म फ्लॉप रही।
2016 में आई फिल्म “रमन राघव 2.O” में मुख्य भूमिका के रूप में विक्की कौशल दिखे, इस फिल्म के ऑडिशन की तैयारी के लिए विक्की ने 5 दिन एक कमरे में खुद को लॉक कर लिया था और फिर रिहर्सल की और इनकी ये मेहनत रंग लाई और अनुराग कश्यप ने इनको फिल्म के लिए सेलेक्ट कर लिया।
2018 में विक्की कौशल की फिल्म “लव पर स्क्वायर फीट”आई, 2018 में ही उन्हें खूबसूरत एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ लीड रोल करने का मौका मिला ये फिल्म थी “राजी” जिसकी डायरेक्टर मेघना गुलजार थी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर फिल्म रही थी।
उसके बाद विक्की कौशल ने कई बढ़े सितारों के साथ काम किया जैसे कियारा आडवाणी के साथ 2018 में “लस्ट स्टोरी” में काम किया,रणवीर कपूर के साथ “संजू” फिल्म में काम किया,”मनमर्जियां” फिल्म में तापसी पन्नू के साथ काम किया।
2019 में विकी कौशल एक और ब्लॉकबस्टर मूवी लेकर आए जिसका नाम था “उरी द सर्जिकल स्ट्राइक” और इस फिल्म के लिए विकी कौशल को बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवार्ड भी मिला
2021 में विक्की कौशल ने “सरदार उधम सिंह” की फिल्म में सरदार उधम सिंह की भूमिका निभाई जो काबिले तारीफ थी।इस फिल्म के लिए विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला
2023 में विक्की कौशल खूबसूरत एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ “जरा हट के जरा बच के” कॉमेडी ड्रामा फिल्म में नजर आए ,इसी साल विक्की “सैम बहादुर” फिल्म में भी एक अलग अवतार में नज़र आये थे और इसी साल विक्की कौशल सुपर स्टार शाहरुख खान की फिल्म डंकी में नज़र आये जहां एक बार फिर विक्की ने अपनी काबिलियत का सबूत दिया। डंकी फिल्म 2023 की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्मों में से एक थी।
साल 2024 में कॉमेडी ड्रामा फिल्म “बेड न्यूज़” में भी विकी कौशल ने काम किया इस फिल्म में विकी कौशल के साथ एमी विर्क और तृप्ति डिमरी भी थी। बेड न्यूज़ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर काफी तगड़ी कमाई करी थी आपको बता दें की उरी:दा सर्जिकल स्ट्राइक को भी बेड न्यूज़ ने पीछे छोड़ दिया।
इस हिसाब से देखा जाए तो विकी कौशल हर साल बैक टू बैक फिल्में कर रहे हैं और बहुत कम समय में विक्की ने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली बहुत जल्द उनकी नई फिल्म “छावा” आने वाली है जिसका टीज़र आ चुका है और ये फिल्म 6 दिसंबर को सिनेमाघरो में लगने वाली है।
एक अंधी लड़की जो ढूंढ रही है अपनी मरी हुई बहन के क़ातिल को Oddity Review HINDI