Vijay Thalapathy Jana Nayagan Release Date:विजय थालपति की “जना नायगन” इनकी 69वीं फिल्म होने वाली है। यह फिल्म इसलिए विजय के फैन के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह इनकी आखिरी फिल्म होने वाली है।
इसके बाद विजय पूरी तरह से फिल्मों से संन्यास लेकर अपनी पार्टी ‘तमिलगा वेट्री कड़गम’ के लिए काम करेंगे। विजय थालपति की इस फिल्म में पूजा हेगड़े और बॉबी देओल भी दिखाई देंगे। जना नायगन का निर्देशन एच. विनोथ ने किया है जिसका बजट लगभग 300 करोड़ का है।
जना नायगन का पोस्टर पहले ही रिलीज कर दिया गया था। पोस्टर को देखकर साफ जाहिर होता है कि विजय की यह फिल्म एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है। अभी पूरी तरह से इसकी तो जानकारी नहीं मिली है कि वो इस फिल्म में एक पॉलिटिशियन का किरदार निभाते दिखाई देंगे या नहीं।

PIC CREDIT INSTAGRAM
पोस्टर को देखकर तो ऐसा बिलकुल भी नहीं लग रहा,कि विजय “जना नायगन” में एक राजनेता का किरदार निभाएंगे। जना नायगन का मतलब है जनता का हीरो या जनता का लीडर।
Adiyum othaiyum kalanthu vechu vidiya vidiya virundhu vecha.. #JanaNayaganPongal 🔥
— KVN Productions (@KvnProductions) March 24, 2025
09.01.2026 ❤️#JanaNayaganFromJan9#Thalapathy @actorvijay sir #HVinoth @thedeol @prakashraaj @menongautham #Priyamani @itsNarain @hegdepooja @_mamithabaiju @anirudhofficial @Jagadishbliss… pic.twitter.com/hIhBlFWVzg
KVN प्रोडक्शंस के द्वारा जना नायगन को प्रोड्यूस किया जा रहा है। “जना नायगन” की शूटिंग में थोड़ी देरी हुई। इसकी एक वजह ये थी कि KVN प्रोडक्शंस पर इनकम टैक्स की रेड पड़ गई थी,जिस कारण यह बड़ी मुश्किल में आ गए थे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की शूटिंग को लगभग 50% कम्प्लीट कर लिया गया है। यहाँ हमें विजय के साथ बॉबी देओल के कुछ बड़े एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे। “जना नायगन” अभी तक की शूटिंग चेन्नई में ही की गई है।
फाइनली बहुत इंतजार के बाद आज जना नायगन फिल्म की रिलीज डेट को कन्फर्म कर दिया गया है। जना नायगन को रिलीज किया जाना है जनवरी 9 2026 को।
READ MORE
Aghathiyaa Ott release:जीवा और अर्जुन सरजा का जादू,अब ओटीटी पर।