थलपति’ विजय का हाई-टेक सिक्योरिटी वाला महल कार लाइफस्टाइल जानें सब कुछ

vijay net worth luxury life property cars home

vijay net worth luxury life property cars home:आज हम अपने इस आर्टिकल में जानेगे विजय की कुल संपत्ति के बारे में। विजय ने अपने दमदार अभिनय और कुशल वयक्तित्व से तमिल सिनेमा में ख़ास पहचान बनायी है।

लिओ ,मास्टर,बिगिल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मे देने के बाद अब विजय ने राजनीती में आने का फैसला कर लिया है,और अब कुछ समय के लिये विजय सिनेमा से दूर रह सकते है।इस खबर के आने से लोगो को इनकी नेटवर्थ जानने की उत्सुकता में भी तेज़ी देखि जा रही है।

लोग गूगल पर सर्च कर रहे है विजय के पास कितनी कारे है,विजय का बंगला कहा है,ये किस तरह से अपनी लक्जरी ज़िंदगी गुजारते है। विजय का नाम भारत के सबसे धनवान अभिनेताओ की लिस्ट में आता है।

s 26

PIC CREDIT IMDB

बंगला

विजय का बंगला चेन्नई में समुद्र के किनारे है जो देखने में किसी महल से कम नहीं लगता। इनका घर पूरी तरह से हाई टेक सिक्योरटी जिसमे स्मार्ट कैमरों के साथ स्मार्ट लोक ,अलार्म ,फिंगर प्रिंट, चेहरा पहचानने वाला डिवाइस , और आईरिस स्कैनिंग जैसे उपकरणो से लैस है।

ये बंगला वैसा ही है जैसा एक बड़े बॉलीवुड या हॉलीवुड स्टार का होता है। इस घर को विजय और इनकी पत्नी संगीता ने खुद डेकोर किया है। ऐसा मानना है के इनके घर की कीमत 70 करोड़ रूपये है। ये घर किसी भी बॉलीवुड स्टार के घर को टक्कर दे सकता है। 70 करोड़ रूपये में हमारे देश में 2333 फैमिली को घर बना कर दिये जा सकते है।

कार

विजय थलपति को कारो का बहुत शौक है,इनके पास कई लक्ज़री कारे है। विजय के पास रोल्स-रॉयस घोस्ट है जिसकी कीमत 7 करोड़ की बतायी जाती है।


इसके साथ ही इनके पास BMW X 5 जो की एक करोड़ के आस पास की है ,विजय के पास लैंड रोवर जैसी बहुत सी कारो का संग्रह है। ये सभी कारे विजय के स्टेटस को दर्शाते है के वो कितने स्टाइलिश है।

vijay net worth luxury life property cars home

PIC CREDIT IMDB

नेटवर्थ

विजय की नेट वर्थ में सबसे पहले इनकी फिल्मे आती है इनकी फिल्मो की वजह से ही इनकी नेटवर्थ में इतना इजाफा देखने को मिलता है। विजय हर फिल्म के लिए करोड़ो रूपये की फीस चार्ज करते है इनकी लास्ट फिल्म ग्रेटेस्ट आफ आल टाइम के लिए इन्होने 200 करोड़ रूपये चार्ज किये थे।

विजय इस फिल्म से सबसे ज्यादा पैसे लेने वाले अभिनेता बन गए है। इनकी फिल्मो की सफलता और इनके अभिनय की वजह से इनको इतनी बड़ी रक़म आसानी से मिल जाती है।

विजय फिल्मो के साथ-साथ विज्ञापन में भी काम करते है जिससे इनकी नेटवर्थ और भी बढ़ जाती है। अगर बात करें विजय की कुल नेटवर्थ की तो इनकी कुल नेटवर्थ 500 करोड़ से भी जादा की है।

विजय पुरे देश के सबसे अमीर अभिनेताओं में गिने जाने लगे है। इस संपत्ति को बनाने में विजय ने बहुत मेहनत की है और टैलेंट तो इनके पास भगवान के द्वारा दिये गये वरदान जैसा है।

विजय की वार्षिक आय की अगर बात करें तो ये 200 करोड़ के आस पास की होगी।

अब विजय के फैन के लिये एक खुशखबरी ये है के वो राजनीती में भी प्रवेश कर चुके है। इनकी फैन फॉलोविंग को देखते हुए वो इस राजनीती में भी अपनी तगड़ी जगह बनाने में कामयाब होने वाले है। अब इनके फैन को ऐसी उम्मीद है के वो तमिलनाडु की जनता के लिए अच्छे-अच्छे काम करेंगे।

READ MORE

सिंघम अगेन की प्रारंभिक समीक्षा 5/5 रेटिंग के साथ

Rate this post

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment