vijay goat 200 club entry difficulty:थलापाती विजय की फिल्म गोट (दा ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाईम) रिलीज के तीसरे दिन अनुमान के अनुसार अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नहीं कर पाई हालांकि रिलीज से पहले फिल्म के मेकर्स को ऐसा लग रहा था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए कीर्तिमान सेट करेगी जो कि फिलहाल काफी मुश्किल होता दिख रहा है।
जिसके कारण विजय की पिछली फिल्म लियो के ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड भी या फिल्म नहीं तोड़ पाई है।हालांकि गोट फिल्म में और भी बड़े-बड़े कलाकार थे।
जिनका जादू भी स्क्रीन पर नहीं चल सका, जैसा कि आप जानते हैं तमिल ऑडियंस में विजय का स्टारडम काफी बड़ा है और सभी दर्शक काफी वक्त से पलके बिछाए इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे।
क्यों गोट फैंस के लिए है खास- विजय थालापती के फैंस के लिए यह बहुत बड़ी फिल्म थी क्योंकि माना जा रहा है या उनकी आखिरी फिल्म है इसके बाद वह राजनीति में अपना करियर शुरू करेंगे जिसकी पुष्टि वह पहले ही अपने सोशल मीडिया एकाउंट् पर कर चुके हैं ।
जिस पर उन्होंने लिखा था कि अब वह फिल्मों से रिटायर होना चाहते हैं हालांकि वह किसी बनी बनाई पार्टी में एंट्री नहीं लेने वाले हैं इन्होंने खुद की एक निर्दलीय पार्टी बनाई है जिसमें शामिल होकर वह जल्दी इसको आगे बढ़ाएंगे।
फिल्म का खराब निर्देशन- इस फिल्म के निर्देशन की बात करें तो यह ‘वेंकट प्रभु’ ने किया है हालांकि वह इतना खराब भी नहीं है तमिल दर्शकों को फिल्म काफी पसंद आ रही है यही बात करें अगर हिंदी दर्शकों की तो उन्हें या फिल्म कुछ खास इंटरेस्टिंग नहीं लगी जिसके कारण इस फिल्म को काफी खराब रिव्यूज का सामना करना पड़ रहा है ।
जिसका जिम्मेदार फिल्म के मेकर्स को बताया जा रहा है कुछ फेमस क्रिटिक्स के रिव्यूज की माने तो फिल्म की कहानी में लॉजिक नाम का शब्द है ही नहीं और कहा यह भी जा रहा है कि ज्यादा अच्छी फिल्म बनाने के चक्कर में एक खराब फिल्म निकल कर सामने आई है।
3 मल्टीप्लेक्स कंपनीयो की नराज़की- मल्टीप्लेक्स गाइडलाइन के अनुसार थिएटर्स में फिल्म रिलीज होने के 8 हफ्ते बाद ही ओटीटी पर किसी फिल्म को रिलीज किया जा सकता है लेकिन गोट फिल्म के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।
फिल्म के मेकर्स ने अलग डील साइन की है जिसके अनुसार यह यह फिल्म ओटीटी पर जल्दी रिलीज कर दी जाएगी, मेकर्स के इस फैसले से नाराज होकर तीन बड़ी मल्टीप्लेक्स कंपनियों ने इस फिल्म के लिए स्क्रीन शेयर नहीं की जिसके कारण फिल्म की कमाई पर गहरा प्रभाव पड़ा है।
गोट फिल्म की कमाई- फिल्म की पहले दिन की कमाई की बात करें तो 44 करोड़ है हालांकि बीते दिनों आई लियो के पहले दिन के कलेक्शन की बात करें तो 64 करोड रुपए था। बात करें इस फिल्म के दूसरे दिन के कलेक्शन की तो लगभग 25% घटकर मात्र 24 करोड रुपए का हुआ है।
वहीं अगर बात करें इसके तीसरे दिन के कलेक्शन यानी सटरडे की तो फिल्म ने सिर्फ 24 करोड रुपए की कमाई की है, इसके तीन दिन के कलेक्शन का ग्रॉस प्रॉफिट लगभग 95 करोड रुपए बन रहा है। जिसे देखकर लग रहा है आने वाले दिनों में या फिल्म 200 करोड़ क्लब में भी नहीं पहुंच सकेगी और दम तोड़ देगी।
read more
बॉयफ्रंड का हुआ करियर तबाह “गिर्ल्फ्रेंड के विडिओ पर अब आते है लाखो व्यू “