Vijay Deverakonda Kingdom Netflix from AUGUST 27:शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे नानी और शाहिद कपूर की फिल्म जर्सी पसंद न आई हो। जर्सी जैसी शानदार फिल्म बनाने वाले गौतम तिन्नानुरि ने ही किंगडम का निर्माण किया है। यहां पर विजय देवरकोंडा मुख्य रूप से दिखाई देते हैं। विजय फिल्म में सूरी के किरदार में हैं जो अपने भाई को ढूंढने के लिए श्रीलंका जाता है, एक सीक्रेट मिशन पर। किंगडम अब नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रहा है, वो भी तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, और हिंदी भाषा में। आइए जानते हैं कब होगी किंगडम नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम।
किंगडम ओटीटी रिलीज डेट
विजय देवरकोंडा की किंगडम को नेटफ्लिक्स पर किंगडम ओटीटी रिलीज डेटसितंबर से रिलीज किया जाना है। विजय के फैन इस फिल्म की हिंदी डबिंग का काफी समय से इंतजार कर रहे थे। फैन का इंतजार खत्म करते हुए मेकर ने किंगडम को 27 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने का ऐलान कर दिया है। किंगडम का अनुमानित बजट 130 करोड़ था, पर जिस तरह का अनुमान किया जा रहा था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कलेक्शन करेगी, इसके विपरीत किंगडम निराशाजनक प्रदर्शन करती दिखाई दी और बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फेल रही।
𝐀𝐮𝐠𝐮𝐬𝐭 𝟐𝟕#Kingdom (Telugu + Multi) – Netflix #OTT_Trackers pic.twitter.com/w8XAunqTkN
— OTT Trackers (@OTT_Trackers) August 25, 2025
क्या खास है किंगडम सम्राज्य मे
इस फिल्म का कॉन्सेप्ट नया नहीं है। यहां एक टापू पर लोग एक ऐसे मसीहा का इंतजार कर रहे हैं जो आकर उन्हें बचाएगा। वो मसीहा है विजय देवरकोंडा। ये बिल्कुल वैसा ही है जैसा कि केजीएफ में दिखाया गया है, पर कहानी में वो दम नहीं था जिससे यह दर्शकों को शुरू से अंत तक बांधकर रख सके। विजय देवरकोंडा की हालत भी बॉलीवुड के ऋतिक रोशन जैसी है, जो काम अच्छा कर रहे हैं, एक्टिंग भी अच्छी करते हैं, पर इन्हें अच्छी स्क्रिप्ट नहीं मिल पाती।
ठीक वैसा ही कुछ ऋतिक रोशन के साथ हो रहा है, जिसका जीता-जागता उदाहरण वॉर 2 है, जो एक बड़े बजट में तैयार की गई फिल्म है, पर कंटेंट में दम न होने के कारण वह बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन न कर सकी, जैसा कि वॉर 2 से उम्मीद की जा रही थी। सत्यदेव ने विजय देवरकोंडा के बड़े भाई का किरदार निभाया है। इनकी एक्टिंग एक नंबर है। फिल्म के पॉजिटिव पॉइंट की बात करें तो एक बात मुझे फिल्म में अच्छी लगी कि यहां पर फालतू का ड्रामा नहीं दिखाया गया है और न ही बेमतलब के गाने हैं।
जो भी गाने हैं, वे सिचुएशनल ही हैं। फिल्म मेकिंग में जो सबसे खास बात है, वो है प्रेजेंटेशन। किंगडम का स्क्रीनप्ले बेहद कमजोर है। कौन-सा सीन कहां जा रहा है, क्या चल रहा है, क्यों चल रहा है, किसी को कुछ भी पता नहीं लगता। उदाहरण के लिए, हीरो का विलन को आसानी से मारना, एक जेल वाला बेमतलब का सीन। मेकर के पास एक अच्छा कॉन्सेप्ट था, पर वे इस अवसर को भुना न सके। ये टाइम खराब था या फिर इनकी किस्मत।
READ MORE
स्कूल रोमांस का जादू ‘When I Fly Towards You’ क्यों है जेन-जी का फेवरेट?