Viduthalai Part 2 Hindi Dubbed OTT Release:सूरी और विजय सेतुपति और मंजू वारियर की फिल्म विदुथलाई भाग 2 जिसे आईएमडीबी की तरफ से 10 में से 8.7 की रेटिंग मिली है यह 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघर में रिलीज की गई थी।
यह विदुथलाई भाग 1 का प्रीकुवेल है। 60 करोड़ के बजट में तैयार की गई इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पांस मिलता दिखाई दे रहा है। अगर इसकी इंडिया कमाई को देखें तो इसका तकरीबन 36.45 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 11 दिन में हो चुका है यह रिपोर्ट सैकनिल्क के आधार पर है।
PIC CREDIT INSTAGRAM
कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखी जा सकती है विदुथलाई भाग 2
भूल भुलैया 3,सिंघम अगेन,पुष्पा 2 और मार्को की तरह ही इस फिल्म का भी ओरिजिनल प्रिंट ऑनलाइन लीक कर दिया गया है विजय सेतुपति की इस फिल्म को अमेरिकन ओटीटी प्लेटफॉर्म एंथुसन पर ऑनलाइन लीक किया गया । एंथुसन भारत में पूरी तरह से बैन है।
पर यह ओटीटी प्लेटफॉर्म और देश में सुचारू रूप से काम कर रहा है। लीक प्रिंट में यह फिल्म अभी सिर्फ तमिल भाषा में ही रिलीज की गई है यहां पर हिंदी मैं इस फिल्म को लीक नहीं किया गया,क्युकी इसकी हिंदी डबिंग का काम अभी पूरा नहीं है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म
विदुथलाई भाग 2 का ओटीटी प्लेटफार्म ज़ी 5 है और यह फिल्म इसी महीने में आपको ज़ी 5 पर स्ट्रीम होती दिखाई देगी। अभी यह ज़ी 5 पर सिर्फ साउथ लैंग्वेज में ही रिलीज होगी इसे हिंदी डबिंग के साथ रिलीज नहीं किया जायेगा।
जैसा कि हमने देखा है कि इसका पिछला पार्ट भी अभी तक हिंदी डबिंग में रिलीज नहीं किया गया है जानते है कब तक होगा इसका हिंदी डबिंग रिलीज़।
विदुथलाई भाग 2 हिंदी डब्ड रिलीज
विजय सेतुपति के फैन के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी यह है की इसका पहला भाग की हिंदी डबिंग शुरू कर दी गई है और सेकंड पार्ट की भी हिंदी डबिंग शुरू कर दी जाएगी हो सकता है कि इस फिल्म का पहला भाग हमें जनवरी के महीने में ही आता दिखाई दे। हिंदी डबिंग में यह दोनों पार्ट अमेजॉन प्राइम पर स्ट्रीम , होते दिखाई देंगे इन दोनों पार्ट को जनवरी से फरवरी 2025 में हिंदी डब में अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होते देखा जा सकता है।
कैसी है यह फिल्म
इस फिल्म का पहला पार्ट ज़ी 5 के ओटीटी प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। इसे अपने पार्ट वन का प्रीकुवाल भी कहा जा सकता है। फिल्म के मेंन लीड में हमें विजय सेतुपति दिखाई देते हैं इसके पार्ट 2 में पुराने कैरेक्टर के साथ कुछ नए कैरेक्टर भी दिखाई देंगे। कहानी को जिस तरह से डिटेल में समझाया गया है वह इसे और भी आकर्षित बनाता है। विजय सेतुपति और मंजू वारियर दोनों ही अपने किरदार पर एकदम फिट बैठे है।
इसके स्क्रीन प्ले के स्ट्रांग होने की वजह से फिल्म का फर्स्ट भाग आपको कहानी से जोड़ कर रखता है यह कहीं पर भी बोर नहीं करता । इंटरवल के बाद की फिल्म आपको थोड़ी बोर लग सकती है क्योंकि यहां पर कहानी को थोड़ा ज्यादा खींचा गया है। फ्लैशबैक के सीन्स जितने लम्बे दिखाये गए है उनकी जरूरत नहीं थी। पूरी फिल्म को रियलिस्टिक फील देने के लिए रियल लोकेशन पर ही शूट किया गया है जिसमें निर्देशक पूरी तरह से कामयाब भी रहते है।
प्रोडक्शन वैलु ,सिनेमैटोग्राफी,बीजीएम,कलर ग्रेडिंग शानदार है फिल्म के सभी एक्टरों की अच्छी परफॉर्मेंस दिखाई देती है इसे अपना टाइम दिया जा सकता हैं जब यह फिल्म हिंदी में अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हो।
READ MORE
सलमान को दी अंबानी ने पार्टी एक झटके में किये इतने करोड़ो खर्च
The Pickle FACTORY Review:देहरादून के खूबसूरत नजारों के साथ,फ्री में देखे यह खूबसूरत वेबसिरिज