Vicky Kaushal signed Shahrukh Khan film Dunky without reading the script:शाहरुख खान की डंकी फिल्म साल 2023 के अंत में रिलीज़ की गई थी साउथ एक्शन फिल्म सालार के साथ और सालार फिल्म के आगे डंकी ने अपना बॉक्स ऑफिस पर अपना डंका बजा दिया था sacnilk के अनुसार 454 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। इस फिल्म में इलीगल तरीके से विदेश में जाने वाले डंकी वीजे की कहानी बताई गयी है फिल्म में शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू भी दिखाई दी थी।
किस तरह विक्की कौशल ने बिना स्क्रिप्ट पढे ही डंकी फिल्म के लिए हामी भर दी थी
विक्की कौशल के पिता शाम कौशल जो की बॉलीवुड में एक एक्शन डायरेक्टर के रूप में काम करते है शाम कौशल ने राज कुमार हिरानी की सभी फिल्मो में एक्शन डायरेक्टर के रूप में काम किया है अमूमन एक बात देखी गयी है के राजकुमार हिरानी की फिल्मो में बहुत ज़ादा हमें एक्शन देखने को नहीं मिलते है पर डंकी फिल्म में एक सीन था जहा पर एक इंसान को आग लगते हुए दिखाना था।
विक्की कौशल के पिता शाम कौशल ने जब ये बात राजू हिरानी जी से पूछी के हमें फिल्म में किसको जलाना है तब राजू हिरानी ने कहा के विक्की कौशल जैसे किसी एक्टर का विचार दिमाग में घूम रहा है शाम कौशल जब घर आये तो विक्की कौशल को अपनी मीटिंग के बारे में बताया विक्की कौशल दूसरे दिन ही राजकुमार हिरानी के ऑफिस में पहुंच गए और कहा सर अगर आप मेरे जैसे किसी और को ढूंढ रहे है तो मुझे ही क्यों नहीं ले लेते तब राजकुमार हिरानी ने कहा स्क्रिप्ट पढ़ लो ये रोल बहुत बड़ा नहीं होने वाला है विक्की ने बिना स्क्रिप्ट पढे ही डंकी फिल्म को साइन कर लिया वो भी सिर्फ इस लिए के इस फिल्म को राजकुमार हिरानी बना रहे है और फिल्म में मेन लीड में शाहरुख खान होने वाले है।
विक्की कौशल की आने वाली फिल्म
विक्की कौशल की अभी हालिया आयी फिल्मो ने बॉक्स ऑफिस पर कोई ज्यादा कमाल नहीं किया है धर्मा प्रोडक्शन की बैड न्यूज़ विक्की कौशल की आने वाली फिल्म है।बैड न्यूज़ गुड न्यूज़ सीरीज का ही अगला हिस्सा होने वाला है गुड न्यूज़ में हमें विक्की कौशल के साथ तृप्ति डिमरी और एमी विर्क नज़र आने वाले है इस फिल्म को 19 जुलाई 2024 में रिलीज़ होना है ये फिल्म पूरी तरह से एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होने वाली है जो हमें गुड न्यूज़ की तरह ही हंसा हंसा के लोटपोट करने वाली है।खबरों की माने तो इस फिल्म की स्टोरी एक सच्ची घटना से ली गयी है।
विक्की कौशल एक इंजिनियर है
विक्की कौशल ने एक इंटरव्यू में बताया था के जब वो इंजीनियरिंग कर रहे थे तब से ही उन्होंने डिसाइड कर लिया था के उन्हें एक्टिंग ही करनी है
पर उन्होंने इंजीनियरिंग नहीं छोड़ी थी वो इस लिए के उनको पता था के इंजीनियरिंग में की गयी मेहनत उनको एक्टिंग में काम जरूर आएगी और वैसा ही कुछ हुआ। विक्की कौशल का कहना है कि वहां मेरे द्वारा की गयी मेहनत यहाँ काम आयी क्युकी मुझे मेहनत करने की आदत पड़ गई थी और मैंने उसी मेहनत से फिल्म इंडस्ट्री में काम किया और यहाँ पर एक अपना नया मुकाम तैयार किया विक्की ने ये बताया के डर ही मेरा मोटिवेशन है जब मै डरता हूँ तब खुद को मोटिवेट करता हूँ खुद से बात करता हूँ के नहीं डरना नहीं है सब हो जायेगा।