विक्की कौशल की फिल्म छावा अपना वीकेंड कंप्लीट कर चुकी है जो अनुमान लगाया जा रहा था ठीक उसी तरह से छावा फिल्म ने अपने 3 दिन के अंदर 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
छावा तीन दिन की कलेक्शन रिपोर्ट
छावा ने रिलीज़ के पहले दिन पर 31 करोड रुपए का कलेक्शन किया वहीं इसने अपने दूसरे दिन पर 37 करोड रुपए का कलेक्शन किया था संडे तक आते-आते कलेक्शन में काफी चढ़ाव देखने को मिला और रिलीज के तीसरे दिन इस फिल्म मैं बॉक्स ऑफिस पर 48.5 करोड़ का कलेक्शन किया वहीं अगर छावा के चौथे दिन की बात करें तो इस समय चौथे दिन पर 24 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
लोगों को इस बात की तो उम्मीद थी की विक्की कौशल की छावा फिल्म 100 करोड़ के ऊपर कलेक्शन कर के दिखाएगी पर यह नहीं पता था कि यह फिल्म अपने 3 दिन पर ही 100 करोड़ का कलेक्शन वसूल लेगी।
छावा का ओवरसीज कलेक्शन
ओवरसीज की बात की जाए तो छावा ने 3 अपने दिन के अंदर ओवरसीज़ 25 करोड़ का कलेक्शन किया है मुंबई पुणे जयपुर हैदराबाद में यह फिल्म काफी पसंद की जा रही है निर्देशक लक्ष्मण उतेकर को भी इस बात का अंदाजा नहीं होगा की छावा इतनी बड़ी हिट फिल्म साबित होने वाली है विक्की कौशल की पहले भी दो फिल्में हंड्रेड क्लब में शामिल हो चुकी है जिनमें से एक राजी और दूसरी द सर्जिकल स्ट्राइक थी।
जिस तरह से छावा ने अपनी स्पीड पकड़ रखी है उसे देखकर तो ऐसा लगता है कि यह बॉक्स ऑफिस पर ढाई सौ करोड़ का कलेक्शन करेगी।
READ MORE
Thukra Ke Mera Pyaar Season 2 कन्फर्म रिलीज़ डेट
एक ऐसी सीरीज जिसकी हीरोइन को मिला “चुड़ैल” का टैग, फिर भी हासिल की 9.2 रेटिंग







