एक ट्रेलर रिलीज़ किया गया है वेट्टैयन नाम से, जिसके स्टार हैं रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, फहद फासिल, राणा दग्गुबाती जैसे बहुत से एक्टर। यह एक तमिल फिल्म है पर हमें तमिल के साथ वेट्टैयन हिंदी में भी देखने को मिलेगी। हम सभी रजनीकांत, अमिताभ, फहद जैसे सितारों को पसंद करते हैं। वेट्टैयन के ट्रेलर को देखकर इसकी स्टोरी थोड़ी देखी-देखी सी लग रही है।
इस तरह की बहुत सी फिल्में पहले भी बनाई जा चुकी हैं जिनमें पुलिस, करप्ट सिस्टम, लॉ एंड ऑर्डर, सरकारी लोग शामिल होते हैं। सरकार का कोई बड़ा आदमी, ऑफिसर या नेता, दबंग होता है जो गरीबों और समाज के दबे-कुचले लोगों पर अत्याचार करता है। इसी बीच एंट्री होती है उसकी जिसे हम हीरो बोलते हैं। ये हीरो सिस्टम को पलट कर रख देता है।
जेलर, सिंघम, सिम्बा इन सभी फिल्मों का एक जैसा कॉन्सेप्ट है पर स्टोरी लाइन अलग। कुछ इसी तरह से वेट्टैयन की स्टोरी लाइन भी दिखाई पड़ रही है।
ट्रेलर में सुपर स्टार रजनीकांत अपने वही पुराने स्वैग में दिखाई दे रहे हैं, पर पता नहीं क्यों इस ट्रेलर को देखकर गूंसबंप्स नहीं आते। हम यही आशा करते हैं कि ये फिल्म जेलर और विक्रम की तरह ही थ्रिलर फिल्म हो। 33 सालों के बाद अमिताभ और रजनीकांत एक साथ सिनेमा घरों में नज़र आने वाले हैं।
इस फिल्म के डायरेक्टर हैं जय भीम बनाने वाले “टी.जे. ज्ञानवेल” जिन्होंने बहुत ज़्यादा फिल्में नहीं बनाई हैं। वेट्टैयन इनकी तीसरी फिल्म है।
पर इन्होंने जय भीम जैसी अच्छी सोशल ड्रामा फिल्म बनाई है, तब वेट्टैयन से हम उम्मीद लगा सकते हैं। फिल्म में अनिरुद्ध का म्यूज़िक और बीजीएम है जो कि जेलर फिल्म में भी था और जेलर फिल्म अपनी स्टोरी के साथ-साथ म्यूज़िक की वजह से भी हिट रही थी।
वेट्टैयन की कहानी में रजनीकांत को एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के रूप में पेश किया गया है, जो हफ्ते का काम सिर्फ तीन दिनों में निपटाने का काम कर रहे हैं। पर रजनीकांत किसे मारने की बात कर रहे हैं, उसे ट्रेलर में रिवील नहीं किया गया है। इसके एक्शन कोरियोग्राफर कल्कि, सालार, दसारा, लियो जैसी फिल्मों में एक्शन देने वाले “अनबरीव” हैं, तो एक्शन अच्छा ही देखने को मिलेगा।
फिल्म का बजट बहुत ज़्यादा न होकर बस 160 करोड़ का है, जिसको देखकर लगता है कि वेट्टैयन अपने बजट को आसानी से पूरा कर लेगी। फिल्म की रिलीज़ डेट है 10 अक्टूबर, जिसे हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ भाषा में रिलीज़ किया जाएगा।
READ MORE


