Vettaiyan 2024 Film Review Rating:रजनी कांत,अमिताभ बच्चन,फहद फ़ाज़िल जैसे उम्दा कलाकारों से सजी एक फिल्म वेट्टैयन को दस अक्टूबर से सिनेमा घरो में रिलीज़ कर दिया गया है।हिंदी में इसे बहुत कम शो मिले है तो शायद आपके शहर या कस्बे में ये फिल्म आपको अभी देखने को न मिले। इस उम्र में रजनी कांत का स्टाइल और स्वैग को देख कर हैरानी होती है।
वेट्टैयन का ट्रेलर कुछ ख़ास नहीं था ट्रेलर को देख कर फिल्म से बहुत उम्मीद तो नहीं थी,पर लिफाफा देख कर ख़त में क्या लिखा है इसका अंदाज़ा लगाना आसान नहीं है। सुपर स्टार रजनी कांत,अनिरुद्ध का बैकग्राउंड म्यूज़िक, क्राइम एक्शन थ्रीलर, जय भीम के डायरेक्टर, 33 साल के बाद अमिताभ बच्चन और रजनी कांत का साथ, आवेशम के बाद फहद फ़ाज़िल का शानदार प्रदर्शन आइये जानते हैं 160 करोड़ में बनी , कैसी है वेट्टैयन फिल्म।
स्टोरी
कहानी एक पुलिस ऑफिसर की दिखायी है,जो एक अन्कॉउंटर स्पेशलिस्ट होता है।एक स्कूल की टीचर का रेप कर के “निर्मम हत्या कर दी जाती है रजनीकांत की ज़िंदगी में एक केस ऐसा आता है जिसमे इनके द्वारा किये गए इनकाउंटर से थोड़ी गड़बड़ी हो जाती है। जिससे न्याय और अन्याय की कहानी देखने को मिलती है। कौन दोषी है और कौन निर्दोष इन दोनों के बीच के अंतर को समझाने अमिताभ बच्चन आते है।
अमिताभ बच्चन फिल्म में “जज” के कैमियो रोल में दिखाई देते है।इंटरवल तक आपको लगता है के फिल्म खत्म हो गयी पर इंटरवल के बाद फिल्म का “ओरिजनल कॉन्सेप्ट” एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलता है,जो फिल्म में एक नया जोश भर देता है। फिल्म हमें एक बेहद संवेदन शील मुद्दा दिखाती है।
वेट्टैयन मास मसाला फिल्म होकर भी वैसी नही लगती इसमें हमें डिटेल में इन्वेस्टीगेशन,सीसीटीवी,फिंगर प्रिंट की जाँच, ये सब कुछ दिखाया गया है। हमें हमेशा इस बात की शिकायत रहती है,के सुपर स्टार रजनी कांत को फिल्मो में कुछ जादा ही ओवर दिखाया जाता है।पर इस फिल्म में ऐसा बिलकुल भी नहीं है। फिल्म कही से भी अपने टॉपिक से भटकती नहीं है कही पर भी बेमतलब के कोमेडी सीन या गाने देखने को नहीं मिलता।
एक लाइन में अगर फिल्म का रिव्यु किया जाये तो “सुपर स्टार रजनी कांत की फिल्म न होकर एक्टर रजनीकांत की फिल्म है जो जय भीम बनाने वाले डायरेक्टर “टीजे गनानावेल”की फिल्म में काम कर रहे है।फिल्म के शुरवाती 20 मिनट में ही आ रजनीकांत के फैन हो जायेगे एक नवम्बर का इंतज़ार किये बिना अब सिंघम जैसा पावर फुल कंटेंट देखने को मिलेगा वेट्टैयन में।
pic credit instagram
क्यों देखनी चाहिये वेट्टैयन
एक्शन मार धाड़ कैमियो को छोड़ो वेट्टैयन एक सस्पेंस थ्रीलर फिल्म है जिसके ट्विस्ट और टर्न हमारा दिमाग घुमाने की छमता रखते है। फिल्म खत्म होते-होते चौंकाने का काम करदेती है। हमारे सामने रोज़ होने वाली सामान्य चीज़ो को उजागर किया गया वो भी इस तरह से के आप इसे देख कर सिनेमा घरो में हिल जाओगे फिल्म की कहानी साधारण है, पर दिखाने के तरीके साधारण नहीं है। विलन को लेकर दिखाया जाने वाला भ्रम जो पूरा पैसा वसूल है।फहद फ़ाज़िल को देख कर पता लगेगा के एक्टिंग किसे कहा जाता है।
निगेटिव पॉइंट
अगर आप ने थोड़ी बहुत भी साउथ की क्राइम थ्रीलर फिल्म देखि होगी तब आपको पहले से ही पता लग जायेगा के आगे क्या दिखाया जाने वाला है। बस इसी वजह से दो घंटे तैतालिस मिनट की ये फिल्म हमें थोड़ी लम्बी लगती है। क्लाइमेक्स को देख कर ऐसा लगता है के ज़बरदस्ती सीन को खीचा जा रहा है बहुत सारे शोशल मुद्दों को एक साथ दिखा कर फिल्म थोड़ी खिचड़ी से फील होने लगती है। गाली गलौज फिल्म में नहीं है पर कुछ सीन बहुत संवेदनशील है तो बच्चो को फिल्म से दूर ही रखना।
हमारी तरफ से वेट्टैयन को दिये जाते है पांच में से तीन स्टार
ये भी पढिये
Who Is Succha Singh Soorma : कैसे बना सुच्चा सिंह, सुच्चा सिंह से सूरमा?? यहां जानिए सब कुछ
Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Breakdown ओवर एक्टिंग की दुकान जल्दी का काम शैतान का
Sabari Movie Review In Hindi : एक माँ, जिसकी बेटी के है दो बाप,क्यों और कैसे देखिये इस फिल्म में
अलग-अलग कहानियों का एक संगम,क्या यह वेब सिरीज़ आपका दिल जीत पाएगी?