Venom the last dance review in hindi:की तरफ से आज २५ अक्टूबर को एक नई फिल्म रिलीज़ की गई है जिसका नाम ‘वेनम द लास्ट डांस’ है।
जिसके जॉनर की बात करें तो यह साइंस फिक्शन और एक्शन की कैटेगरी में आता है।फिल्म की लेंथ तक़रीबन 1 घंटा 50 मिनट की है।
बात करें इसके डायरेक्शन की तो यह ‘केली मार्सल‘ ने किया है जिन्होंने इससे पहले साल 2015 में आई फ़िल्म ’50 शेड्स ऑफ ग्रे’ का भी निर्देशन किया था। “वेनम फिल्म की कहानी ‘स्पाइडर मैन नो वे होम’ के ऐंड क्रेडिट सीन के बाद से शुरू किया गया है”।
कहानी– फ़िल्म सैन फ्रांसिस्को शहर से शुरू होती है मूवी में इस बार भी ‘ऐडी’ (टॉम हार्डी) मेन किरदार में ही नज़र आते हैं जो अभी भी पुलिस से बचते बचाते भाग रहे हैं और न्यू यॉर्क जाने की कोशिश कर रहे है।
जिन्हें आपने इससे पहले वेनम सिरीज के पहले पार्ट में देखा ही होगा।जिनके अंदर ‘कोडेक्स’ रहता है अगर आप इसकी कहानी से वाक़िफ नहीं हैं तो मैं आपका रीकैप करवाता हूँ”;- कोडेक्स जोकि दूसरी दुनिया से धरती पर आया एक एलियन है जो किसी भी शरीर के भीतर जा सकता है ।
जिस कारण से यह एडी के शरीर में रहता है, जिसे वेनम फिल्म के पिछले पार्ट में दिखाया जा चुका है। आगे की कहानी वही से शुरू की गई है।
जिसमें एडी और कोडेक्स अपनी लाईफ अच्छे से एंजॉय कर रहे हैं तभी ‘नल’ (हेक्टेयर किन्नू) जोकि इस फिल्म का विलेन है और यह कोडेक्स की दुनिया से आज़ाद होकर धरती पर आना चाहता है ।
क्योंकि वह पृथ्वी पर कब्ज़ा करना चाहता है। जिसके लिए उसे कोडेक्स की शक्तियों की ज़रूरत है,तभी वह अपने लोगों को धरती पर भेजता है जिससे कोडेक्स को अपनी दुनिया में वापस ले जा सके।
इसी कांसेप्ट पर फिल्म की पूरी कहानी को बुना गया है।जिसमे और भी बहुत से किरदार बीच बीच में देखने को मिलते रहते हैं।
जैसा कि आप जानते है कि यह फ़िल्म वेनम फ्रैंचाइजी की आखिरी मूवी है,जिस कारण से दुनिया भर में यह काफी चर्चित भी है।
टेक्निकल एस्पेक्ट– वेनम फ्रेंचाइजी की यह फ़िल्म भी एक्शन से पूरी तरह लबरेज़ है,जोकि स्क्रीन पर तहलका मचाने के लिए काफी है।
बात करें मूवी की सिनेमेटोग्राफी की तो वह भी काफी बढ़िया है जिसमे चाहे बात हो कैमरा एंगल्स की या फिर कलर ग्रेडिंग की,फिल्म इन सभी मामलों में आप को बिल्कुल भी निराश नहीं करती।
फ़िल्म का बैकग्राउंड म्यूज़िक काफी उच्च क्वालिटी का है,जिससे इसके सभी सीन्स में मानो जान आ जाती है।
खामियां– इस फ्रैंचाइजी के लिए हमेशा से सबसे कमज़ोर कड़ी इसका स्क्रीन प्ले रहा है जोकि इस बार भी नज़र आता है। जिसमे इसकी पटकथा काफी अंडर रेटेड है।
बात करें इसके दूसरी बड़ी कमी की तो यह फिल्म का रन टाइम है जोकि काफी ज्यादा है इसकी स्टोरी के हिसाब से इसे कम किया जाना था।
फ़िल्म की तीसरी बड़ी कमी मेकर्स द्वारा जल्दबाजी और हड़बड़ी में इसे रिलीज़ करना है,क्योंकि यह लास्ट फिल्म थी जिस कारण से इस पर सभी को पूरा एफर्ट देना चाहिए था लेकिन मेकर्स ने ऐसा बिल्कुल भी नहीं किया।
इस फिल्म को अपना हंड्रेड परसेंट नहीं दिया।जोकि फिल्म देखकर साफ नज़र आता है,क्योंकि यह एक जल्दबाजी में थोपी गई फ़िल्म मालूम पड़ती है।
फाइनल वर्डिक्ट- फ़िल्म का अंतिम सीन काफी इमोशनल है क्योंकि इसमें फेमस इंग्लिश सॉन्ग ‘मैरून 5-मेमोरीज़’ डाला गया है,
जिसमे बैकग्राउंड में एडी और कोडेक्स की सभी पिछली फिल्मों से जुड़ी यादों और कभी न भूलने वाले पलों को दिखाया जाता है।
जिससे सभी दर्शक काफी इमोशनल फील करेंगे,अगर आप सच्चे वेनम फैन हैं तो शायद आपकी आंखें भी नम हो सकती है।
बात करें मूवी की एडिटिंग की तो यह फ़िल्म इससे ज्यादा बेहतर एंडिंग डिजर्व करती थी जोकि इसकी कहानी की कमियों को देख कर फील भी होता है।
जिसे इस फिल्म के मेकर्स की गलती कहा जाए या फिर इसकी कहानी लिखने वाले की। बात करें इस मूवी के मेन किरदार टॉम हार्डी की तो इन्होंने बेहतरीन अभिनय किया है जिन्हे हम वेनम फ़िल्म से हमेशा याद रखेंगे,
इन्होंने अपने किरदार से वेनम के कैरेक्टर में जान डालने का काम किया है। जिसमे इनकी जितनी भी सराहना की जाए उतनी कम है।
हमारी तरफ से इस फ़िल्म को दिए जाते है 5/2.5⭐.
Nightwatch:पागलखाने में फसी लड़की,क्या यह फिल्म आपको डराने में कामयाब होती है?