Anil Kapoor not in Suriya movie: आजकल फिल्म इंडस्ट्री में इतनी अफवाहें उड़ती रहती हैं कि सच में दिमाग घूम जाता है। एक यंग डायरेक्टर वेंकी अत्री ने अभी हाल ही में क्लियर कर दिया है कि उनकी अपकमिंग तेलुगू मूवी जिसमें तमिल सुपरस्टार सूर्या लीड रोल में हैं, बॉलीवुड के बड़े स्टार अनिल कपूर का कोई रोल नहीं है। लोगों में यह बज़ चल रहा था कि अनिल एक इंपॉर्टेंट कैरेक्टर प्ले करेंगे, लेकिन वेंकी ने बिल्कुल इसे मना कर दिया है। यह फिल्म एक बड़ी बजट वाली है और अब यह रुमर्स को फुल स्टॉप लग गया।
डायरेक्टर का खुद का बयान
वेंकी ने मीडिया से बात करते हुए कहा “हमने अनिल कपूर को अप्रोच भी नहीं किया है। मैं उनसे मिला भी नहीं, न ही फोन पे बात हुई। पता नहीं यह अफवाहें कहाँ से शुरू हुई, लेकिन यह बिल्कुल झूठी हैं” उन्होंने यह भी ऐड किया कि वह सूर्या के साथ काम करने को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा “ऐसे टैलेंटेड एक्टर के साथ प्रोजेक्ट करना ड्रीम कम ट्रू है।
पहले की सक्सेसफुल कोलैबोरेशंस
वेंकी को पहले से ही साउथ में अच्छा नाम है उन्होंने धनुष के साथ ‘सर’ बनाई थी, जो सुपरहिट रही। फिर दुलकर सलमान के साथ ‘लकी भास्कर’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई अब सूर्या के साथ यह नया वेंचर उनकी लिस्ट में एक और जेम ऐड करेगा।
बॉलीवुड स्टार्स का टॉलीवुड ट्रेंड
आजकल टॉलीवुड में बॉलीवुड के एक्टर्स का आना कॉमन हो गया है। जैसे अमिताभ बच्चन ने ‘कल्कि 2898 एडी’ में रोल किया, संजय दत्त ‘डबल आईस्मार्ट’ में, सैफ अली खान ‘देवरा’ में, बॉबी देओल ‘हरि हर वीरा मल्लू’ में, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ‘सैंधव’ में, और अक्षय कुमार ने ‘कन्नप्पा’ में कैमियो दिया। इसी ट्रेंड की वजह से अनिल कपूर के बारे में भी स्पेकुलेशन बढ़ गई थी।
अब रुमर्स को बाय-बाय
डायरेक्टर के क्लैरिफिकेशन के बाद अब यह बातें बंद हो जानी चाहिए। वेंकी की टीम अब फिल्म पे फुल फोकस में है और फैंस को सूर्या की एक्टिंग का इंतज़ार है। यह प्रोजेक्ट साउथ सिनेमा को और मजबूत बनाएगा।
READ MORE
War 2 ott release date: ऋतिक और NTR की धांसू स्पाई थ्रिलर ने मचाया तहलका, ओटीटी रिलीज़ का इंतज़ार
Our Golden Days Next Episode Release: जानने के लिए कहानी क्या लेगी नया मोड़, देखिए अगला एपिसोड