साल 2022 में रिलीज हुई तमिल लैंग्वेज में बनी फिल्म जिसका नाम Vendhu Thanindhathu Kaadu है, अगर इस तमिल टाइटल का हिंदी में मीनिंग देखा जाए तो होता है “आग है दिल में”। यह फिल्म अब से 3 साल पहले रिलीज हुई थी जिसका टोटल रनिंग टाइम 2 घंटा 57 मिनट का है। एक्शन, क्राइम और थ्रिलर के जोनर में यह एक बेस्ट फिल्म थी जिसे दर्शकों ने बहुत ज्यादा पसंद किया था। अगर इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग देखी जाए तो 8.4K दर्शकों के द्वारा 7.3 स्टार की रेटिंग इस फिल्म को मिली है।
फिल्म के निर्देशक हैं गौतम वासुदेव मेनन और कहानी लिखी है जय मोहन ने, जिसमें मुख्य कलाकारों के तौर पर सिलंबरासन टीआर, सिद्धि इदनानी राधिका और अप्पु कुट्टि जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म की कहानी एक्शन से भरपूर होने के बावजूद बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग है। आईए जानते हैं क्यों इस फिल्म की हिंदी डब का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से था और क्या यह फिल्म आपका कीमती समय डिजर्व करती है।
वैसे तो यह फिल्म हिंदी डब में अमेजॉन प्राइम वीडियो और एमएक्स प्लेयर पर अवेलेबल है, लेकिन अगर आप फ्री में देखना चाहते हैं तो आपको थोड़ा सा इंतजार और करना होगा क्योंकि यूट्यूब के चैनल पर इस फिल्म को हिंदी डब में रिलीज तो कर दिया गया है लेकिन इंडियन ऑडियंस के लिए अभी अवेलेबल नहीं है।
Vendhu Thanindhathu Kaadu स्टोरी:
फिल्म की कहानी मुथू नाम के मेन कैरेक्टर के साथ आगे बढ़ती है, जो अपनी मां और बहन के साथ एक छोटे से गांव में रह रहा होता है। उनकी फाइनेंशियल कंडीशन बहुत ज्यादा खराब हो जाती है और इसी वजह से मुथू की मां फैसला करती है कि उसे मुंबई जाकर पैसा कमाना चाहिए। मुथू भी अपनी मां के फैसले से सहमत होकर मुंबई एक होटल में काम करने के लिए चला जाता है। लेकिन मुंबई में जाने के बाद किस तरह मुथू अंडरवर्ल्ड से जुड़ जाता है और फिर उसकी जिंदगी किस तरह से नया मोड़ लेती है, यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?
एक्शन, क्राइम, गैंगस्टर और थ्रिलर से भरपूर साउथ इंडियन लैंग्वेज में बनी यह फिल्म आपको केजीएफ की याद दिला देगी, लेकिन सिर्फ उन्हीं सीन्स की जिनमें बहुत ज्यादा एक्शन वगैरह नहीं दिखाया गया है। फिल्म की कहानी को इतनी रियलिटी के साथ दिखाया गया है कि आप पूरी तरह से कनेक्ट हो जाएंगे मुथू के साथ। जो कुछ भी हो रहा है, आपको खुद के साथ होता हुआ फील होगा अगर आप एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं। एक्शन, क्राइम, थ्रिलर के जोन में प्रोडक्शन क्वालिटी के अकॉर्डिंग अगर देखा जाए तो यह एक बेस्ट फिल्म है, जिसमें आपको एक से बढ़कर एक लिमिटेड लेकिन बेस्ट एक्शन सीन देखने को मिलेंगे। एस्पेशली फर्स्ट हाफ में कहानी आपको काफी कुछ प्रेजेंट करती है, जो आपको पूरी तरह से इंगेज कर लेगा। फिल्म में एआर रहमान का बैकग्राउंड म्यूजिक सुनने को मिलेगा, जो इस फिल्म का एक और प्लस पॉइंट है।
फिल्म के माइनस और प्लस पॉइंट:
अगर आपने पहले भी कई एक्शन, क्राइम, थ्रिलर और गैंगस्टर फिल्में देख रखी हैं, तब भी यह फिल्म आपको एक नया एक्सपीरियंस देने में कामयाब रहती है। फिल्म का रनिंग टाइम आपको थोड़ा सा फील हो सकता है, जो 3 घंटे के आसपास है, लेकिन उसके बाद भी अगर आपको इस तरह की फिल्में देखना पसंद है, जिसमें कहानी को स्टार्टिंग से ही बिल्डअप होते हुए दिखाया जाए और ऐसा बिल्डअप जो आपको पूरी तरह से हुक कर ले, तो यह फिल्म आपके लिए है।
निष्कर्ष:
सिलंबरासन टीआर के बड़े फैन हैं और उनके एक और बेस्ट वर्क का एक्सपीरियंस करना चाहते हैं, तो इस फिल्म को आप एक बार जरूर ट्राई करें। इमोशनल टच के साथ जिस तरह से मुथू वीरन अपने परिवार के लिए घर से बाहर निकलता है और फिर एक गैंगस्टर का रूप ले लेता है, यह पूरी कहानी आपको बहुत ही इंटरेस्टिंग वे में इस फिल्म में दिखाई गई है, जिसमें सभी एक्टर्स का अच्छा काम और मेकर्स की मेहनत देखने को मिलती है।फिल्मीड्रिप की तरफ से इस फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है, जो एक्शन लवर्स के लिए वन टाइम मस्ट वॉच की कैटेगरी में आती है।
READ MORE
जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की जोड़ी ने मचाया धमाल, ट्रेलर में क्या है खास
Love in Vietnam 2025: OTT Rights, स्टोरी, कास्ट और पॉजिटिव पॉइंट्स की डिटेल
The Ritual 2025 Movie Review क्या एमा शैतानी आत्मा से बच पाती है या नहीं ?