Vedaa film review in hindi:15 अगस्त को फ़िल्म स्त्री 2 और खेल-खेल में के अलावा जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा भी रिलीज हुई है। जो कि हमारे भारत के कास्ट सिस्टम पर आधारित है। जिसमें जात-पात ऊंच नीच के बारे में दिखाया गया की किस तरह से कोई छोटी जात की लड़की यानी वेदा को ऊंची जात के लोग आगे बढ़ने नहीं देना चाहते हैं। फिल्म का एक्शन काफी अच्छा है
और फिल्म की डायलॉग राइटिंग की बात करें तो यह भी टॉप क्वालिटी का है, फिल्म के किरदार वेदा के रूप में शर्वरी नजर आती हैं। फिल्म मैं तमन्ना भाटिया का रोल भी अपनी छाप छोड़ जाने में कामयाब रहता है।
कलाकार-जॉन अब्राहम, शरवरी, तमन्ना भाटिया, क्षितिज चौहान,अभिषेक बैनर्जी।
कहानी– फिल्म की कहानी वेदा पर आधारित है जो की जात पात के भेद भाव में दबी और कुचली एक लड़की है। जिसपर ये फिल्म चलती है।जॉन अब्राहम की बात करें तो ये एक आर्मी ऑफिसर के रूप में नज़र आते है जिनका कोर्ट मार्शल हो चुका है मतलब अब वो आर्मी में नही है।जो की वेदा को इंसाफ दिलाने में हेल्प करते हैं क्यों की गांव का प्रधान नही चाहता की नीची जात का कोई भी आदमी ऊपर उठे।
बात करें शरवरी की एक्टिंग की तो वो काफी इफेक्टिव है जिसे देख कर आप इस कैरेक्टर से जुड़ जाते हो साथ ही साथ जॉन अब्राहम ने भी गजब एक्टिंग की है इनके बोले हर एक डायलॉग को सुनकर लगता है जैसे ये रोल जॉन के लिए ही लिखा गया हो।फिल्म में धांसू एक्शन की बात करें या फिर जॉन अब्राहम की आंखों में दिखने वाले गुस्से की दोनो ही दमदार है हालाकि फिल्म में जॉन के ज्यादा डायलग नही है पर जितने भी है इनके रोल की हिसाब से इनफ है ।
फिल्म में एक्शन सीक्वेंस के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ता है कहानी बिल्ड होने में थोड़ा समय लेती है। बैग्राउंड म्यूजिक पर भी अच्छा काम किया गया है जो फिल्म के सीन के हिसाब से बदलता रहता है।
फिल्म की खामियां- कहानी में कुछ ज्यादा नया पन नहीं दिखाई देता है इस सब्जेक्ट पर पहले भी बहुत सारी फिल्में बनाईं जा चुकी हैं।एक्शन सीक्वेंस को बिल्ड होने में थोड़ा टाइम लगना भी इसकी बड़ी कमी है। फिल्म की एडिटिंग को और ज्यादा किया जा सकता था जिससे की फिल्म छोटी और ज्यादा इफेक्टिव हो जाती।
क्यों देखें फिल्म- फिल्मी पर्दे पर काफी वक्त के बाद जॉन अब्राहम नजर आए हैं जिनके एक्शन के सभी दीवाने है जॉन अब्राहम के लिए यह फिल्म देखी जा सकती है।फिल्म के लिए हर एक डायलॉग चुन कर लिखा गया है जिसे सुनकर आपको क्वालिटी नजर आती है। अगर आप फोर्स और रॉकी हैंडसम जैसी फिल्मों के हैं दीवाने तो यह फिल्म आपको निराश नहीं करेगी। साथ ही साथ अगर आप आयुष्मान खुराना की सीरियस टॉपिक पर बनी फिल्म आर्टिकल 15 जैसी स्टोरी पसंद करते हैं तब भी यह फिल्म आपको जरुर देखनी चाहिए।
विनेश फोगाट के चर्चा में आने के बाद अब फैंस देखना चाहते हैं दंगल 2,क्या आमिर खान बनायेगे दंगल 2?