अगर आप गुजराती फिल्मों के फैन हैं तब आपको 2023 की सुपरहिट फिल्म ‘वश’ ज़रूर याद होगी, जिसकी हिंदी रीमेक ‘शैतान’ ने बॉलीवुड में धूम मचा दी थी। अब इसका सीक्वल ‘वश लेवल 2‘ रिलीज हो चुका है और ये दर्शकों के बीच काफी चर्चा में है। फिल्म का निर्देशन कृष्णदेव याग्निक ने किया है और उन्होंने इस बार कहानी को और भी ज़्यादा बड़े स्केल पर ले जाने की कोशिश की है, लेकिन क्या ये पहले पार्ट की तरह दिल दहला पाया? आइए जानते हैं।
कहानी: 12 साल बाद फिर शुरू होता है डर का सिलसिला
फिल्म की स्टोरी पहले पार्ट से 12 साल आगे की है दिखाई गयी है। यहां एक स्कूल में 17-18 साल की लड़कियां हिप्नोटिज्म का शिकार हो जाती हैं, जो उन्हें जॉम्बी जैसे बना देता है, वे छत से कूदती हैं और सड़क पर हमला करती हैं, ये सीन वाकई शानदार और काफी डरावने हैं जैसे मानो हम कोई हॉलीवुड ज़ोम्बी फिल्म देख रहे हों।
THE CULT FRANCHISE RETURNS… #VashVivashLevel2 PROMISES DARKER TWISTS, BIGGER SCARES & A PAN-INDIA CANVAS. FROM A NATIONAL AWARD-WINNING FIRST CHAPTER TO A MAINSTREAM BLOCKBUSTER IN THE MAKING. 27 AUG RELEASE.
— Komal Nahta (@KomalNahta) August 22, 2025
Stars @jankibodiwala @hitukanodia @monal_gajjar @hitenkumaar… pic.twitter.com/R1twBln1p6
इसके मुख्य किरदार अतहरव (हितु कनोडिया) हैं जोकि अपनी बेटी को बचाने के लिए फिर से काले जादू से लड़ते हैं, वहीँ हितेन कुमार का ‘अंकल’ वाला रोल फिर से खतरनाक दिखाई देता है। फिल्म का प्लॉट मास हिप्नोसिस और बदले की थीम पर आधारित है जोकि इसे स्लैशर और सुपरनैचुरल थ्रिलर का मिश्रण बनाता है।
पहले हाफ की ताकत, लेकिन क्लाइमेक्स में फिसलन
फिल्म का पहला हाफ कमाल का है इसमें तेज रफ्तार कहानी, डरावने विजुअल्स और बैकग्राउंड स्कोर जो दिल की धड़कन बढ़ा देता है। निर्देशक ने स्कूल को हॉरर का स्टेज बनाकर एक नए तरह के सिनेमाई अनुभव को परदे पर पेश किया है। लेकिन इसका सेकंड हाफ थोड़ा ढीला पड़ जाता है जहाँ क्लाइमेक्स जल्दबाजी में लिखा हुआ सा लगता है और ट्विस्ट इतना सिंपल जिसे देख कर दर्शक बिलकुल भी कन्वेंस नहीं होंगे। ये एक बढ़िया सीक्वल है लेकिन ओरिजिनल की तरह गहरा इम्पैक्ट नहीं छोड़ पाती।
#vash2 #Vashleval2 Review
— Yogesh Rokde (@yogirokde) August 27, 2025
Just go for it. It's available in hindi dubbed version.
Intense thriller drama will hook you throughout the ending.
The scream, the expressions, the emotions on all non actor girls are way better than regular actors.
And sau tofo ki salami to…
जंकी की वापसी, लेकिन सीमित रोल
जंकी बोदीवाला जो नेशनल अवॉर्ड विनर हैं यहां ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, क्योंकि पूरी फिल्म में वह ज्यादातर कोमा जैसे स्टेट में रहती हैं, जोकी काफी सिमित रोल है और फैंस को निराश करेगा। हितु कनोडिया ने पिता के रोल में कमाल किया है, जबकि मोनल गज्जर और हितेन कुमार सपोर्टिंग में ठीक हैं। तकनीकी रूप से फिल्म बेहतर है जैसे सिनेमैटोग्राफी और प्रोडक्शन वैल्यू इसे दमदार बनाती हैं जो इसे बड़े पर्दे पर मजेदार बनाती है।
देखें या न देखें?
‘वश लेवल 2’ गुजराती सिनेमा के लिए एक अच्छा प्रयास है, जो डर और एक कदम और आगे ले जाता है लेकिन साथ ही साथ इसमें परफेक्शन की भी थोड़ी कमी खलती है। अगर आप ओरिजिनल के फैन हैं तो इसे मिस न करें, लेकिन उम्मीदें ज्यादा न रखें।
फिल्मीड्रिप रेटिंग: 4 /5
READ MORE
नेटफ्लिक्स की ‘एलिस इन बॉर्डरलैंड 3’ की धमाकेदार वापसी, क्या होगा अरिसु का अंत?