Vash Level 2: पहले दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कमजोर प्रदर्शन, दूसरे दिन कलेक्शन में भारी गिरावट

by Anam
VASH 2 COLLCETION DAY 2

वश लेवल 2 फिल्म ने अपने रिलीज के पहले दिन यानी बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर एक साधारण शुरुआत की। SACNILK की रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने भारत में अपने पहले दिन नेट कलेक्शन के रूप में 1.30 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ। इस कलेक्शन में सबसे बड़ा योगदान गुजराती वर्ज़न का रहा, जिसने अकेले 0.85 करोड़ रुपये जुटाए। वहीं इसके हिंदी वर्ज़न ने 0.45 करोड़ रुपये का योगदान दिया। हालांकि यह शुरुआत शानदार नहीं है लेकिन इसके बढ़ने की उम्मीदे लगाई जा रही हैं।

दूसरे दिन आई भारी गिरावट

फिल्म के लिए सबसे बड़ा झटका रिलीज के दूसरे दिन (गुरुवार) देखने को मिला। शुरुआती अनुमानों के मुताबिक फिल्म का कलेक्शन बेहद चौंकाने वाले ढंग से गिरकर लगभग 0.19 करोड़ रुपये पर आ गया। इस भारी गिरावट ने फिल्म के कुल दो दिनों के कलेक्शन को मात्र 1.49 करोड़ रुपये तक सीमित कर दिया। यह गिरावट फिल्म के सामने आने वाली चुनौतियों को स्पष्ट रूप से दिखाती है।

ऑक्यूपेंसी के आँकड़ों ने दिखाई पूरी तस्वीर

गुरुवार के दिन की ऑक्यूपेंसी रेट ने फिल्म की स्थिति को और साफ़ कर दिया:

  • गुजराती वर्ज़न: इसकी कुल ऑक्यूपेंसी 5.35% रही जो काफी कम है। हैरानी की बात यह है कि सुबह के शोज में भी ऑक्यूपेंसी इसी तरह (5.35%) पर रही, जो आमतौर पर सप्ताह के दिनों में कम ही देखने को मिलती है। अलग अलग शहरों के हिसाब से इसके प्रदर्शन की बात करें, तो गांधीनगर में 10% की सबसे अच्छी ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई, जबकि अहमदाबाद में 7% और सूरत में केवल 3% दर्शक ही सिनेमाघरों तक पहुँचे।
  • हिंदी वर्ज़न: हिंदी भाषा वाले वर्ज़न ने गुजराती की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया और इसकी कुल ऑक्यूपेंसी 9.30% रही। मेट्रो शहरों में इसने कुछ हद तक अच्छा रिस्पॉन्स पाया। जहाँ हैदराबाद में 15%, एनसीआर में 14% और बेंगलुरु में 12% की ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई। यह साफ़ करता है कि फिल्म को गुजरात के बाहर के शहरों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

दर्शकों ने दी मिली जुली प्रतिक्रिया

रिपोर्ट्स से पता चलता है कि फिल्म को दर्शकों से मिक्स प्रतिक्रिया मिल रही है। जहाँ कुछ दर्शकों ने फिल्म की कहानी की जमकर सराहना की है वहीं दूसरे इसे पहले पार्ट जितना अच्छा नहीं मान रहे। यही मिली-जुली प्रतिक्रिया फिल्म के वर्ड ऑफ़ माउथ को औसत बना रही है, जिसका सीधा असर इसके दूसरे दिन की भारी गिरावट के रूप में देखने को मिला।

आने वाले दिनों पर निर्भर करेगा भविष्य

वश लेवल 2 का बॉक्स ऑफिस पर शुरुआती प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन की 80% से अधिक की गिरावट एक गंभीर चिंता का विषय है और यह संकेत देती है कि फिल्म वीकेंड में ग्रोथ दिखाने में कमज़ोर पड़ सकती है। फिल्म के लिए अब सबसे बड़ी चुनौती वीकेंड में दर्शकों को वापस सिनेमाघरों में लाना होगा।

पॉजिटिव वर्ड ऑफ़ माउथ ही अब इस फिल्म को बचा सकता है और अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिल्म का सिनेमाघरों में लंबे समय तक टिक पाना मुश्किल होगा। हालाँकि सोशल मीडिया पर जिस तरह से फिल्म के रिव्यु देखने को मिल रहे हैं उससे तो यही लगता है की दिन पर दिन इसके कलेक्शन में इज़ाफ़ा होता हुआ दिखाई देगा।

(यह डेटा लाइव है और रात 10 बजे तक अपडेट हो सकता है।)

READ MORE

Terminal list dark wolf के पहले 3 एपिसोड में छिपा है ये बड़ा राज

मोहनलाल की ‘हृदयपूर्वम’ ने प्री-सेल्स में मचाया धमाल

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts