Vash 2 Trailer Review:बिना वीएफएक्स के डर जो रोंगटे खड़े कर दें

Vash 2 Trailer Review

Vash 2 Trailer Review:2022 में गुजराती फिल्म राडो और 2023 में आयी वश इन दोनों ही फिल्मों का निर्देशन “कृष्णदेव याग्निक” ने किया और दोनों फिल्मों ने गुजराती फिल्म इंडस्ट्री को एक नया मुकाम दिया। इन दोनों ही फिल्मों में जबरदस्त डार्क थीम को दिखाया गया है जो गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में पहले देखने को नहीं मिलता था।

वश फिल्म का रीमेक बॉलीवुड में बना शैतान नाम से, जिसमें अजय देवगन और आर. माधवन मुख्य भूमिका में थे। शैतान फिल्म भी सुपर हिट रही। अब कृष्णदेव याग्निक वश 2 लेकर आ रहे हैं, जिसका ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। ट्रेलर गुजरती के साथ हिंदी में भी रिलीज़ हुआ है इसका मतलब इस बार वश को गुजराती के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज़ होने की सम्भावना है।

वश 2 ट्रेलर

वश (2023) एक साइकोलॉजिकल हॉरर फिल्म थी, जहां प्राची को वश में कर लिया जाता है, पर अबकी बार कहानी कुछ अलग अंदाज़ में पेश की जाने वाली है क्योंकि पिछली बार की तरह यहाँ एक लड़की को वश में नहीं किया गया है, बल्कि पूरे के पूरे कॉलेज को ही वश में कर लिया गया है।

निर्देशक कृष्णदेव ने वश के पहले भाग में सिर्फ इंट्रो दिया था कि काला जादू से किस तरह वशीकरण किया जा सकता है। इस बार वश 2 में दिखाया जाने वाला है कि यहाँ इनकी पूरी एक टीम है जो वशीकरण करती है। अब ये लोग ऐसा क्यों करते हैं वो कौन से राज़ हैं इनके वशीकरण के पीछे, ये सब वश 2 में देखने को मिलेगा। वश 2 के ट्रेलर को देखकर इसकी कहानी क्या होने वाली है इसका अंदाज़ा लगाना लगभग नामुमकिन सा है।

Vash 2
Pic Credit X

निर्देशक कृष्णदेव याग्निक इस बार भी करेंगे कुछ बड़ा

कृष्णदेव याग्निक और उनकी टीम एक बात तो अच्छे से समझ चुके हैं कि वश फिल्म की जनता पहले ही बन चुकी है, जो इसे सिनेमाघर में देखने आएगी ही। यही एक वजह रही है कि ट्रेलर में बहुत ज़्यादा कुछ दिखाया नहीं गया है। ट्रेलर के माध्यम से सिर्फ और सिर्फ दर्शकों को एक्साइटेड किया गया है कि वश पार्ट 2 आने वाला है।

जिन लोगों को साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्में देखना पसंद है उनके दिमाग को एक बार फिर से वश 2 भरपूर कसरत कराने वाली है। वश और शैतान दोनों फिल्मों के क्लाइमेक्स की अगर तुलना की जाए तो शैतान वश के क्लाइमेक्स से कहीं पीछे खड़ी है। वश शैतान से कई गुना आगे है डर इमोशन और क्लाइमेक्स में।

वश 2 ट्रेलर में क्या है खास

मुझे ऐसा लगता है कि अभी के समय में जितनी भी हॉरर फिल्में आ रही हैं उनके ट्रेलर से अगर तुलना की जाए तो वश 2 का ट्रेलर उन सबसे बेहतर है। वश 2 की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां से वश का अंत हुआ था। ट्रेलर को देखकर ऐसा लगता है कि हर एक चीज़ को पहले की तुलना में और बेहतर करके पेश किया जाना है। ट्रेलर देखकर कुछ-कुछ कोरियन फिल्म Newtopia की याद आ रही है। यहाँ भी Newtopia के जैसा सेम वैसा ही वशीकरण के शिकार लोग करते दिखाई दे रहे हैं।

READ MORE

Coolie Movie Trailer 2025: कुली का ट्रेलर अभी-अभी आया, दिल खुश कर दिया!

Sattamum Needhiyum:न्याय के लिए वकील की जंग दिलचस्प कोर्टरूम ड्रामा ज़ी 5 पर

Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हाय! मैं आमिर खान, FilmyDrip के लिए लेखक और सिनेमा का दीवाना हूँ। बॉलीवुड की चमक, फिल्मों की कहानियाँ और सितारों का जलवा मुझे बहुत पसंद है। मैं अपने लेखों में लेटेस्ट फिल्म रिव्यू, मनोरंजन की खबरें और मजेदार विश्लेषण लाता हूँ। चाहे ब्लॉकबस्टर मूवी हो या नए सितारों की कहानी, मैं हर लेख को रोचक और सच्चा बनाने की कोशिश करता हूँ। FilmyDrip के साथ, मेरा मकसद है सिनेमा प्रेमियों को मनोरंजन की दुनिया से जोड़े रखना। मेरे लेख पढ़ें और बॉलीवुड के मज़ेदार सफर का हिस्सा बनें!

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now