Varun Dhawan Birthday:वरुण धवन की झोली में कई बड़ी फिल्में रोमांस,कॉमेडी, हॉरर से लेकर एक्शन सब कुछ मिलेगा

by Anam
Varun Dhawan Birthday and Upcoming movies

Varun Dhawan Birthday and Upcoming movies:वरुण धवन बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर में से एक है जिनके अभिनय में कॉमेडी,इमोशंस,रोमांस और एक्शन का तड़का देखने को मिलता है।वह स्टूडेंट ऑफ द ईयर ,बद्रीनाथ की दुल्हनिया और सुई धागा जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुके है वरुण धवन का जन्म 24 अप्रैल 1987 को हुआ था जिस हिसाब से वह 38 साल के होने वाले है।इस समय वरुण की झोली में कई आगामी प्रोजेक्ट्स है।उनके जन्मदिन के मौके पर जानते है उनकी आगामी फिल्मों के बारे में।

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी:

‘ सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जिसे शशांक खेतान निर्देशन दे रहे है इन्होंने वरुण धवन की फिल्म हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया को भी निर्देशित किया था।और अब एक बार फिर से दोनों साथ में काम कर रहे है। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रहे इस फिल्म में वरुण के साथ मुख्य भूमिका में जाह्नवी कपूर नजर आएंगी जो वरुण धवन के साथ साल 2023 में ‘बवाल’ फिल्म में काम कर चुकी है।अब दर्शक इस जोड़ी को दोबारा देखने के लिए उत्साहित है।फिल्म की रिलीज डेट पहले 18 अप्रैल रखी गई थी पर अब बढ़ा कर 12 सितंबर 2025 कर दी गई है।

है जवानी तो इश्क होना है:

वरुण की अगली फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है’ रोमांटिक ड्रामा होने वाली है जिसे वरुण की पिता डेविड धवन निर्देशन दे रहे है।उनकी पिछली फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी मजेदार कॉमेडी के साथ रोमांस का तड़का लगेगा। इस फिल्म में वरुण के साथ मुख्य भूमिका में पूजा हेगड़े नजर आएंगी।इससे पहले भी वरुण अपने पिता डेविड धवन के साथ कॉमेडी फिल्मों में काम कर चुके है जिसमें मैं तेरा हीरो और जुड़वा 2 जैसी फिल्में शामिल है अब एक बार फिर से दर्शक इस फिल्म से उम्मीदें लगा रहे है।फिल्म की रिलीज डेट 2 अक्टूबर 2025 तय की गई है।

बॉर्डर 2:

अनुराग सिंग द्वारा निर्देशित ‘बॉर्डर 2’ एक युद्ध ड्रामा है।जिसमें वरुण सनी देओल ,अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारों के साथ नजर आएंगे। बॉर्डर 2 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है जिसकी चर्चा काफी समय से चल रही थी।इस बार वरुण देशभक्ति और एक्शन के साथ एक नए अंदाज में स्क्रीन पर नजर आएंगे जो उनके फैंस के लिए एक नया अनुभव होगा।
फिल्म की रिलीज डेट 23 जनवरी 2026 बताई जा रही है।

भेड़िया 2:

मैडॉक फिल्म्स की ओर से ‘भेड़िया 2’ की घोषणा भी हो चुकी है इस हॉरर कॉमेडी को ‘स्त्री 2’ के निर्देशक अमर कौशिक प्रोड्यूस करेंगे।यह फिल्म भेड़िया फिल्म का सीक्वल है जिसमें वरुण भेड़िया बन जाते थे जिसे दर्शकों की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी और अब दर्शक भेड़िया 2 के लिए भी उत्साहित है पिछली फिल्म में वरुण के साथ कृति सेनन नजर आई थी इस बार भी उनकी मौजूदगी की संभावना है।फिल्म 2025 के अंत या 2026 तक सिनेमाघरों में दस्तक देगी अभी रिलीज डेट की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

नो एंट्री 2:

साल 2025 और 2026 में कई हिट फिल्मों के सीक्वल आ रहे है जिसमें ‘नो एंट्री 2’ भी शामिल है जो साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म ‘नो एंट्री’ का सीक्वल होगा इस फिल्म में इस बार वरुण धवन के साथ अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ नजर आयेंगे।इस फिल्म की घोषणा बोनी कपूर कर चुके है।जिसमें वरुण धवन की जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिलेगी।फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई पर संभवतः 2025 के अंत या 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।

READ MORE

Way Back Love Review:इमोशंस और प्यार के बैलेंस वाला ये शो कोरियन ड्रामालवर्स के लिए।

Author

  • Anam

    हैलो मैं अनम खान, मै एक एक्सपीरियंस न्यूज़ ब्लॉगर हूँ। मुझे फिल्मों और इस इंडस्ट्री से खासा लगाव है। मेरी विशेषज्ञता, एंटरटेंमेंट जगत के सेलेब्रिटीज़ के जन्मदिन और ट्रेंडिंग न्यूज़ को आपके सामने लाने में है। मेरा लक्ष्य है कि सबसे ताज़ा और भरोसेमंद मनोरंजन जगत से जुडी हुई खबरें सरल और दिलचस्प अंदाज़ में आप तक पहुँचाऊँ। मेरे साथ जुड़ें और मनोरंजन जगत की चमकती दुनिया का हिस्सा बनें।

    View all posts