कोरियन लैंग्वेज में बने थ्रीलर शो पसंद करने वालों के लिए एक बहुत ही बेहतरीन शो का अनाउंसमेंट हो चुका है। यह शो अभी अपने प्री प्रोडक्शन फेज़ में है जिसकी कास्ट टीम में दो बहुत ही टैलेंटेड कोरियन एक्ट्रेस के नाम जुड़ चुके हैं। अगर आपने पहले समथिंग इन द रेन नाम का कोरियन ड्रामा देखा है तो सोन ये जिन जैसी एक्ट्रेस को बहुत अच्छे से जानते होंगे।
इस आने वाले शो में आपको सोन यू जिन के साथ जो यू री जैसी कलाकार भी देखने को मिलेंगे जिन्होंने इससे पहले वर्क लेटर ड्रिंक नाउ,स्क्वायड गेम सीजन 2 और 3 में भी काम किया है। शो के डायरेक्टर है किम योंग हून जिन्होंने मास्क गर्ल और बीस्ट्स क्लाइंग एट स्ट्राॉज़ जैसे शो के डायरेक्शन के साथ कहानी लिखने का काम भी किया है।
आइये जानते है इस आने वाले शो की कहानी क्या होने वाली है और ये शो किस प्लेटफार्म पर रिलीज़ किया जायेगा।
क्या होगी वैरायटी की कहानी?
इस आने वाले शो की कहानी कोरिया के टॉप आइडियल ग्रुप की एक योजना बनाने वाले एंटरटेनमेंट ग्रुप के प्रतिनिधि से यून और उनके बहुत बड़े फैन जैसे सेउंग हुई के साथ और भी कई की इच्छाओ को दिखाती है।कहानी हमें दिखाती है कि किस प्रकार अपने कौशल को दिखाने के लिए और अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए से यून अपना पहले से कमाया हुआ सब कुछ दांव पे लगा देती है।इनका साथ देती हुई आपको सेउंग हुई देखने को मिलेंगी जो से यून की बहुत बड़ी फैन है और सेउंग हुई के प्रति अपने प्रेम और घृणा को उजागर करती है।
कब और किस प्लेटफार्म पर होगा रिलीज़
थ्रीलर से भरपूर ये शो नेटफ्लिक्स ओरिजिनल शो है जिसका अभी सिर्फ अनाउंसमेंट हुआ है और शो अपने प्रि प्रोडक्शन फेज में है। 2026 तक ये शो रिलीज़ किया जयेगा जिसकी कोई कन्फर्म डेट सामने नहीं आयी है। ये तो कन्फर्म है कि इस शो को नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर ही रिलीज़ किया जायेगा और जैसे ही इसकी रिलीजिंग डेट की कन्फर्मेशन आती है आपके साथ शेयर की जाएगी।
READ MORE
Son of Sardaar 2 Postponed : सैय्यारा की हाइप देखकर अजय देवगन ने बदल दी सन ऑफ सरदार 2 की रिलीज डेट
Saiyaara Controversy: क्या है A Moment to Remember से Copy का सच? जानिए पूरी कहानी”