vandana lalwani divorce from aman verma why:गोविंदा और सुनीता की तलाक के बीच ही अमन वर्मा अपनी पत्नी वंदना लालवानी से तलाक़ लेने जा रहे है वंदना एक टीवी अभिनेत्री है। वंदना लालवानी इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती है इनके तीन लाख पैसठ हज़ार के सब्सक्राइबर है। अमन और वंदना की शादी साल 2016 में हुई थी शादी के नौ साल बाद इन दोनों ने अलग रहने का फैसला कर लिया है।
इंडिया टाइम्स के मुताबिक अमन वर्मा और वंदना लालवानी के बीच पिछले कुछ टाइम से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। यह दोनों ही अपने इस रिलेशन शिप को सुलझाने में काफी टाइम से प्रयास कर रहे थे पर सफल न हो सके। अमन और इनकी पत्नी के शादी के इतने साल बाद भी एक भी बच्चा नहीं है,हलाकि इन्होने बच्चा करना चाहा पर आपसी मतभेद इतने बढ़ते चले गए जिसके कारण यह दोनों निर्णय ही न ले सके के बच्चा किया जाए या नहीं ।
अब आखिर कार वंदना इस रिश्ते को खत्म करना चाहती है और तलाक की अर्जी देने को तैयार है।अमन वर्मा का एक शो आता था हम ने ली शपत जिसमे अमन वर्मा ऐ सी पी दिलेर के किरदार में नज़र आये थे इसी ड्रामे के सेट पर पहली बार इन दोनों की मुलाकात हुई थी यह साल था 2014 का,दोनों में प्यार इतना बढ़ा के 2015 में इन दोनों ने सगाई कर ली।
2016 में इन दोनों ने शादी कर ली थी शुरुवात में तो सब कुछ ठीक चला पर बाद में हालात बत से बत्तर होते चले गए। अमन वर्मा ने अपनी फिल्म बागबान से भी नहीं सीखा के शादी जैसा पवित्र बंधन इस तरह नहीं तोड़ा जा सकता।
जब इस बारे में अमन वर्मा से इंडिया टाइम्स के एक पत्रकार ने बात करना चाहा तो इन्होने कहा के मुझे इस बात पर किसी भी तरह की कोई भी टिप्पड़ी नहीं करना है जो भी बात करेगा वो मेरा वकील करेगा।
एक टाइम था जब अमन वर्मा ज्यादा तर अवार्ड शो को होस्ट करते दिखाई देते थे इन्होने बहुत सी फिल्मो और टीवी शो में भी काम किया पर जिस तरह से शक्ति कपूर,शाहिनी आहूजा,फरदीन खान का करीयर खत्म हुआ ठीक उसी तरह से अमन का करीयर भी चौपट हो गया था। 2005 में अमन वर्मा पर कास्टिंग काउच का आरोप लगा था।
इन्होने इस काले धब्बे से बहुत बार अपने करियर को बचाने की कोशिश की पर वो दोबारा से हो न सका यही कारण रहा के मनोरंजन जगत में वो कम देखे जाने लगे।