ऊर्फी जावेद आजकल अपने रियलिटी शो द ट्रेटर्स को लेकर चर्चाओं में है वह हाल ही में द ट्रेटर्स शो की विजेता बनी है इसके बाद उर्फी को काफी ज्यादा आलोचनाओं का सामना करना पड़ा उन्हें कुछ लोगों ने गालियों भरे मैसेज भेजें जिसका स्क्रीनशॉट उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया और कहा मैं चाहे जो कुछ भी कर लूं लोग मुझे बुरा ही कहेंगे।
द ट्रेटर्स की बनी विजेता:
#Urfijaved Why is she hiding her face now? She called the paparazzi herself and now acting like she doesn’t want photos? 😂😂 Bollywood people should try something new, everyone understands the drama now!.. pic.twitter.com/th9bTVuUcd
— Bipin Singh (@bipinsinghreal) July 3, 2025
करण जौहर का शो द ट्रेटर्स 12 जून 2025 को शुरू हुआ था जिसमें उर्फी जावेद ने भी पार्टिसिपेट किया था।हाल ही में उर्फ़ी इस शो की विजेता बनी। जिसके बाद उन्हें उनके फैंस ने मुबारक बाद दी पर कुछ लोग ऐसे भी थे जो बुरी तरह से उर्फी पर भड़क उठे और उन्हें गालियों से भरे मैसेज किए। साथ ही काफी ज्यादा बुरे अपशब्दों का प्रयोग किया।
इंस्टाग्राम पर शेयर की पोस्ट:
उर्फी द ट्रेटर्स की विजेता बनी यह बात कुछ लोगों को हजम नहीं हुई और अपनी भड़ास निकालने के लिए उन्हें गालियों भरे मैसेज किए जिसका स्क्रीन शॉट उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा “जब आपको कोई लड़की पसंद नहीं आती है तो बस ‘आर’ शब्द का इस्तेमाल करें।
यह पहली बार नहीं है जब मुझे इस तरह से धमकाया गया है या गाली दी गई है, लेकिन इस बार मेरे कपड़ों के कारण नहीं बल्कि मैंने एक शो जीता है”। साथ ही उन्होंने कहा “कि कल्पना कीजिए कि आप इतने तुच्छ हैं कि जब आपका पसंदीदा खिलाड़ी नहीं जीतता है तो आप उसका सहारा लेते हैं और धमकाते है या गालियां देते है”।
#UrfiJaved And #NikitaLuther
— ᴋᴇʏᴜʀ (@Marathi_Thanos) July 3, 2025
Won The #TheTraitors India Season 1 As Innocents 🏆
For Me Winner Will Be #ElnaazNorouzi Only
And Finale Was Mahaboring 😴
( real traitor toh urfi nikali ❤️🩹 )pic.twitter.com/n7cUxiXdT5
मैं कुछ भी कर लूं:
उर्फी ने पोस्ट के कैप्शन में बताया कि वह कुछ भी कर ले लोग उन्हें नफरत करेंगे और गालियां देंगे। उन्होंने द ट्रेटर्स शो में अपनी स्थिति बताते हुए कहा “हर्ष को ना निकालती तो प्यार में अंधी ,हर्ष को निकाल दिया तो धोखेबाज, पूरव को जितने देती तो बेवकूफ नहीं जितने दिया तो चीटर ,इसी के साथ उन्होंने बताया कि पहले भी उन्हें नफरत ने कभी नहीं रोका और ना ही वे नफरत झेलने के बाद आगे रुकेंगी।
READ MORE
Sarzameen Movie Trailor: पृथ्वीराज, काजोल और इब्राहिम के देशप्रेम, त्याग और भावनाओं का अनोखा मेल”
नारिवेट्टा हिंदी डबिंग ओटीटी रिलीज डेट
अर्जुन कपूर का दिल जीतने वाला अंदाज: पपराज़ी की मदद से बने सोशल मीडिया के हीरो”