डियर हॉन्गरंग Dear Hongrang
कोरियन लैंग्वेज का एक अपकमिंग ड्रामा जिसकी कहानी लिखी है किम जिन आह ने और निर्देशन दिया है ली जे-वूक ने एक मिस्टीरियस मेलोड्रामा है। यह शो नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा जो आपको हिंदी लैंग्वेज में भी देखने को मिलेगा।
शो की कहानी मुख्य रूप से हॉन्ग रांग के चारों ओर घूमती है जो जोसियन के एक धनी परिवार का बेटा होता है और वह 8 साल की उम्र में लापता हो गया होता है।
लेकिन उसकी सौतेली बहन जिसका नाम जे-यी है वह कभी हार नहीं मानती है और अपने भाई को खोजने का अथक प्रयास करती है। 12 साल बाद एक युवक आता है जो खुद को हॉन्गरांग बताता है लेकिन क्या वह वास्तव में हॉन्गरांग है या कोई और यह सब जानने के लिए आपको इस शो के रिलीज का इंतजार करना होगा।
ऐमा Aema
नेटफ्लिक्स की यह एक अपकमिंग कोरियन सीरीज है जिसकी शूटिंग 2024 में पूरी हो गई थी। शो की कहानी मुख्य रूप से 1980 के दशक की शुरुआत में कोरियन बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही फिल्म मैडम ऐमा पर आधारित है।
2025 में रिलीज होने वाले रोम कॉम ड्रामा में से एक है जिसे आप फील गुड के लिए देख सकते हैं।
शो की कहानी लिखी है ली हाय यंग ने और इन्हीं के द्वारा शो को निर्देशित भी किया गया है। यह कोरियन भाषा में बनी एक नेटफ्लिक्स ओरिजिनल सीरीज होगी जो आपको हिंदी लैंग्वेज में भी देखने को मिलेगी।
इसके टोटल 6 एपिसोड रिलीज किए जाएंगे जिसमें आपको ली हा नी बैंग ह्यो रिन जिन सेओन क्यू जो हयून चूल आदि जैसे कलाकार में रोल में देखने को मिलेंगे। यह शो भी 2025 के जुलाई से लेकर सितंबर तक देखने को मिल जाएगा।
जिनि मेक अ विश Genie Make A Wish
12 एपिसोड वाला यह कोरियन शो जिसकी कहानी एक जिन पर आधारित है 2025 के अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक रिलीज कर दिया जाएगा। रोमांस और कॉमेडी से भरपूर यह शो नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा जिसमें आपको कोरिया के बेस्ट कलाकार जैसे किम वू बिन बे सूजी आहन यून जिन आदि देखने को मिलेंगे।
“जिनि मेक अ विश” को “एवरीथिंग विल कम ट्रू” और “ऑल द लव यू विश फॉर” के नाम से भी जाना जाता है। यह नेटफ्लिक्स ओरिजिनल कोरियन शो है जिसे हिंदी लैंग्वेज और इंग्लिश सबटाइटल के साथ रिलीज किया जाएगा।
कैन दिस लव बी ट्रांसलेटेड Can This Love Be Translated
रोम कॉम जॉनर की कोरियन भाषा में बनी मुझे एक अपकमिंग सीरीज है जिसमें आपको मुख्य भूमिका में किम सेओन हो और गो यून जंग जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। इस शो का प्रीमियर नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 2025 के क्वार्टर 4th में किया जाएगा।
शो की शूटिंग फरवरी 2025 में पूरी हो गई है और अब ये शो अपने पोस्ट प्रोडक्शन शेड्यूल में है। शो की कहानी एक ट्रांसलेटर के चारों ओर घूमती है जो हीरोइन के लिए काम करता है। अगर आपको लव रोमांस और कॉमेडी से भरपूर ड्रामा देखना पसंद है तो ये शो आपको बहुत पसंद आने वाला है जो कोरियन लैंग्वेज में बना नेटफ्लिक्स ओरिजिनल शो है तो ये हिंदी डब में भी देखने को मिलेगा।
READ MORE
Weak Hero Class 1 Release Date,हाइएस्ट रेटिंग कोरियन शो जानिए कब और कहाँ देखें हिंदी में