Upcoming Punjabi Movies October:हम अपने इस आर्टिकल में उन पंजाबी फिल्मो के बारे में बात करेंगे जो रिलीज़ होने जा रही है अक्टूबर के महीने में। इन सभी फिल्मो की रिलीज़ डेट के बारे में,सिनेमा में या OTT पर कहाँ ये फिल्म रिलीज़ होनी है।
इसकी पूरी डिटेल हम आपको अपने इस आर्टिकल के जरिये देंगे । आप सभी जानते है के पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री दिन पर दिन हमें अच्छी-अच्छी फिल्मे देता आरहा है,और पंजाबी दर्शक के साथ ही अब हिंदी दर्शक भी इन पंजाबी फिल्मो को पसंद कर रहे है।
सिनेमा घरो में रिलीज़ होने वाली पंजाबी फिल्म
शाहकोट
शाहकोट गुरु रंधावा की फिल्म जो की 4 अक्टूबर को सिनेमा घरो में रिलीज़ होने जा रही है। शाहकोट फिल्म का टीजर रिलीज़ होते ही इस फिल्म की हाइप काफी ज्यादा बढ़ गयी है। फिल्म का म्यूज़िक भी सुपर हिट हो चुका है और लोगो के बीच में इसके गाने बहुत पसंद किये जा रहे है।
ये फिल्म देश के ज्यादा तर सिनेमा स्क्रीन पर रिलीज़ की जानी है और फिल्म के हाइप को देख कर तो ऐसा ही लग रहा है के शाहकोट काफी हद तक रिकॉर्ड ब्रेक करेगी।
और सिन बम्बी बो अस्सी नब्बे पूरे सो Akkad Bakkad Bambee Bo Assi Nabbe Poore So
4 अक्टूबर इसी दिन पर एक और फिल्म रिलीज़ हो रही है। रॉयल सिंह के निर्देशन में बनी गुरप्रीत गुग्गी,परमिंदर सिंह,करम कौर जैसे दिग्गज कलाकार के साथ “और सिन बम्बी बो अस्सी नब्बे पूरे सो” को 4 अक्टूबर 2024 में रिलीज़ किया जाना है।
ये फिल्म आजकल के पाखंडी बाबाओ के अंध विश्वास से पर्दा उठाएगी जैसा के हम सब देख ही रहे है के अपने आस पास कितने नौटंकी बाबा भोले भाले लोगो को अपने जाल में फसा कर लूट रहे है,इन्ही सब चीज़ो से ये फिल्म पर्दा उठाएगी। अब देखना है के शाहकोट के सामने ये फिल्म टिक पाती है या नहीं।
चोर दिल
जंगवीर सिंह के निर्देशन में बनायीं गयी फिल्म चोर दिल जिसमे हमें जंगवीर सिंह,जगजीत सिंधु जैसे बड़े कलाकार देखने को मिलेंगे। चोर दिल 25 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है।
गोरियन नाल लगदी ज़मीन जाट दी Goreyan Naal Lagdi Zameen Jatt Di
निर्देशक सुख संघेड़ा बहुत टाइम के बाद एक बार फिर से अपनी एक नयी फिल्म गोरियन नाल लगदी ज़मीन जाट दी ले कर आरहे है। इस फिल्म के ट्रेलर को देख कर ही लगता है,के इस फिल्म का प्रोडक्शन वैलु और डायरेक्शन काफी अच्छा है।
फिल्म में हमें अरमान बेदिल,प्रीत औजला ,तरपाल जैसे दिग्गज कलाकार नज़र आने वाले है। ये फिल्म पूरी तरह से बेस है खेती बाड़ी पर। इस फिल्म को भी 25 अक्टूबर को रिलीज़ किया जाना है।
OTT पर रिलीज़ होने वाली पंजाबी फिल्म
लंबरान दा लाना
लंबरान दा लाना फिल्म जो की 2024 में रिलीज़ हुई थी २ घंटे १० मिनट के इस फिल्म को आप चौपाल टीवी के OTT प्लेटफार्म पर २ अक्टूबर से स्ट्रीम कर सकेंगे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शंन कर के एक हिट फिल्म की श्रेणी में खुद को शामिल किया था।
मोह
2022 में रिलीज़ हुई २ घंटे 29 मिनट की मोह फिल्म,जिसे डायरेक्ट किया है जगदीप सिंधु ने ,इस फिल्म में हमें अमन सूटधर,अमृत अम्बे ,प्रभा बैंस जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। मोह फिल्म को ४ अक्टूबर को दोबारा से सिनेमा घरो में रिलीज़ किया जा रहा है। ये फिल्म जल्दी ही नवम्बर में OTT पर देखने को मिल जायेगी।
वार्निंग
केबल वन OTT प्लेटफार्म पर प्रिंस कंवलजीत सिंह की वार्निंग वेब सीरीज 4 अक्टूबर को रिलीज़ की जाएगी।
पोस्ती
ये फिल्म 11 अक्टूबर को केबल वन OTT प्लेटफार्म पर 11 अक्टूबर को देखने को मिल जाएगी।
चेता सिंह
चेता सिंह को केबल वन पर 18 अक्टूबर से रिलीज़ कर दिया जायगा ।
चिड़िया द चम्पा
चिड़िया द चम्पा चौपाल टीवी की ओरिजनल फिल्म है जो की चौपाल टीवी पर अक्टूबर के लास्ट में हमें देखने को मिल जाएगी अभी इस फिल्म की कोई आधिकारिक डेट सामने नहीं आयी है।
जे जाट बिगड़ गया
इस फिल्म ने पंजाबी बॉक्स ऑफिस पर ग़दर काट दिया था फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़ तोड़ कलेक्शन किया था। ये फिल्म हमे चौपाल टीवी पर देखने को मिल जाएगी अभी इस फिल्म की कोई आधिकारिक डेट नहीं दी गयी है।
रोस रोज़ी दे गुलाब
इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखाया था।अब इस फिल्म को 10 अक्टूबर को चौपाल टीवी पर रिलीज़ कर दिया जायेगा।
ये भी पढ़े
मौला जट्ट जैसी विवादित और बरोज़ जैसी हिस्टोरिक फ़िल्में होगी रिलीज