कॉट स्टीलिंग Caught Stealing
एक घंटा 47 मिनट के रनिंग टाइम वाली इंग्लिश लैंग्वेज में बनी यह एक डार्क कॉमेडी गैंगस्टर फिल्म है जिसके डायरेक्टर हैं डैरेन एरोनोफ्स्की और कहानी लिखी है चार्ली हस्टन ने। ऑस्टिन बटलर, बैड बनी और ज़ो क्राविट्ज़ की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी।
द रोज़ेस The Roses
इंग्लिश लैंग्वेज में बनी 1 घंटा 45 मिनट के रनिंग टाइम वाली ये फिल्म जिसकी कहानी कॉमेडी और सटायर से भरपूर है 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। इस फिल्म को डायरेक्शन दिया है जे रोच ने और कहानी लिखी है वॉरेन एडलर और टोनी मैकनमारा ने। मुख्य कलाकारों में ओलिविया कोलमैन, बेनेडिक्ट कम्बरबैच और केट मैककिनन जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
परम सुंदरी Param Sundari
मैडॉक फिल्म्स के द्वारा बनाई गई रोमांस और कॉमेडी से भरपूर फिल्म इसके डायरेक्टर हैं तुषार जलोटा और फिल्म को प्रोड्यूस किया है दिनेश विजान ने, 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। सिनेमाघरों में भूमिका सिद्धांत मल्होत्रा और जान्हवी कपूर जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। पहले यह फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होनी थी लेकिन अब 29 अगस्त 2025 को रिलीज की जाएगी।
ऑडम कुथिरा चदम कुथिरा
2 घंटा 30 मिनट के रनिंग टाइम वाली कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में रिलीज के लिए तैयार है। मलयालम भाषा में बनी इस फिल्म को आशिक उस्मान प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है। फिल्म को डायरेक्शन दिया है अल्ताफ सलीम ने और इनके सह-लेखन में कहानी लिखी है अनुराज ओ.बी. ने। मुख्य कलाकारों के तौर पर फहद फासिल, कल्याणी प्रियदर्शन, ध्यान श्रीनिवासन, लाल, रेवती पिल्लई, बाबू एंटनी, जॉनी एंटनी और रेंजी पनिकर आदि।
कलरफुल स्टेज द मूवी: अ मिकू हू कांट सिंग
2 घंटा 10 मिनट के रनिंग टाइम के साथ बनी ये एक म्यूजिकल साइंस फिक्शन ड्रामा है जिसे 17 जनवरी 2025 को जापान में इनिशियली रिलीज किया जा चुका है अब 29 अगस्त 2025 को यह इंडियन सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है।
त्रिबाणधारी बार्बरिक Tribanadhari Barbarik
मोहन श्रीवास्तव के डायरेक्शन और सह-लेखन में बनी यह फिल्म जिसमें मुख्य कलाकारों के तौर पर सांची राय, प्रभावती मोटा, राजेंद्रन आदि बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। तेलुगु लैंग्वेज में बनी इस फिल्म को मारुति टीम प्रोडक्शन और वनारा सेलुलॉइड प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है।
मैंने प्यार किया Maine Pyar Kiya
मलयालम लैंग्वेज में बनी एक अपकमिंग एक्शन रोमांस और कॉमेडी से भरपूर फिल्म है, इसके डायरेक्टर हैं फैज़ल फज़ीलुद्दीन और कहानी भी इन्हीं के द्वारा लिखी गई है। फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर हरीदू हारून और प्रीति मुकुंदन जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। स्पायर प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गई यह फिल्म 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी।
अंडोडिट्टू काला Andondittu Kaala
कन्नड़ लैंग्वेज में बनी यह फिल्म जिसे भवन मूवीज़ और भवन सिनेमा प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है 29 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म की कहानी 19वीं सदी में सेट की गई है जिसमें मुख्य कलाकार के तौर पर विनय राजकुमार, अदिति प्रभुदेवा, वी. रविचंद्रन, निशा रविकृष्णन, अरुणा बलराज, धर्मेंद्र अर्स आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
रिपिन स्वामी Rippen Swamy
कन्नड़ लैंग्वेज में बनी यह फिल्म जिसका नाम रिपिन स्वामी है 29 अगस्त 2025 को थियेटर्स में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म को डायरेक्शन दिया है किशोर मूडबिद्री ने जिसमें मुख्य कलाकार के तौर पर विजय राघवेंद्र जैसे कलाकार बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस देते हुए नजर आएंगे। वहीं अगर बात करें फिल्म की लीड फीमेल कैरेक्टर की तो अश्विनी चंद्रशेखर जैसी एक्ट्रेसेस देखने को मिलेंगी।
कुट्रम पुथिथु Kuttram Pudhithu
तमिल लैंग्वेज में बनी यह फिल्म जिसे जी.के.आर. सिने आर्ट्स प्रोडक्शन कंपनी के द्वारा बनाया गया है 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म डायरेक्टर नोआह आर्मस्ट्रांग के डायरेक्शन में बनाई गई है और कहानी भी इन्हीं के द्वारा लिखी गई है।
थनल Thanal
तमिल लैंग्वेज में बनी यह ड्रामा फिल्म जिसमें आधार मुरली और लावण्या त्रिपाठी मुख्य कलाकार के रूप में हैं। फिल्म को डायरेक्शन दिया है रविंद्र माधव ने। फिल्म की कहानी एक ऐसे इंसिडेंट को दिखाती है जिसके बाद दो लोगों का जीवन पूरी तरह से बदल जाता है। वह घटना क्या है और कैसे घटित होती है यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जिसे 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दिया जाएगा।
कडुक्का Kadukka
डायरेक्टर एस. एस. मुरुगरासु की फिल्म जिसमें मुख्य कलाकार के तौर पर विजय गॉड्स और स्नेहा मनीमेगलै जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी जिसे देखने के लिए आपको पूरे 2 घंटे का समय देना होगा। कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म की कहानी एक ही गांव में रहने वाले दो बेस्ट फ्रेंड के साथ आगे बढ़ती है जो एक ही खूबसूरत लड़की के प्यार में पड़ जाते हैं।
सोट्टा सोट्टा ननैयुथु Sotta Sotta Nanaiyuthu
कॉमेडी से भरपूर तमिल लैंग्वेज में बनी यह फिल्म 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म को डायरेक्शन दिया है नावीद एस. फरीद ने जिसमें मुख्य कलाकार के तौर पर निशांत रूसो और केपीवाई राजा जैसे बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
यह है मेरा वतन Yeh Hai Mera Watan
जी ए फिल्म्स के द्वारा बनाई गई देशभक्ति की भावना और एक्शन सीक्वेंस से भरपूर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है मुश्ताक पाशा ने जिसे 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दिया जाएगा। फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर यशपाल शर्मा, अथर हबीब, मृदुला महाजन, नेहा शर्मा, रूप सिंधु, सुल्तान भट्ट, तहज़ीब पाशा आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। हिंदी लैंग्वेज में बनी इस फिल्म के सिनेमाटोग्राफर हैं नसीम अहमद।
पे कथाई Pei Kathai
जीन मोसेस के डायरेक्शन में बनी यह तमिल फिल्म जिसे जेरीस जर्नी इंटरनेशनल प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म की कहानी लिखी है जीन मोसेस, कथीर और नवीन मेरी राज ने। फिर हमें मुख्य भूमिका निभाते हुए आर्य लक्ष्मी, सुगन्या शानमुख, गना अपीलो, एलिज़ाबेथ सूरज, जीवी महा, श्री सुमंत, माइकल अजय आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
द अकादमी ऑफ फाइन आर्ट्स
एक्शन कॉमेडी और थ्रिलर से भरपूर बंगाली लैंग्वेज में बनी यह फिल्म जिसे सिनेमिक स्टूडियोज़ के द्वारा बनाया गया है 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म के डायरेक्टर हैं जयब्रता दास और कहानी भी इन्हीं के द्वारा लिखी गई है। फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर पायल सरकार, सौरव दास, रुद्रनील घोष, वृषभ बसु, सुदीप मुखर्जी, अनुराधा मुखर्जी और अमित शाह जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
READ MORE
सिकंदर की कमियों को भूल जाइए, दिल मधरासी का ट्रेलर है ब्लॉकबस्टर
सिकंदर की कमियों को भूल जाइए, दिल मधरासी का ट्रेलर है ब्लॉकबस्टर