Upcoming Movies for 20 and 21 March:हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी ढेर सारा कंटेंट थिएटर्स में रिलीज़ के लिए तैयार है। आज इस लेख में आपको इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली फिल्मों से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी। किस दिन कौन सी फिल्में रिलीज़ हो रही हैं, जानिए इस लेख में।
20 मार्च 2025
निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस (Nikita Roy and The Book of Darkness)
“निकिता पाई फिल्म्स प्रोडक्शन” हाउस द्वारा बनाई गई यह फिल्म, जिसे निक्की भगनानी, विक्की भगनानी, किंजल घोन, दिनेश गुप्ता और अंकुर टकरानी ने प्रोड्यूस किया है। यह एक आगामी हॉरर और मिस्ट्री से भरपूर फिल्म है।
इसकी कहानी निकिता नाम की मुख्य किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है। इस किरदार को एक ऐसी रहस्यमयी किताब के बारे में पता चलता है जिसमें कुछ ऐसी शक्तियाँ होती हैं जो इंसान की सोच और वास्तविकता को बदल सकती हैं।
फिल्म के मुख्य कलाकारों में रवि मुल्तानी, सोनाक्षी सिन्हा, अर्जुन रामपाल, परेश रावल, सेमी जोनास और हेनी जैसे कलाकार नज़र आएंगे। 10 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 20 मार्च 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ की जाएगी।
21 मार्च 2025
स्नो व्हाइट (Snow White)
1 घंटे 49 मिनट की अवधि वाली स्नो व्हाइट,जिसमें एडवेंचर,फंतासी,म्यूज़िकल ड्रामा और रोमांस का मिश्रण है, इस हफ्ते की आगामी फिल्मों में से एक है।
फिल्म के मुख्य कलाकारों में रेचल ज़ेगलर,एमिलिया फाउचर और गैल गैडोट जैसे शानदार कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म के निर्देशक मार्क वेब हैं और कहानी रिचर्ड क्रीडन, डोरोथी एन ब्लैंक और एरिन क्रेसिडा विल्सन ने लिखी है।
वॉल्ट डिज़्नी कंपनी द्वारा निर्मित यह फिल्म एक ऐसी राजकुमारी की कहानी दिखाती है जो अपनी सौतेली माँ से अपने राज्य को आज़ाद कराने के लिए एक सेना में शामिल होती है, जिसमें उसके साथ सात बौने होते हैं। उसकी सौतेली माँ एक अत्याचारी शासक है।
यह फिल्म 1937 की डिज़्नी एनिमेटेड फिल्म स्नो व्हाइट एंड द सेवन ड्वार्फ्स पर आधारित है। यह फिल्म 21 मार्च 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ की जाएगी।
तुमको मेरी कसम (Tumko Meri Kasam)
इंदिरा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित यह हिंदी भाषा की फिल्म तुमको मेरी कसम, जिसके निर्देशक विक्रम भट्ट हैं और कहानी भी इन्हीं ने लिखी है यह 21 मार्च 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी।
फिल्म के मुख्य कलाकारों में अनुपम खेर, अदा शर्मा, ईशा देओल, ईशाक सिंह, अदनान खान और दुर्गेश कुमार जैसे कलाकार नज़र आएंगे। यह फिल्म भी इस हफ्ते की आगामी फिल्मों में शामिल है।
पेल्ली कानी प्रसाद (Pelli Kani Prasad)
तेलुगु भाषा में बनी यह कॉमेडी-मनोरंजन फिल्म, जिसका निर्देशन अभिलाष रेड्डी गोपी ने किया है इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली फिल्मों में से एक है। इसमें मुख्य कलाकारों के रूप में सप्तगिरि और प्रियंका शर्मा जैसे बेहतरीन कलाकार नज़र आएंगे।
इसके अलावा मुरलीधर, लक्ष्मण और अन्नपूर्णा जैसे कलाकार भी विशेष भूमिकाओं में दिखेंगे।थमा मीडिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित पेल्ली कानी प्रसाद 21 मार्च 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी।
शानमुख (Shanmukha)
तेलुगु भाषा में बनी यह फिल्म जिसका निर्माण सैपब्रो प्रोडक्शंस हाउस ने किया है।यह इस हफ्ते की आगामी फिल्मों में से एक है। फिल्म की शूटिंग हैदराबाद, तेलंगाना के “रामोजी फिल्म सिटी” में की गई है। यह फंतासी और थ्रिलर पर आधारित कहानी है, जो दक्षिण भारत के एक प्राचीन गाँव के रहस्यमयी मंदिर से जुड़ी है।
उस मंदिर में सालों पुराने छिपे हुए खजाने से संबंधित कुछ रहस्य हैं जिनसे पर्दा उठाने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी। फिल्म का निर्देशन शनमुगम सप्पानी ने किया है और इसमें मुख्य कलाकारों के रूप में आदि, अविकार गोर, आदित्य ओम, चित्रम सीनू और मीना वासु नज़र आएंगे। शानमुख 21 मार्च 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी।
बैदा (Baida)
पुनीत शर्मा द्वारा निर्देशित यह हिंदी भाषा की फिल्म, जिसमें सुपरनैचुरल थ्रिलर और साइंस फिक्शन से भरपूर कहानी है बैदा 21 मार्च 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी।
फिल्म के मुख्य कलाकारों में सुधांशु राय जैसे बेहतरीन कलाकार नज़र आएंगे। इसके अलावा मनीष राय, शोएब सुजय, सौरभ राज जैन और हितेन तेजवानी जैसे कलाकार भी दिखेंगे। फिल्म की एडिटिंग प्रतीक शेट्टी ने की है और सिनेमाटोग्राफी अभिषेक मोदक ने।
फॉलोअर (Follower)
मराठी भाषा में बनी यह फिल्म हर्षद नलवड़े की निर्देशकीय शुरुआत है। इस मराठी ड्रामा फिल्म को हिंदी, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषाओं में भी रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म में मुख्य कलाकारों के रूप में प्रीति अली, राघव भारद्वाज, अभिषेक गौतम और साकेत ज्ञानी नज़र आएंगे।
कहानी भी हर्षद नलवड़े ने लिखी है और इसे कॉज़ेलिटी फिल्म्स और हुमारा विज़का फिल्म्स ने बनाया है। फॉलोअर 21 मार्च 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी।
पिंटू की पप्पी (Pintu Ki Pappi)
मुरली शर्मा, विजय राज और पूजा बनर्जी जैसे कलाकारों की मुख्य भूमिका वाली यह कॉमेडी से भरपूर फिल्म 21 मार्च 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी। फिल्म का निर्देशन शिव हरे ने किया है और कहानी शमली पांडे, फरहाद सामजी और शिव हरे ने लिखी है।
रोमांस और कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म की कहानी चाचा और भतीजे पर आधारित है, जो मिलकर एक व्यवसाय शुरू करते हैं। मैथरी मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित पिंटू की पप्पी 21 मार्च 2025 को रिलीज़ के लिए तैयार है।
गाँव बोलावटो (Gaon Bolavato)
मराठी भाषा में बनी यह फिल्म, जिसका निर्माण संस्कार वाहिनी प्रोडक्शन हाउस ने किया है, 21 मार्च 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी। फिल्म का निर्देशन विनोद मनिकराव ने किया है और मुख्य कलाकारों में शुभांगी लाटकर, श्रीकांत यादव, गौरी नलवड़े, भूषण प्रधान, माधव अभ्यंकर और किरण शरद नज़र आएंगे।
जीजा साला जीजा (Jija Sala Jija)
विपुल शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म, जिसकी कहानी मनु भाई रबारी ने लिखी है, कॉमेडी से भरपूर है। मुख्य कलाकारों में तुषार साधु, रागी जानी और कुशल मिस्त्री नज़र आएंगे।
फिल्म की कहानी एक साले के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने जीजा और जीजा के जीजा के साथ ऐसी परिस्थिति में फँस जाता है जहाँ से निकलने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ती है। यह फिल्म 21 मार्च 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी।
टुकटुक (Tuk Tuk)
तेलुगु भाषा में बनी इस फिल्म की कहानी एक ऑटो रिक्शा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके पीछे गाँव के तीन लड़के पड़े हैं। यह रिक्शा किसका है, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
चित्र वाहिनी प्रोडक्शन हाउस द्वारा निर्मित टुकटुक 21 मार्च 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी। मुख्य कलाकारों में निहाल कोघाटी, सानवे मेघना, हर्ष रोशन और कार्तिकेय देव नज़र आएंगे। फिल्म का निर्देशन सी. सुप्रीत कृष्णा ने किया है और कहानी भी इन्हीं ने लिखी है।
बालाराम कांडो (Balaram Kando)
बंगाली भाषा में बनी यह कॉमेडी फिल्म, जिसकी शूटिंग नैनीताल में हुई है, बालाराम कांडो 21 मार्च 2025 को रिलीज़ होगी। गोल्डन क्रिसेंट फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म की कहानी ऐसे माता-पिता के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 12 साल से अलग रह रहे हैं
लेकिन अपनी बेटी की परेशानी के कारण फिर से एकजुट होते हैं। फिल्म का निर्देशन सप्तस्व बसु ने किया है और कहानी अर्बन भौमिक और अपाला चौधरी ने लिखी है। मुख्य कलाकारों में गार्गी राय चौधरी, रजतभ दत्ता, ऐश्वर्या सेन और उदय मोदी नज़र आएंगे।
हार्दिक शुभेच्छा (Hardik Shubheccha)
मराठी भाषा में बनी यह फिल्म, जिसके निर्देशक पुष्कर जोग हैं और कहानी नमीष छापेकर ने लिखी है, कॉमेडी से भरपूर है। मुख्य कलाकारों में किशोरी अम्बिये, हेमल एंगल और पुष्कर जोग नज़र आएंगे। आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और गुज़बम्प्स एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित हार्दिक शुभेच्छा 21 मार्च 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ होगी।
ट्रॉमा (Trauma)
तमिल भाषा में बनी यह क्राइम थ्रिलर ट्रॉमा 21 मार्च 2025 को रिलीज़ होगी। फिल्म में सुंदर और गीता नाम के एक जोड़े की कहानी है जो धन से समृद्ध हैं, लेकिन संतान सुख से वंचित हैं। फिल्म के मुख्य कलाकारों में विवेक प्रसन्ना, चांदनी तमिलारासन और पूर्णिमा रवि नज़र आएंगे। फिल्म का निर्देशन थंबीथूराई ने किया है।
READ MORE
“खुशखबरी”पुष्पा 3: द रैम्पेज के मेकर ने खोला राज़,कब तक आएगी फिल्म