Upcoming Movies 21 22 25 August:79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हमारा पूरा हफ्ता एंटरटेनमेंट से भरपूर बीता, जिसमें स्वतंत्रता दिवस के जश्न को दोगुना करने के लिए एक से बढ़कर एक फिल्में थिएटर्स में देखने को मिलीं, जिनमें कूली, वार 2 और धूमकेतु जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के नाम शामिल हैं।
एंटरटेनमेंट के इस धमाके के बाद अब एक बार फिर से 19 अगस्त से लेकर 22 अगस्त तक एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज के लिए तैयार हैं। भले ही इनमें से कोई भी फिल्म बहुत बड़े बजट की फिल्म नहीं है, लेकिन कंटेंट वाइज ये सभी फिल्में आपको निराश नहीं करेंगी।
आइए जानते हैं कौन-कौन सी फिल्में इस हफ्ते थिएटर्स में रिलीज होंगी, हमारे पूरे सप्ताह को एंटरटेनमेंट से भरने के लिए।
21 अगस्त 2025
ओसे अरुंधति (Osey Arundhati)
वेनेला किशोर की मुख्य भूमिका वाली यह फिल्म, जिसका निर्माण पद्मा नारायण प्रोडक्शन हाउस के द्वारा किया गया है, 21 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म की कहानी क्राइम थ्रिलर ड्रामा पर आधारित है, जिसमें लव रोमांस के साथ मर्डर मिस्ट्री भी देखने को मिलेगी। तेलुगु लैंग्वेज में बनी यह फिल्म वेनेला किशोर के साथ-साथ मोनिका चौहान और कमल कमराजू जैसे कलाकारों की मुख्य भूमिका के साथ कहानी को प्रस्तुत करती है, जो आपको पूरी तरह से कनेक्ट कर लेगी।
22 अगस्त 2025
थलावारा (Thalavara)
मलयालम लैंग्वेज में बनी यह रोमांस से भरपूर एक ड्रामा फिल्म है, जिसे शेबिन बैकर प्रोडक्शंस कंपनी के द्वारा बनाया गया है और फिल्म को म्यूजिक दिया है इलेक्ट्रॉनिक किली ने। फिल्म के डायरेक्टर हैं अखिल अनिल कुमार और मुख्य कलाकारों में अर्जुन अशोक के साथ रेवती शर्मा लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 22 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है, आपके पूरे हफ्ते को एंटरटेनमेंट से भरने के लिए।
इंद्रा (Indra)
तमिल भाषा में बनी इंद्रा नाम की फिल्म, जिसका निर्माण एम्परर एंटरटेनमेंट और जेएसएम फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा किया गया है, 22 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी। सबरीश नंदा के डायरेक्शन और सह-लेखन में बनी यह फिल्म हॉरर और थ्रिलर का एक अलग अनुभव आपको देने वाली है, जिसमें मुख्य कलाकारों के तौर पर अनिका सुरेंद्रन, सत्यराज, मेहरीन पीरजादा आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
पराधा (Paradha)
अनुपमा परमेश्वरन, दर्शना राजेंद्रन और संगीता कृष की मुख्य भूमिका वाली फिल्म, जिसे तेलुगु और मलयालम भाषा में 22 अगस्त 2025 को रिलीज किया जाएगा, एक बेहतरीन फिल्म होने वाली है, जो गांव की महिलाओं की स्थिति को दिखाने वाली फिल्मों में शामिल है। फिल्म के डायरेक्टर हैं प्रवीन कांदरेगुला और सिनेमाटोग्राफर हैं मृदुल सेन। आनंद मीडिया प्रोडक्शन हाउस के द्वारा इस फिल्म को बनाया गया है, जो इस हफ्ते रिलीज हो रही फिल्मों में से एक है।
त्रिबंधारी बारबारीक (Tribanadhari Barbarik)
तेलुगु लैंग्वेज फिल्म, जिसका निर्माण मारुति टीम प्रोडक्शन और वनारा सेलुलॉइड प्रोडक्शन हाउस के द्वारा किया गया है, इस हफ्ते रिलीज हो रही फिल्मों में से एक है। फिल्म के डायरेक्टर हैं मोहन श्रीवत्स और कहानी भी उनके द्वारा ही लिखी गई है। अगर बात करें मुख्य कलाकारों की, तो इस फिल्म में मोत्ता राजेंद्रन, सांची राय, VTV गणेश, वशिष्ठ एन. सिम्हा जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। वहीं सहायक कलाकारों में प्रभावती, सत्यम राजेश, मेघना उदय भानु, कार्तिकेय, क्रांति किरण और सत्यराज जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
बैटर हाफ ची लव स्टोरी (Better Half Chi Love Story)
लव रोमांस और कॉमेडी से भरपूर यह एक मराठी फिल्म है, जिसे रजत मीडिया एंटरटेनमेंट, अमरचंद मोशन पिक्चर्स और अल्ट्रा मीडिया एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है। फिल्म की कहानी अजय नाम के मुख्य किरदार के साथ आगे बढ़ती है, जिसके जीवन में प्यार दूसरा मौका लेकर आता है, इसके बाद उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है।
फिल्म के डायरेक्टर हैं संजय अमर और कहानी भी उनके द्वारा ही लिखी गई है। मुख्य कलाकारों में सुबोध भावे, रिंकू राजगुरु, प्रार्थना बेहेरे, अनिकेत विश्वासराव, गणेश यादव के साथ और भी कई बेहतरीन कलाकार सहायक भूमिका में देखने को मिलेंगे, जैसे अक्षया शेट्टी, किशोर चोगुले, अजिता कुलकर्णी, सतीश समुद्रे, असलम आर. वाडकर, अक्षय दानदेकर, देव श्री ठाकुर, राजेश नंदलाल शाह, आफरीन खान आदि। यह फिल्म 22 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है।
जस्ट मैरिड (Just Married)
सी. आर. बॉबी के निर्देशन और सह-लेखन में बनी फिल्म, जिसमें मुख्य कलाकारों के तौर पर अच्युत कुमार, साक्षी अग्रवाल, तरीना पटेल आदि कलाकारों के साथ सहायक भूमिका में देवराज, अनूप भंडारी, अंकिता अमर, मानविका अविनाश, श्रीमान, शिन शेट्टी, रवि शंकर गौड़ा, श्रुति कृष्ण और प्रियदर्शिनी जैसे और भी कई बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। कन्नड़ लैंग्वेज में बनी यह फिल्म 22 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी, जिसमें कहानी आपको एक नवविवाहित जोड़े की देखने को मिलेगी।
थर्ड आई-तीसरी आंख (3rd Eye-Teesri Ankh)
संजय निरंजन के डायरेक्शन और सह-लेखन में बनी थ्रिलर से भरपूर फिल्म, जिसमें मुख्य कलाकारों के तौर पर मुकुल देव, राज जुत्शी, रिया शुक्ला के साथ कई सहायक कलाकार देखने को मिलेंगे, जैसे रुशद राणा, जावेद हैदर, सज्जाद नायक, आशीष वारंग, फिरदौस मेवावाला, दृष्टि ग्रेवाल, आदेश चौधरी आदि। सनम प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गई यह फिल्म 22 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी।
25 अगस्त 2025
रन भोला रन (Run Bhola Run)
नीरज वोरा के डायरेक्शन में बनी कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म, जिसकी कहानी लिखी है रिंकू घोष, पंकज त्रिवेदी और नीरज वोरा ने, 25 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर जॉन अब्राहम, गोविंद, अमीषा पटेल जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।
इनके साथ और भी कई बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे, जैसे सेलिना जेटली, तनुश्री दत्ता, तुषार कपूर, शरत सक्सेना, राहुल देव, टीकू तलसानिया आदि। श्री अष्टविनायक सिने विजन प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गई यह फिल्म इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है।
READ MORE
JANMASHTAMI 2025: भगवान श्रीकृष्ण के सबसे मधुर भजन जो दिल को छू लें