थिएटर्स पर रिलीज़ होने वाली फिल्मे हर हफ्ते एक दम नए और इंटरटेनिंग कंटेंट के साथ रिलीज़ की जाती है। इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली ये फिल्में, कॉमेडी, सस्पेंस, क्राइम, थ्रीलर, लव और रोमांस एंटरटेनमेंट के सभी एलिमेंट्स का एक्सपीरियंस आपको कराने वाली है जो अलग अलग लैंग्वेज में बनाई गई है। आइये जानते है इन अपकमिंग फिल्मों के बारे में किस दिन कौन सी फिल्म देखने को मिलेगी।
15 जुलाई 2025
- हर हर महादेव
अर्जुन राज द्वारा निर्देशित हर हर महादेव फिल्म 15 जुलाई 2025 को रिलीज की जाएगी। हिंदी लैंग्वेज में बनी इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए अंकुश चौधरी, जरीना वहाब और राजवंत शर्मा जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। ये फिल्म भले ही मराठी फिल्म हर हर महादेव के नाम पर है लेकिन इस आने वाली फिल्म की कहानी लैंग्वेज करैक्टर हर चीज अलग है।
17 जुलाई 2025
- जानकी वर्सेस स्टेट ऑफ़ केरला
2 घंटा 34 मिनट की यह फिल्म जिसकी कहानी एक्शन ड्रामा सीरियल से भरपूर है 17 जुलाई 2025 को थिएटर्स में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म के डायरेक्टर ने प्रवीण नारायनन और कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। मुख्य कलाकारों में सुरेश गोपी, अनुपमा परमेश्वरण और दिव्या पिल्लई जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे।
18 जुलाई 2025
- आई नो व्हाट यू डिड लास्ट समर
18 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली ये फिल्म 1997 में रिलीज हुई हॉरर फिल्म आई नो व्हाट यू डिड लास्ट समर कर रिबूट होने वाला है जिसमें जेनिफर लव हैविट और फ्रेड्डी प्रिंज जूनियर जैसे कलाकार एक बार फिर से अपनी भूमिकाओं को दोहराते हुए देखने को मिलेंगे। फिल्म का रनिंग टाइम 1 घंटा 51 मिनट का है जिसमें मेडलयन क्लीन, चेस सुई वंडर्स, जोनाह हउएर किंग आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। - Smurfs
ये फिल्म लाइव एक्शन और एनीमेशन का कोंबो होने वाली है जो आपको 18 जुलाई 2025 को देखने को मिल जाएगी। 1 घंटा 32 मिनट के रनिंग टाइम वाली इस फिल्म में रिहान्ना, जेम्स कॉर्डन, निक ऑफरमैन, जेपी करलिक् जैसे कलाकारों की वॉइस का इस्तेमाल किया गया है। फिल्म के डायरेक्टर है क्रिस मिलर और कहानी लिखी है पाम ब्राडी पेयो ने। एडवेंचर, कॉमेडी और फैंटेसी से भरपूर इस फिल्म को पैरामाउंट एनीमेशन और डोमेन एंटरटेनमेंट ll प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाया गया है। - सैयारा
यश राज फिल्म्स प्रोडक्शन हॉउस के द्वारा बनाई गई ये फिल्म रोमांस से भरपूर है जिसके डायरेक्टर है मोहित सूरी और कहानी लिखी है संकल्प सदानाह और रोहन शंकर ने। बात करें अगर मुख्य कलाकारों की तो इसमें आपको अनीत पड्डा और अहान पांडेय जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। कहानी एक ऐसे प्यार करने वाले जोड़े के साथ आगे बढ़ती है जो अपने प्यार भरे रिश्ते को बचाने के लिए संघर्ष करते है। 18 जुलाई 2025 को ये फिल्म थिएटर्स में रिलीज़ कर दी जाएगी जिसका इंतजार फैंस को बेसब्री से है। - फ़लास्क
कॉमेडी और थ्रीलर से भरपूर ये फिल्म जिसके डायरेक्टर और श निर्देशक है राहुल रिजी नायर 18 जुलाई 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज़ कर दी जाएगी। फिल्म में मुख्य कलाकारों के तौर पर सैजू कुरूप, सिद्धार्थ भराथन, रेंजीत शेकर, ज़हिंज शान सुरेश कृष्णा आदि जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। इस फिल्म का निर्माण फर्स्ट प्रिंट स्टूडियोज के द्वारा बनाया गया है। - तन्वी: द ग्रेट
2 घंटा 30 मिनट के रनिंग टाइम वाली ये फिल्म जिसमें मुख्य कलाकारों की तरह सुमन अंकुर, अभिषेक दीक्षित, अनुपम खेर के साथ और भी कई कलाकार जैसे लेन ग़लेन, जैकी श्रॉफ, करण टैकर, बोमन ईरानी, अरविन्द स्वामी, नस्सार, समी जोनास आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। अनुपम खेर स्टूडियो और नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कारपोरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा बनाई गई ये फिल्म 18 जुलाई 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज़ कर दी जाएगी। - एक्का
कन्नड़ लैंग्वेज में बनी यह फिल्म क्राइम और ड्रामा से भरपूर है जिसे पीआरके प्रोडक्शंस और जयन्ना फिल्म्स प्रोडक्शन हॉउस के द्वारा बनाया गया है। फिल्म के डायरेक्टर हैं रोहित पदकी और वेणु जिसकी कहानी लिखी है विक्रम हथवार, रोहित पदकी के साथ मास्ती उप्पराहल्ली ने। फिल्म की कहानी दो दोस्तों के साथ शुरू होती है जिसमें से एक धोखेबाज़ निकल जाता हैं तब उसकी तलाश में दूसरा दोस्त निकलता हैं जो खुद को अंडरवर्ल्ड ने फंसा हुआ पाता है। ये फिल्म भी 18 जुलाई 2025 को रिलीज़ कर दी जाएगी। - मर्डरबाद
थ्रिलर से भरपूर ये फिल्म जिसे डायरेक्शन दिया है अर्नब चटर्जी ने और कहानी भी इनके द्वारा ही लिखी गई है 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए नकुल रोशन सहदेव, कनिका कपूर, शारिब हाशमी जैसी कलाकार देखने को मिलेंगे। इनके साथ और भी कई बेहतरीन कलाकार जैसे मनीष चौधरी, सलोनी बत्रा, रवीना शर्मा, अमोल गुप्ते, अंजन श्रीवास्तव, मसूद अख्तर, सुब्रत दत्ता, बरून चंदा, विभा छिब्बर, उदय टिकेकर और मिनाक्षी चुघ आदि देखने को मिलेंगे। - सरबाला जी
2 घंटा 30 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह एक पंजाबी फिल्म है जिसकी कहानी कॉमेडी से भरपूर है। फिल्म के डायरेक्टर है मनदीप कुमार और कहानी लिखी है सुमित मावी और इंद्रजीत मोगा ने। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए सरगुन मेहता, एम्मी विर्क, गिप्पी ग्रेवाल, निमरत खैरा के साथ सहायक भूमिका में गुरुदेव धालीवाल, राज बुटर, नवनीत बाजवा, गुरतेज मान और वीर अभिनव जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। यह फिल्म भी 18 जुलाई 2025 को रिलीज होने वाली फिल्मों में से एक है। - निकिता रॉय
यह एक साइकोलॉजिकल कहानी के साथ बनाई गई फिल्म है जिसमें मुख्य भूमिका निभाते हुए सोनाक्षी सिन्हा जैसी बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगी और ये फिल्म उनके भाई कुश सिन्हा की डायरेक्टोरियल डेब्यु होने वाली है। पहले यह फिल्म 27 जून 2025 को रिलीज होने वाली थी लेकिन किसी वजह से पोस्टपोन हो गई थी जो अब 18 जुलाई 2025 को रिलीज कर दी जाएगी। - जूनियर
कन्नड़ लैंग्वेज में बनी यह फिल्म जिसके डायरेक्टर है राधा कृष्ण रेड्डी और कहानी भी उनके साथ मिलकर कल्याण चक्रवर्ती त्रिपुरानेनी ने लिखी है 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए जेनेलिया देशमुख, श्री लीला, कृति रेड्डी के साथ वी. रविचंद्रन, राव रमेश, सुधारानी, अचयुत कुमार, विवा हर्ष और सत्य जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। कन्नड़ लैंग्वेज में बनी यह फिल्म तमिल तेलुगू मलयालम और हिंदी में भी रिलीज की जाएगी। - सारालक्खा होम्स
बंगाली लैंग्वेज में बनी यह एक थ्रिलर फिल्म है जिसकी कहानी एक बंगाली डिटेक्टिव के चारों ओर घूमती है जिसका नाम है सारालक्खो हॉम्स, जो लंदन में रह रही होती है। यह कहानी एक नॉवेल से ली गई है इसके डायरेक्टर है सायंतन घोषल और कहानी लिखी है संजीव बनर्जी, आर्थर कॉनन डॉल, पद्मनाभ दास गुप्ता ने। फिल्म के मुख्य कलाकारों में राजनंदनी पॉल ऋषभ बसु अरुण मुखोपाध्याय आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। यह फिल्म भी 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। - येरे येरे पैसा 3
संजय और सुजय जाधव जैसे डायरेक्टर के निर्देशन में बनी यह मराठी फिल्म जिसकी कहानी उनके साथ मिलकर अरविंद जगताप ने लिखी है 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म के मुख्य कलाकार है विजय आनंद सिद्धार्थ जाधव तेजस्विनी पंडित। इनके साथ सहायक भूमिका निभाते हुए जयवंत वाडकर, संजय नार्वेकर, वनिता खरत, नागेश भोसले, विशाखा सूबेदार, मीरा जगन्नाथ और उमेश कामत जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। - रवीन्द्र नी एविड?
मलयालम भाषा में बनी यह फिल्म जिसके निर्देशक है मनोज पलोदन और फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए अनुभव में ध्यान से श्रीनिवास सिद्दीकी और शीलू कलाकार देखने को मिलेंगे। कॉमेडी और थ्रिलर से भरपूर यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। - संत तुकाराम
यह एक बायोग्राफिकल फिल्म है जिसकी कहानी 17वीं शताब्दी के कवि संत तुकाराम के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म के डायरेक्टर है आदित्य ओम और कहानी भी इनके द्वारा ही लिखी गई है। मुख्य कलाकारों में सुबोध भावे, टिंवकल कपूर, अरुण गोविल, मुकेश खन्ना, शीना चौहान जैसे और भी कई बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे। पुरुषोत्तम स्टूडियो प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गई यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। - संघवी एंड संस
यह एक गुजराती फिल्म है जिसकी कहानी फैमिली ड्रामा पर आधारित है। संघवी एंड संस नाम की इस फिल्म को डायरेक्शन दिया है चंद्रेश भट्ट ने और फिल्म के मुख्य कलाकारों में मनोज जोशी, हितेन तेजवानी कोमल ठक्कर और गौरव पासवाला जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। यह फिल्म सिनेमा घरों में 18 जुलाई 2025 को रिलीज कर दी जाएगी। - जेनमा नाटचाथिराम
तमिल लैंग्वेज में बनी यह फिल्म जिसकी कहानी हॉरर और थ्रिलर पर आधारित है इस फिल्म में अपना डायरेक्टोरियल डेब्यु देते हुए बी. मणिवरमन देखने को मिलेंगे। इनके साथ मुख्य भूमिका निभाते हुए काली वेंकट, सांत्वना भारती, मुनीश कांठ और मालवी मल्होत्रा जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। अमोहम पिक्चर्स और व्हाइट लैंप पिक्चर्स प्रोडक्शन हाउस द्वारा बनाई गई यह फिल्म 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज के लिए तैयार है। - बन बटर जैम
यह फिल्म भी तमिल लैंग्वेज में बनी है फिल्म है जिसका नाम बन बटर जैम है इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए जय मोहन जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। यह फिल्म भी 18 जुलाई 2025 को रिलीज कर दी जाएगी जिसकी कहानी कॉमेडी ड्रामा और रोमांस पर आधारित है। कहानी दो माता के साथ शुरू होती है जो अपनी असफल सदियों से ग्रस्त हैं लेकिन अपने बच्चों का फ्यूचर बनाने के लिए साथ रहते हैं। पर कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उनके बच्चों का कुछ और ही प्लान होता है। - डिअर माँ
2 घंटा 24 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह फिल्म जिसके डायरेक्टर है अनिरुद्ध राय चौधरी और कहानी लिखी है सत्यजीत भट्टाचार्य और अनिरुद्ध राय चौधरी ने। 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्में मुख्य कलाकारों के तौर पर जय एहसान, सास्वता चटर्जी, अनुभा फतेहपुरिया आदि कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म की कहानी एक 12 साल की बच्ची के चारों ओर घूमती है जो गायब हो जाती है उसके बाद उसकी मां का क्या हाल होता है यह सब कुछ आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगा। - नीलगिरिस-अ शेयर्ड वाइल्डरनेस
एक घंटा 15 मिनट के रनिंग टाइम वाली यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म जिसकी कहानी एडवेंचर से भरपूर है 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी फिल्म के डायरेक्टर है संदेश कदूर और इन्होंने ही कहानी भी लिखी है। फिल्म में मुख्य कलाकार के तौर पर सुशीला रमन देखने को मिलेंगे। पैलेस क्रिएशंस प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई गई यह फिल्म इंग्लिश और तमिल दोनों लैंग्वेज में रिलीज की जाएगी। - मिस्टर रेड्डी
तेलुगू लैंग्वेज में बनी यह फिल्म नरसिम्हा रेड्डी की कहानी दिखती है जो खुद की मेहनत से जिंदगी में बड़ी कामयाबी हासिल करता है और करोड़पतियों में अपना नाम दर्ज करता है लेकिन इस सबके लिए उसे कौन कौन सी दिक्क़तो का सामना करना पड़ता है यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा जिसे 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दिया जाएगा। - पुलिस वारी हेच्चारिका
तेलुगू लैंग्वेज में बनी यह ड्रामा फिल्म जिसकी कहानी पुलिस अधिकारी कंचना के चारों ओर घूमती है जो कार्यकर्ता सत्यमूर्ति का काला सच सबके सामने लाती है। किस तरह यह कार्यकर्ता अपनी सत्ता के लिए नाथन का शोषण करता है यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा। फिल्म के डायरेक्टर है बाब जी और कहानी भी उनके द्वारा ही लिखी गई है जिसमें मुख्य कलाकारों के तौर पर सयाजी शिंदे, शुभालेखा सुधाकर, अजय घोष जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। फिल्म की रिलीज डेट 18 जुलाई 2025 है। - थैंक यू डियर
तेलुगू लैंग्वेज में बनी यह फिल्म जिसकी कहानी इमोशनल ड्रामा से भरपूर है सत्यम नाम के बंदे के चारों ओर घूमती है जो एक डायरेक्ट है। इस फिल्म के डायरेक्टर है छोटा श्रीकांत रेड्डी और इन्होंने ही कहानी भी लिखी है। फिल्म के मुख्य कलाकार हैं धनुष रघमुदरी, हेबा पटेल, रेखा निरोशा आदि। इस फिल्म को भी 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दिया जाएगा। - इंद्राधनु
ओड़िआ लैंग्वेज में बनी यह फिल्म जिसका रन टाइम दो घंटा 14 मिनट के आसपास का है 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी। फिल्म की कहानी फैमिली ड्रामा पर आधारित हैं इसके डायरेक्टर है अर्जुन समंत्री और कहानी लिखी है सरोज बाल, निखिलेश मिश्रा, बादल मोहनटी ने। फिल्म में मुख्य कलाकार के तौर पर दीपन्वित दासमोहापात्र, सुधाश्री मधुस्मिता, स्मिता मोहंटी जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। - 5 सितम्बर
यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसके डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं कुणाल शमशेर मल्ला, फिल्म में मुख्य कलाकार के तौर पर संजय मिश्रा और विक्टर बनर्जी जैसे कलाकार देखने को मिलेंगे। 18 जुलाई 2025 को यह फिल्म सिनेमाघर में रिलीज कर दी जाएगी।
READ MORE