तब्बू ,कृति सेनन,करीना कपूर के अनसुने किस्से

Untold things about the cast of Crew film

किंगफिशर एयर लाइन कम्पनी की शुरुवात 2005 में हुई थी और और ये कम्पनी अपने 11 सालो के बाद बैंक करप्ट हो गयी थी कंपनी के cmd थे विजय माल्या और CEO की बात की जाए तो संजय अग्रवाल इस कम्पनी में काम करने वाले हज़ारो लोगो की एक पल में जॉब चली गयी थी। कुछ इसी तरह का प्लाट लिया गया है क्रू फिल्म में एयरलाइन का नाम कोहिनूर रक्खा गया है सभी एयरहोस्टेस कलाकार की ड्रेस भी रेड कलर की दिखाई गई है ।

जो की किंगफिशर की एयरहोस्टेस की हुआ करती थी। फिल्म की कहानी पूरी तरह से बेस है इलीगल तरीके से कस्टम के साथ मिलकर सोने की तस्करी करने पर फिल्म में साफ़ तौर पर दिखाया गया है के किस तरह से कोहिनूर एयर बैंक क्राप्ट होने वाली है और अपने इम्प्लॉई की सैलरी तक नहीं निकाल पा रही है करीना एक सीन में कहती है “दिवाली में चार मोती चूर के लड्डू नहीं मिलने वाले है और तू यहाँ बोनस के ख्वाब देख रही है। करीना कपूर ने ६ महीने से घर का भाड़ा नहीं भरा होता है। फिर अचानक से एक दिन इन सब को पता चल जाता है के कोहिनूर एयर बैंक करप्ट है।

Photo Credit – Instagram

एक दिन कोहिनूर एयरलाइन का एक इम्प्लॉय प्लेन में बेहोश हो जाता है और जब ये तीनो एयरहोस्टेस तब्बू,कृति सेनन और करीना कपूर उस इम्प्लॉय को प्राइमरी ट्रीटमेंट देने के लिए उसकी शर्ट को उतारती है तब उसने अपने सीने पर सोने के बिस्किट बांध रक्खे होते है इसके बाद इन तीनो एयरहोस्टेस को पता चलता है के कम्पनी में सोने की स्मगलिंग चल रही है और ये तीनो ज्यादा पैसा कमाने के लिए इस सोने की स्मगलिंग में शामिल हो जाती है।

अगर बात करे इस फिल्म के कास्ट की तो दिलजीत दूसन ,करीना कपूर ,तब्बू,कृति सेनन कपिल शर्मा आप को ये सभी कलाकार अपनी कला की प्रतिभा दिखाएंगे।फिल्म में कपिल शर्मा काफी सीरियस किरदार निभाते दिखाई देने वाले है एकता कपूर और अनील कपूर के प्रोडक्शन में बनाई जाने वाली फिल्म क्रू आपको फुल आफ इंटरटेनमेंट देने वाली फिल्म होगी कॉमेडी ऐसी होगी जो हमें गोलमाल जैसी सीरीज में देखने को मिली थी। अगर हम एक लाइन में इस फिल्म के ट्रेलर का रिव्यु करे तो ये फिल्म आपको घुसबंम दे सकती है।

क्रू फिल्म के कैरेक्टर तब्बू बारे में ऐसी बाते जिनसे आप अनजान है

तब्बू

Untold things about the cast of Crew film

Photo Credit – Instagram

क्या आपको पता है के तब्बू शबाना आज़मी की भतीजी है तब्बू का पूरा नाम तबस्सुम फातिमा हाश्मी है तब्बू ने अभी तक शादी नहीं की क्यों नहीं की इस बारे में तब्बू ने मज़ाक में एक इंटरव्यू में कहा के अजय देवगन मुझसे कहते थे के तुम लड़को से दूर रहा करो और यही वजह रही के मेरी शादी होने से रह गयी।


वैसे तब्बू का संजय कपूर ,साजिद नाडियावाला और नागार्जुन के साथ रिश्ते जुड़े पर वो ज़ादा टाइम तक चल नहीं पाए वजह ये थी के ये सब के सब पहले से शादी शुदा थे साजिद के साथ काफी टाइम तक तब्बू का अफेयर चला पर साजिद को दिव्या भारती की मौत का सदमा ऐसा लगा था के वो उससे बाहर निकल ही नहीं पा रहे थे। इसके बाद तब्बू तक़रीबन १० सालो तक नागार्जुन के साथ रिलेशन में रही पर उन्हें बाद में ये अहसास हुआ के वो कभी आधिकारिक तौर पर नागार्जुन की पत्नी नहीं बन सकती क्यों के नागार्जुन पहले से ही शादी शुदा थे तब से तब्बू अकेली ही है और इन्होने शादी नहीं की ।

करीना कपूर

Untold things about the cast of Crew film

Photo Credit – Instagram

क्या आप जानते है सैफ और करीना के बीच लव एंगल कहा से शुरू हुआ था हम बताते है आपको सैफ और करीना के बीच प्यार की शुरवात हुई थी टशन फिल्म की शूटिंग के टाइम पर इससे पहले ये दोनों विशाल भरद्वाज की फिल्म ओमकारा में एक साथ काम कर चुके थे और करीना कपूर सैफ अली खान के काम से बहुत प्रभावित भी थी ओमकारा के टाइम पर करीना कपूर शाहिद कपूर के साथ रिलेशन में थी।

टशन फिल्म की शूटिंग चल रही थी जैसलमेर में और करीना कपूर अक्षय कुमार सैफ अली खान एक साथ शूटिंग कर रहे थे यही पर करीना और सैफ के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा और दोनों काफी टाइम लिविंग में रहे इसके बाद फाइनली दोनों ने शादी कर ली थी।

कृति सेनन

Untold things about the cast of Crew film

Photo Credit – Instagram

कृति सेनन का दिल्ली में एक बॉयफ्रंड रहा था पर ऊंचाइयों पर चढने के बाद कृति ने अपने सपनो को पूरा करने के लिए उस रिलेशन को छोड़ दिया था।


कृति सेनन का लगाव साउथ के सुपर स्टार प्रभास के साथ ज्यादा बढ़ने लगा था आदिपुरष की शूटिंग के दौरान इन दोनों में नज़दीकिया काफी बढ़ती हुई दिखी थी इसके बाद खबरे ऐसी भी आना शुरू हो गयी थी के ये दोनों जल्द ही शादी भी करने वाले है पर धीरे -धीरे इन दोनों में दूरिया बनना शुरू होगयी काम में बिज़ी होने की वजह से अब इन दोनों में सिर्फ दोस्ती ही है इससे ज्यादा और कुछ नहीं है।

मन करे तो इसे भी पढ़ ले कोई पैसे नहीं लगने वाले

अभिषेक बच्चन आरहे है अपनी नयी फिल्म लेकर शूजीत सरकार के साथ इस 2024 के अंत में

Author

  • amir khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment