Until dawn:हॉरर और मिस्ट्री से भरपूर फिल्म अंटील डॉन की पहली झलक।

UNTIL DAWN

Until Dawn Movie Trailer Review in Hindi:अगर आप हॉरर जॉनर की फ़िल्में देखना पसंद करते हैं और साइकोलॉजिकल थ्रिलर में रुचि रखते हैं तो सोनी पिक्चर्स की ओर से एक नई फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है जिसका नाम ‘अंटील डाउन‘ है।

फिल्म की कहानी पूरी तरह से ब्रूटल एक्टिविटी और हॉरर थीम पर बेस्ड है। जिसका निर्देशन ‘डेविड एफ.सैंडबर्ग’ ने किया है, जो इससे पहले भी बहुत सारी मूवीज़ को डायरेक्ट कर चुके हैं।

साथ ही अगर इसके जॉनर की बात करें तो यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर कैटेगरी के अंतर्गत आता है। जिसके मुख्य किरदारों में ‘एला रुबिन,ओडेसा एज़ियोन और माइकल सिमिनो’ नज़र आते हैं।

कहानी ब्रेकडाउन-

फिल्म की कहानी मुख्य तौर पर क्लेवर,मैक्स, नीना और मेगन जैसे किरदारों पर आधारित है। जिनकी जिंदगी एक ऐसे भंवर में फंस चुकी है। जिससे बाहर निकलना मुश्किल ही नहीं ना मुमकिन भी है।

जैसा कि इसके पहले ट्रेलर के साथ देखने को भी मिल जाता है, जिसमें एक ही टाइमलाइन को बार-बार रिपीट होते हुए दिखाया गया है। इसी तरह का कॉन्सेप्ट साल 2019 में आई तापसी पन्नू की फिल्म गेम ओवर में भी देखने को मिला था।

हालांकि फिलहाल पूरी तरह से तो नहीं कहा जा सकता कि अंटील डाउन की कहानी भी उसी तरह से रची गई है क्योंकि अभी सिर्फ इसका पहला टीचर ही देखने को मिला है, जिससे कहानी का कुछ हद तक अंदाज़ लगाया जा सकता है। मूवी का फुल रिव्यू जानने के लिए बने रहे हमारी वेबसाइट पर।

VIDEO CREDIT: Sony Pictures Entertainment

रिलीज़ डेट-

25 अप्रैल 2025 के दिन देशभर के सिनेमाघरों में फिल्म अंटील डाउन को रिलीज कर दिया जाएगा जिसे आप इंग्लिश लैंग्वेज के साथ-साथ हिंदी में भी देख सकेंगे। क्योंकि यह सोनी पिक्चर्स के प्रोडक्शन में बनी फिल्म है जिस कारण इसके भीतर आपको बेहतरीन विजुअल इफेक्ट्स के साथ-साथ दमदार कहानी और प्रोडक्शन क्वालिटी भी देखने को मिलेगी।

बुलेट पॉइंट्स-

बैग्राउंड म्यूजिक-

जिस तरह से अंटील डाउन के ट्रेलर में मूवी के बीजीएम को दर्शाया जा रहा है, वह देखने में काफी इंप्रेसिव है।

हॉरर का तड़का-

अगर बात करें इसके हॉरर एलिमेंट की तो यह भी किसी से कम नहीं। जिसे साल 2017 में आई सुपरहिट हॉरर फिल्म इट से,सीधे तौर पर कंपेयर कर सकते हैं।

लोकेशंस-

कहानी में अधिकतर जंगल की लोकेशन को दिखाया गया है, जो और भी ज्यादा इंटेंस माहौल क्रिएट करती है जिससे दर्शकों में दहशत और उत्सुकता बनी रहे।

निष्कर्ष-

यदि आप एक सच्चे हॉरर फैन है और रेजिडेंट इविल, एविल डेथ, इट जैसी फिल्में देखना पसंद करते हैं, तब आप अंटील डाउन मूवी को बिल्कुल भी मिस ना करें। क्योंकि यह आपको हॉरर का हैवी डोज देने के साथ-साथ खौफनाक दुनिया से भी रूबरू कराती है। जिसे देखने के लिए करना होगा आपको 25 अप्रैल तक का इंतजार।

Author

  • movie reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है मैने अपनी ब्लॉगिंग की शुरवात न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी अभी के टाइम पर मै कई मीडिया संस्थानों के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ उनमे से एक फिल्मीड्रीप है मै हिंदी इंग्लिश तमिल तेलगु मलयालम फिल्मो का रिव्यु लिखता हूँ । आशा करता हूँ के मेरे द्वारा दिए गए रिव्यु से आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment