Under Paris Review:नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर एक ऐसी फ्रेंच शार्क सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म रिलीज की गई है जिसे देखने के बाद आपको एक अलग ही लेवल का एक्सपीरियंस होने वाला है। इस फिल्म को देखने के बाद आपके लिए इस फिल्म का रिव्यु लेकर आया हूं की फिल्म की कहानी कैसी होने वाली है और आपको यह फिल्म क्यों देखनी चाहिए।
इस फिल्म को देखने के लिए आपको अपने कीमती समय में से सिर्फ डेढ़ घंटे का समय निकालना होगा। यह फिल्म आपको नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देखने को मिल जाएगी और फिल्म की डबिंग अच्छी क्वालिटी में की गई है।
फिल्म की कहानी भी फैमिली फ्रेंडली है कोई बहुत ज्यादा हार्ड एडल्ट सीन्स नहीं दिए गए हैं। कहीं कहीं पर आपको नाम के किसिंग सीन देखने को मिल जाएंगे जो बहुत ज्यादा दिखने में ऑकवार्ड नहीं लगेंगे तो आप इस फिल्म को अपनी फैमिली के साथ इंजॉय कर सकते हैं। इसके साथ-साथ फिल्म में बहुत ज्यादा ब्रूटल सीन भी दिखाये गए हैं तो अगर आपको मार काट चीर फाड़ वाले सीन पसंद है तो यह फिल्म आपके लिए ही बनी है।
फिल्म की कहानी कुछ साइंटिस्ट लोगों के एक ग्रुप के साथ आगे बढ़ती है जो एक लिली नाम की शार्क पर रिसर्च कर रहे होते हैं। और होता यूँ है की उस रिसर्च के दौरान कुछ उल्टा सीधा हो जाने के कारण शार्क का दिमाग पलट जाता है और वह साइंटिस्ट के उस ग्रुप पर हमला कर देती है जो बहुत ही ज्यादा भयानक रूप ले लेती है और सभी साइंटिस्ट को खत्म कर देती है।
कहानी में इंटरेस्टिंग मोड तब आता है जब इस एक्सीडेंट के दो-तीन साल के बाद शार्क वापस से पेरिस पर हमला कर देती है और लोगों की जान लेने लगती है। तो आखिर शार्क क्या चाहती है उसने पेरिस के लोगों पर हमला क्यों किया और क्या शार्क को रोकने में लोग कामयाब हो पाएंगे या नहीं यह सब जाने के लिए आपको नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस फिल्म को जरुर देखना चाहिए।
इस फिल्म की कहानी इस तरह से नरेट की गई है कि आपको देखने के बाद यह फील होने वाला है कि जरूर इस फिल्म का अगला पार्ट भी बनाया जाएगा। फिल्म की कहानी पूरी तरह से कंन्क्लुड नहीं की गई है एक ओपन एंडिंग के साथ फिल्म का अंत होता है। अगर इस फिल्म का यह पार्ट हिट होता है तो जरूर आपको इसका अगला पार्ट भी देखने को मिलेगा। जो फैन्स के लिए एक बहुत अच्छी खबर है।
फिल्म को देखने के लिए आपको बहुत ज्यादा अपने दिमाग का इस्तेमाल नहीं करना है।यह एक तरह से माइंड लेस एंटरटेनर फिल्म है।फिल्म की कहानी आपको जरा सा भी बोर नहीं होने देगी एक के बाद एक थ्रीलर, किलिंग और इंटेनसिटी वाले सिनेस के साथ-साथ पानी के अंदर के भी बहुत ही खूबसूरत सीन देखने को मिलने वाले हैं जो आपको एक बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस देंगे।
फिल्म के अंडरवाटर दिखाए गए सीन्स के बाद आप इस फिल्म के दीवाने हो जायेंगे जैसी सिनेमाटोग्राफी फिल्म में दी गयी है। Vfx को लेकर थोड़ी सी कमी आपको महसूस होगी जिसे और भी जादा बेहतर किया जा सकता था।अगर आप एक चिलिंग थ्रीलिंग इंटेंश शार्क फिल्म देखना चाहते है
जिसमें आपको अपने दिमाग का इस्तमाल न करना पड़े तो आप इसे एन्जॉय कर सकते है।मेरी तरफ से इस फिल्म को 10 में से 8 स्टार,आप भी अपना एक्सपीरियंस इस फिल्म को देखने के बाद हम सबके साथ शेयर कर सकते है कि आप इस फिल्म को कितनी रेटिंग देंगे।
Geek Girl Review Full Of Entertainment