Under A Dark Sun Review: मर्डर मिस्ट्री और फैमिली ड्रामा से भरपूर फ्रेंच शो नेटफ्लिक्स पर देखें हिंदी में एडल्ट सीन्स के साथ

Under A Dark Sun Review:

Under A Dark Sun Review Hindi: नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 9 जुलाई 2025 को क्राइम मिस्ट्री थ्रीलर और ड्रामा से भरपूर एक वेब सीरीज रिलीज़ की गई है जिसका नाम है “अंडर ए डार्क सन”।ये एक फ्रेंच सीरीज है जिसे आप नेटफ्लिक्स पर हिंदी और इंग्लिश लैंग्वेज में भी देख सकेंगे और साथ में इंग्लिश सबटाइटल भी अवेलेबल है।शो की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 6 एपिसोड देखने होंगे जिनका रनिंग टाइम 40-50 मिनट के आस पास का है।आइये जानते है कैसी है इस शो की कहानी और क्या ये शो आपका कीमती समय डिज़र्व करता है या नहीं।

शो की कास्ट:

शो में मुख्य भूमिका निभाते हुए अमीना बेन इस्माइल, इसाबेल अडजानी, थिबोल्ट डी मोंटालम्बर्ट, साइमन एहरलाकर, गिलौम गौइक्स,आवा बया, क्लायर रोमेन,निकोलस वाउड और लुईस कोल्डेफी जैसे कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी जिनके साथ कहानी आगे बढ़ती है जो गहरे मर्डर मिस्ट्री और फैमिली ड्रामा से भरपूर है।

शो की कहानी:

क्राईम ड्रामा से भरपूर इस शो की कहानी की शुरुआत एलबा नाम की एक सिंगल मदर के साथ होती है जो अपने अतीत को भुला कर एक फ्लॉवर फार्म में अपने बेटे के साथ काम कर रही होती है। एक दिन अचानक से उसी फार्म में एक डेड बॉडी मिलती है जो उस फार्म के मालिक की होती है। क्योंकि एलबा ने इस फार्म में नई नई जोइनिंग की होती है जिसकी वजह से कहानी में ट्विस्ट और टर्न्स आना शुरू हो जाते हैं।

किसने इसे मारा है और क्यों इस तरह के कई सवाल आपके दिमाग़ में पैदा होंगे जिनके जवाब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा जो मिस्ट्री और सस्पेंस के साथ एक फैमिली ड्रामा भी रिप्रेजेंट करता है जिसमें आपको पता चलेगा कि एलबा उसी फार्म मालिक की नाजायज़ बेटी है और उसकी प्रॉपर्टी में एलबा का भी हिस्सा है जिसे बाटने के लिए उस फार्म मालिक के सभी रिश्तेदारों में आपसी लड़ाई छिड़ी हुई है।शक के घेरे में आने की वजह से एलबा की अरेस्टिंग भी दिखाई गई है।

शो के माइनस और प्लस पॉइंट्स:

  • प्लस पॉइंट्स: एक अच्छी कहानी, खूब सारे सस्पेंस और मर्डर मिस्ट्री के साथ, जिसमें एक्टर्स की बेहतरीन एक्टिंग देखने को मिलती है। शो का क्लाइमेक्स बहुत सरप्राइजिंग है, जो मर्डर की सच्चाई को उजागर करता है और आपको पूरी तरह शॉक्ड कर देगा।
  • माइनस पॉइंट्स: शो की पेसिंग बहुत स्लो है।

निष्कर्ष:

अगर आपको इस तरह के मर्डर मिस्ट्री देखना पसंद है जिसमें फैमिली ड्रामा भी इन्क्लूड हो तो ये शो आप एक बार ज़रूर ट्राय कर सकते है जो अच्छा एक्सपीरियंस देगा। कुछ एडल्ट सीन भी देखने को मिलेंगे जिसकी वजह से ये शो एक अच्छी स्टोरी के बावजूद फैमिली फ्रेंडली की कैटेगरी में नहीं आता है।लेकिन क्राइम थ्रीलर और सस्पेंस का अच्छा डोज़ रिप्रेजेंट करता है ये शो।

READ MORE

F1 The Movie 15 Days Box Office Collection : F1 द मूवी का 15 दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Superman 2025 Hindi Review: जेम्स गन की सुपरमैन एक्शन, इमोशन और मसाला जाने और क्या है खास

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now