फिल्म ‘उफ़ ये सियापा’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है जो एक अलग किस्म की कॉमेडी फिल्म है। यह मूवी बिल्कुल बिना डायलॉग के बनी है यह सिर्फ अपनी एक्सप्रेशन्स, म्यूजिक और सिचुएशंस से कहानी कहती है। डायरेक्टर जी.आशोक ने इस फिल्म लिखा और डायरेक्ट दोनों किया है क्योंकि यह उनका पैशन प्रोजेक्ट है। फिल्म में सोहम शाह, नुशर्रत भरुचा, नोरा फतेही और ओमकापुर लीड रोल्स में हैं। साथ ही इसमें म्यूजिक ऑस्कर विजेता ए.आर.रहमान ने दिया है जोकि इस साइलेंट फिल्म को और मजेदार बनाता है। फिल्म की रिलीजिंग डेट के बात करें तो इसे 5 सितंबर 2025 के दिन से सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा।
कहानी का ट्विस्ट भरा प्लॉट
फिल्म की कहानी एक आम आदमी केसरी लाल सिंह (सोहम शाह) के गिर्द घूमती है, जो अपनी बीवी पुष्पा (नुशर्रत भरुचा) के साथ एक मिसअंडरस्टैंडिंग में फंस जाता है। पुष्पा को लगता है कि वह पड़ोसन कामिनी (नोरा फतेही) से फ्लर्ट कर रहा है लेकिन असल में ऐसा नहीं है।
0% dialogues. 100% chaos. Turn up the volume and hit play on Siyapaa 🔊 #SiyapaaSquad#UfffYehSiyapaa In Cinemas from 5th Sept@s0humshah @Nushrratt @iamnoraf @omkarkapoor @sharibhashmi @ashokdirector2 #LuvRanjan @gargankur @arrahman @LuvFilmsLLP pic.twitter.com/4xmn3OR3jK
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) August 25, 2025
फिर गलती से डिलीवर हुई एक ड्रग पार्सल से थ्रिल की शुरुआत होती है,जिससे एक चेन रिएक्शन बनता है,कहानी में एक के बाद एक कई डेड बॉडी एंट्री लेती हैं और सस्पेंस को चरम सीमा तक पंहुचा देती हैं। तभी पुलिस इंस्पेक्टर हसमुख (ओमकापुर) की एंट्री से खलबली बढ़ जाती है,
हालाँकि इस बीच दर्शाया गया यह सब बिना एक शब्द बोले सिर्फ विजुअल कॉमेडी से दिखाया गया है। दर्शकों को यह 1987 की तमिल फिल्म ‘पुष्पक’ की याद दिला रही है, जिसमें कमल हासन थे पुष्पक भी एक आइकॉनिक साइलेंट कॉमेडी थी जो इस फिल्म की इंस्पिरेशन लगती है।
डायरेक्टर और कंपोजर की जुबानी
जी.आशोक जो डांस कोरियोग्राफी बैकग्राउंड से हैं उन्होंने इस फिल्म के कास्ट की तारीफ की है और प्रोड्यूसर्स लव रंजन और अंकुर गर्ग को थैंक्स बोला है। ए.आर.रहमान ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म में अलग-अलग जॉनर के साथ एक्सपेरिमेंट किया है जो फिल्म के ह्यूमर को और बढ़ाएगा। रहमान का यह म्यूजिक फिल्म का दिल है जो इमोशंस और मैडनेस को कहानी में बेहतर तरीके से कन्वे करता है।
ऑडियंस का रिस्पॉन्स और रिलीज़ डिटेल्स
ट्रेलर को सोशल मीडिया पर बहुत पॉजिटिव फीडबैक मिल रहा है, लोग इसे फ्रेश और यूनिक बता रहे हैं कुछ तो इसे मॉडर्न पुष्पक कह रहे हैं। फिल्म थिएटर में 5 सितंबर 2025 को रिलीज़ होगी। अगर आप कॉमेडी ऑफ एरर्स पसंद करते हैं तो यह मस्ट-वॉच है। कुल मिलाकर यह फिल्म बॉलीवुड में एक नया ट्रेंड सेट कर सकती है जहां म्यूजिक और विजुअल ही सब कुछ कह देंगे।
READ MORE
Sundarakanda:5 खूबियों वाली लड़की की तलाश में नारा रोहित, क्या मिलेगा प्यार?”