Two Graves Review: दो गुमशुदा लड़कियां, एक की दादी और एक के पिता करते हैं तलाश, क्या इन दोनों की तलाश होगी पूरी?

Two Graves Review

क्राइम ड्रामा मिस्ट्री और थ्रिलर से भरपूर टोटल 3 एपिसोड वाली एक मिनी सीरीज नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई है जिसमें आपको मनी हाइस्ट वाले प्रोफेसर देखने को मिलेंगे। फैंस के लिए एक बहुत अच्छी खबर है, भले ही प्रोफेसर इस सीरीज में मुख्य भूमिका निभाते हुए नहीं देखने को मिलेंगे, लेकिन फिर भी एक दमदार कैरेक्टर की तरह पेश किए गए हैं। स्पैनिश लैंग्वेज में बनी यह सीरीज 29 अगस्त 2025 को रिलीज की गई है जो आपको अपनी ओरिजिनल लैंग्वेज के साथ-साथ हिंदी डब्ड में भी देखने को मिल जाएगी। साथ ही इंग्लिश, जर्मन, फ्रेंच और स्पैनिश सबटाइटल्स में भी अवेलेबल है।

आईए जानते हैं कैसी है इस सीरीज की कहानी, क्या यह शो आपका कीमती समय डिजर्व करता है या नहीं।

टू ग्रेव्स स्टोरी:

इस सीरीज की कहानी की शुरुआत मुख्य रूप से दो फीमेल करैक्टर्स के साथ होती है जो एक दूसरे की अच्छी दोस्त होती हैं। एक दिन यह दोनों पार्टी करने के लिए और अपनी लाइफ को इंजॉय करने के लिए एक साथ निकलती हैं लेकिन उसके बाद यह दोनों कभी भी वापस नहीं आती हैं। कई महीने और साल गुजरने के बाद इन दोनों का कहीं पता नहीं चलता है, लेकिन उन दोनों में से एक लड़की की दादी दिखाई गई है जो किसी भी तरह से हार नहीं मानती है और दोनों की तलाश को जारी रखती है, जबकि पुलिस पूरी तरह से हार मान चुकी है।

तभी आपको दूसरी लड़की के पिता देखने को मिलेंगे, जिसका रोल अपने प्रोफेसर निभा रहे होते हैं। यह एक बहुत बड़े आदमी दिखाया गया है जो गैंगस्टर होता है। कई कोशिश करने के बाद वह भी हार मान जाता है। लेकिन सीरीज में दिखाई गई दादी किसी भी तरह से हार नहीं मान रही होती है जो लास्ट तक इस इन्वेस्टिगेशन को जारी रखती है क्योंकि दोनों में से एक भी लड़की की लाश नहीं मिली है, तो वह जानना चाहती है कि आखिर इन दोनों के साथ ऐसा क्या हुआ है और यह लोग कहां गायब हैं। अगर आप भी यह सब जानना चाहते हैं, तो आपको इस सीरीज को देखना होगा।

इसके केवल तीन एपिसोड हैं, जिनका रनिंग टाइम 1 घंटे के आसपास का है, तो आपको टोटल 3 घंटे के आसपास का समय देना होगा पूरी कहानी को जानने के लिए।

Two Graves Review दो गुमशुदा लड़कियां, एक की दादी और एक के पिता करते हैं तलाश, क्या इन दोनों की तलाश होगी पूरी
Pic Credit Imdb

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

जब आप इस सीरीज को देखना शुरू करेंगे, तो जिस तरह की मर्डर मिस्ट्री इस सीरीज में दिखाई गई है, वह आपको पूरी तरह से एंटरटेन करेगी, भले ही आपके दिमाग को घुमाने वाली मिस्ट्री नहीं है, लेकिन फिर भी आपको पूरा मजा देगी। शो में दिखाई गई मिस्ट्री एक बार बीच में भी सॉल्व होती हुई देखने को मिलेगी, उसके बाद बाकी बचे सभी राज पूरी तरह से लास्ट तक खुल जाते हैं। सीरीज की प्रोडक्शन क्वालिटी, चाहे वह कैरेक्टर्स का रिप्रेजेंटेशन हो या फिर स्क्रीनप्ले, सब कुछ काफी अच्छा है जो आपको शुरुआत से लेकर लास्ट तक बांधे रखता है।

सीरीज के माइनस और प्लस पॉइंट्स:

इस सीरीज के अगर प्लस पॉइंट की बात की जाए, तो दो कैरेक्टर्स, जिसमें से पहला है अपने प्रोफेसर और दूसरा कैरेक्टर है दादी का, दोनों ही कैरेक्टर्स के साथ आप पूरी तरह से कनेक्ट हो जाएंगे। जिस तरह से वह अपनी पोती के गायब होने के पीछे की वजह को खोजने के लिए हर मुमकिन कोशिश करती हैं, आप इमोशनली कनेक्शन फील करेंगे।

सीरीज का कंटेंट फैमिली फ्रेंडली नहीं है, क्योंकि एपिसोड 2 में इसमें आपको एडल्ट सीन देखने को मिलेंगे, जिसकी वजह से आप इसे फैमिली के साथ देखने की गलती न करें। यह एक अच्छी मिनी सीरीज है, अगर आप अपने दोस्तों या फिर पार्टनर के साथ देखना चाहते हैं।

निष्कर्ष:

मर्डर मिस्ट्री, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर फिल्में पसंद करने वालों के लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन है, जिसे आप एक बार फन टू वॉच के परपस से देख सकते हैं। यह मिनी सीरीज आपको डिसएपॉइंट नहीं करेगी, बस बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टेशंस के साथ न देखें। सीरीज में दिखाई गई मर्डर मिस्ट्री की वजह से इसे 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

The chronicles 4.5 gang Review: एक डार्क कॉमेडी वाली क्राइम ड्रामा जो मजा तो देती है, लेकिन…

Love Untangled Review: क्या उलझे बालों के साथ सुलझ पाएगी पार्क से री की कहानी, जानने के लिए देखें ये फिल्म

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts