Twilight of the warriors walled in Review HINDI: एक्शन थ्रिलर सस्पेंस लवर्स के लिए, सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल, मस्ट वॉच फिल्मएक्शन क्राइम थ्रीलर जोनर की कैंटोनीज लैंग्वेज की फिल्म जिसे 1 मई 2024 को चीन में रिलीज़ किया गया था,अब ये फिल्म इंडिया में हिंदी लैंग्वेज में रिलीज़ कर दी गयी है। फिल्म का टोटल रनिंग टाइम 2 घंटे के आसपास का है।
फिल्म की कहानी एक्शन ड्रामा पर बेस्ड है जिसमें बहुत सारे ब्रूटालिटी से भरे हुए सीन भी देखने को मिलेंगे। फैमिली फ्रेंडली शो है, जिसमें कोई भी वल्गैरिटी आपको देखने को नहीं मिलेगी। आईए जानते हैं कैसी है फिल्म की कहानी क्या आपको अपना कीमती समय इस फिल्म को देना चाहिए?
香港発"ぶっ飛んだ"系犯罪アクション映画『Twilight of the Warriors: Walled In』、80年代の九龍城を舞台にした裏社会の暴力をエンタメ要素過度に描いた痛快作、冒頭のタバコのくだりが全てを物語る…pic.twitter.com/rU6nRASubN
— 末廣末蔵 (@oHLeiqANE8fT9Ck) July 10, 2024
फिल्म की कहानी-
फिल्म की कहानी हांगकांग शहर से शुरू होती है जो 1980 के टाइमलाइन पर बेस्ड है। फिल्म की कहानी मुख्य रूप से एक ऐसे युवा के चारों ओर घूमती है जो एक गैंगस्टर के घर में ही चोरी कर लेता है और एक कीमती सामान लेकर फरार हो जाता है।
इस बड़ी चोरी के बाद वह वर्ल्ड सिटी नाम की एक जगह पर जाकर रहने लगता है जहां एक और अंडर वर्ल्ड से जुड़ा गैंगस्टर रह रहा होता है। अब यह बंदा जिसने एक बड़ी चोरी की थी वह इस अंडरवर्ल्ड वाले डॉन से आकर मिल जाता है खुद को बचाने के लिए क्योंकि, जहां उसने पहले चोरी की थी वहां उसको पकड़ने के लिए एक बड़ा इनाम घोषित कर दिया जाता है।
क्या इस नये डॉन से मिलकर लुई-को अपनी जान बचाने में कामयाब हो पाएगा या नहीं यह सब जाने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।
किसके लिए बनी है यह फिल्म –
अगर आप एक्शन थ्रिलर प्रेमी है और आपको मार्शल आर्ट जैसी फिल्में देखना पसंद है तो आप इस फिल्म को जरूर ट्राई कर सकते हैं जिसमें खूब सारे एक्शन सीकवेन्स देखने को मिलेंगे।
फिल्म एक्शन सीक्वेंस के साथ-साथ दिखाई गई कहानी भी बहुत ज्यादा इंगेजिंग है जो आपको लास्ट तक देखने के लिए मजबूर कर देगी। एक्ट्रेस की एक्टिंग भी लाजवाब है। कुल मिलाकर एक अच्छी फिल्म है जिसे आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए अच्छे एक्सपीरियंस के लिए।
कैसी है हिंदी डबिंग?
ये कैंटोनीज भाषा में बनी एक फिल्म है जिसका निर्माण लियान रे पिक्चर्स और एच जी एंटरटेनमेंट फिल्म कंपनी के द्वारा किया गया है। इनिशियल रिलीज इस फिल्म की पिछले साल चीन में कर दी गई थी और अब यह फिल्म हिंदी डब करके इंडिया में रिलीज की गई है।
बात करें अगर इसकी हिंदी डबिंग की तो नॉरमल सी डबिंग आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगी। जिसे देखकर आपको सीन्स के हाव भाव समझ में आएंगे लेकिन बहुत ज़्यादा परफेक्शन वाली डबिंग नहीं देखने को मिलेगी।
ट्विलाइट ऑफ़ द वरियर्स ओटीटी रिलीज़ प्लेटफॉर्म-
एक्शन लवर्स के लिए ये एक बेहतरीन फिल्म है जिसकी स्टार्टिंग से लेकर लास्ट तक आप इससे इंगेज रहेंगे। हिंदी डब में यह फिल्म आपको एप्पल टीवी, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिल जाएगी।
इस एक्शन थ्रिलर सस्पेंस और मिस्ट्री वाली फिल्म को फिल्मी ड्रिप की तरफ से 5 में से 3 स्टार की रेटिंग दी जाती है।
READ MORE
Sankranthiki Vasthunam:संक्रांतिकी वस्तुनम हिंदी ओटीटी रिलीज़ डेट।