Twilight Of The Gods Review In Hindi : धमाकेदार एक्शन और दमदार लवस्टोरी सब कुछ मिलेगा इस एनीमेटेड शो में

Twilight Of The Gods

Twilight Of The Gods review hindi:नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर एक शो रिलीज हुआ है जिसका नाम है ट्विलाइट ऑफ द गॉडस, ये एक एनिमेटेड शो है जिसमें आपको एक बेस्ट एक्शन शो के मज़े मिलेंगे अगर आप इस तरह के कार्टून वाले

एनिमेटेड शो में इंट्रेस्ट रखते है तो।शो को 19 सितम्बर से स्ट्रीम किया गया है। शो की कहानी बहुत ही इंट्रेस्टिंग है, अगर आपको एनीमेशन में इंट्रेस्ट नहीं भी होगा तब भी आप इसकी स्टोरी की वजह से इस

शो को देखना चाहेंगे। एक इंगेजिंग कहानी है जो आपको बांधकर रखने की क्षमता रखता है और अगर आप कार्टून एनीमेशन वगैरा पसंद करने वाली केटेगरी में है तो ये शो आपके लिए एक उपहार होने वाला है।

डिस्क्रिप्शन :
इस आर्टिकल में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुए एक शो ट्विलाइट ऑफ द गॉडस के बारे बताया जा रहा है जो एक एनीमेशन शो है इस शो को आप कहाँ देख सकते है, शो की कहानी क्या है, शो के करैक्टर, शो को क्यों देखना चाहिए आदि से जुड़े सारे टॉपिक पर इस आर्टिकल में बात की जायेगी।

शो की कहानी –
इस शो की पुरी कहानी जानने के लिए आपको इसके 8 एपिसोड देखने होंगे।इन एपिसोड के अगर रनिंग टाइम की बात करें तो आपको कुछ एपिसोड के लिए 27-30 मिनट निकालने होंगे तो कुछ

एपिसोड के लिए 40 मिनट। एक बहुत ही इंट्रेस्टिंग कहानी है जिसमें आपको एडल्ट कॉन्टेन्ट के साथ साथ एक्शन ड्रामा सब कुछ देखने को मिलेगा।

कहानी शुरू होती है लीड रोल करैक्टर से जो एक राजा है और रानी के राज्य में एंट्री कर देता है एक तरह की लवस्टोरी आपको दिखाई गयी है कार्टून के जरिये।

अब ये रानी भी राजा से प्यार करने लगती है और रानी के साथ साथ पूरा राज्य इस राजा को अपना लेता है।

इंट्रेस्टिंग बात इस शो की, कि पूरा राज्य गॉड पर विश्वास नहीं करता है इसके पीछे का रीजन जानने के लिए आपको ये शो देखना होगा। अब शो में एक थोर की एंट्री होती है जो सब कुछ तहस नहस कर रहा है। अब इस पूरे राज्य को थोर से बदला लेना है विनाशकारी वातावरण पैदा करने के लिए।

शो के प्लस पॉइंट –
इस शो के मेकर है ज़ैक स्नायडर जिन्होंने पहले भी कई एनिमेटेड बेस्ट सीरीज और फ़िल्में बनाई है तो ये शो भी बेस्ट शो है चाहे शो की सिनेमाटोग्राफी हो या फिर शो के विसुअल्स सब कुछ एक दम कमाल है।

शो को बनाने की शैली इतनी ज्यादा बेहतरीन है कि आप इस शो को एनिमेटेड होने की वजह से बिलकुल भी नकार नहीं पाएंगे।शो में आपको करैक्टर्स का रिप्रेजेंटेशन बहुत पसंद आएगा। सारे करैक्टर्स का आपसी बॉन्ड आपके इंट्रेस्ट को लास्ट तक बांध कर रखेगा।

शो के नेगेटिव पॉइंट –
शो का एनीमेशन में बनना ही इसका माईनस पॉइंट हो सकता है क्यूंकि कहानी एक्शन करैक्टर प्रेजेंटेशन सब कुछ इस शो में बेस्ट है लेकिन अगर आपको कार्टून वगैरा पसंद नहीं है तो ये शो आपको देखना थोड़ा बोरिंग लगेगा।

निष्कर्ष : एक बेहतरीन शो है जिसमें आपको स्टोरी फ़ास्ट मोड में देखने को मिलेगी आपको जरा सी भी बोरियत नहीं महसूस होने वाली है। एक एनिमेटेड शो जिसमें किंगडम वाली लड़ाई साथ ही जैक

स्नाइडर जैसे मेकर के द्वारा शो की एडिटिंग ये एक बेस्ट शो है जिसे imdb पर 6.5 की रेटिंग,और मेरी तरफ से एक एनीमेशन लवर के तौर पर 10/7* की रेटिंग दी जाती है।एक बार आप इस शो को ट्राय कर सकते है।

Rate this post

Author

  • Arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment