Urvashi Dholakiya Birthday 2025: टीवी पर कुछ किरदार ऐसे होते है जिन्हें भुला पाना मुश्किल होता है। कुछ टीवी एक्ट्रेस जिन्होंने अपने किरदार से घर घर में पहचान बनाई तो वहीं “उर्वशी ढोलकिया” ने अपने विलेन किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया। ‘कसौटी जिंदगी की’ में कोमोलिका का किरदार निभाने वाली उर्वशी ढोलकिया अब अपना 46वा जन्मदिन मनाने जा रही है जानते है एक्ट्रेस से जुड़ी कुछ खास बाते।
6 साल की उम्र में की करियर की शुरूआत :
9 जुलाई 1979 में एक पंजाबी परिवार में जन्मी उर्वशी ढोलकिया ने महज़ 6 साल की उम्र से अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। करियर के शुरुआती दिनों में उर्वशी ने एडवरटाइजमेंट में काम किया जिसमें लक्स साबुन शामिल है। इसके बाद वह साल 1993 में धारावाहिक ‘देख भाई देख’ में नजर आई जिससे इन्हें काफी लोकप्रियता मिली।

कोमोलिका ने दिलाई अलग पहचान:
उर्वशी ने लोकप्रिय सुपर हीरो टीवी शो शक्तिमान में भी अपने अभिनय की झलक दिखाई इसके अलावा उन्होंने घर एक मंदिर और कभी सौतन कभी सहेली जैसे सीरियल में अपने अभिनय का जादू चलाया। उस दौर में यह धारावाहिक घर घर में देखे जाते थे। उर्वशी की लाइफ़ का टर्निंग पॉइंट साल 2001 का सीरियल कसौटी जिंदगी की रहा जिसमें उन्होंने एक जबरदस्त विलेन कोमोलिका का किरदार निभाया था। इस किरदार ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई और वह घर घर में कोमोलिका के नाम से मशहूर हो गई।
16 साल की उम्र में शादी:
उर्वशी ढोलकिया ने बहुत कम उम्र में ही काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना किया। उर्वशी को काम के दौरान 16 साल की उम्र में ही किसी से प्यार हो गया और उन्होंने शादी कर ली। जब वह सिर्फ 17 साल की थी शादी के 1 साल बाद उन्होंने दो जुड़वा बेटों को जन्म दिया। पर कुछ ही दिनों बाद उनकी जिंदगी में मुश्किलें आई और उनकी शादीशुदा जिंदगी में मनमुटाव शुरू हो गए और शादी के 2 साल बाद उन्होंने अपने पति को तलाक दे दिया और अकेले ही दोनों बच्चों सागर और क्षितिज ढोलकिया की परवरिश की।
सोशल मीडिया पर सक्रिय:
उर्वशी ढोलकिया अपने जुड़वा बेटो के साथ मुंबई में रहती है और आजकल सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं, वह अपने बेटों के साथ कॉमेडी कंटेंट बनाती है। जिसे उनके फैंस खूब पसंद करते है उनके इंस्टाग्राम पर 1.3 मिलियन फॉलोवर्स है वहीं उनके यूट्यूब चैनल पर 137k सबस्क्राइबर हैं।
बिगबॉस की विजेता:
उर्वशी ढोलकिया ने टीवी सीरियल के अलावा रियलिटी शोज में भी अपना टेलेंट दिखाया। वह पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 6 की विजेता रह चुकी है इसके अलावा उन्होंने झलक दिखलाजा 5, नच बलिए और फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी में भी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया है।
READ MORE
Jurassic World Rebirth 4 day Box Office Collection: जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ 4 डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन