Dheeraj Dhoopar: बिग बॉस 19 के कंफर्म कंटेस्टेंट, जिनकी नेटवर्थ उड़ा देगी होश

Dheeraj Dhoopar BIGG BOSS 19

टीवी की दुनिया में अगर कोई नाम है जो घर-घर में गूंजता है, तो वो है धीरज धूपर, और अब खबर ये है कि बिग बॉस 19 में उनका नाम कंफर्म हो गया है। जी हां, वो शो जहां ड्रामा, टास्क और कंट्रोवर्सी की भरमार रहती है वहां धीरज अपनी एंट्री मारने वाले हैं। लेकिन कौन हैं ये धीरज धूपर? उनकी जिंदगी, करियर और वो कमाल की नेटवर्थ जो सच में होश उड़ा देगी, चलिए जानते हैं।

धीरज धूपर कौन हैं? एक झलक उनकी जिंदगी पर

धीरज धूपर का जन्म 20 दिसंबर 1984 को दिल्ली में हुआ था। वो एक मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं जहां सपने बड़े थे लेकिन रास्ते मुश्किल। धीरज ने अपनी पढ़ाई दिल्ली से ही की और फिर फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा लिया। लेकिन उनका असली पैशन एक्टिंग था।

2009 में उन्होंने टीवी पर डेब्यू किया और तब से पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज 2025 में वो टीवी इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में शुमार हैं। उनकी हाइट 5 फीट 10 इंच है, स्टाइलिश लुक है और वो फिटनेस फ्रीक हैं जिम जाना उनकी रूटीन का हिस्सा है।

‘कुंडली भाग्य’ से स्टारडम तक

धीरज का करियर ‘मात पिता के चरणों में स्वर्ग’ जैसे शो से शुरू हुआ, लेकिन उनको असली ब्रेक मिला ‘ससुराल सिमर का’ में। यहां उन्होंने प्रेम का रोल प्ले किया, जो दर्शकों को खूब भाया। फिर आया ‘कुंडली भाग्य’ जहां करण लूथरा का किरदार निभाकर वो सुपरस्टार बन गए।

ये शो सालों तक चला और इसने धीरज को घरेलू नाम बना दिया। इसके अलावा ‘शेरdil शेरगिल’ और ‘सांझी बातें’ जैसे शोज में भी उन्होंने कमाल दिखाया। 2025 की लेटेस्ट अपडेट्स के मुताबिक वो अब वेब सीरीज और फिल्मों की तरफ रुख कर रहे हैं। उनकी एक्टिंग में वो नैचुरल चार्म है, जो फैंस को दीवाना बनाता है। अवॉर्ड्स की बात करें तो टीवी अवॉर्ड्स में कई ट्रॉफी उनके नाम हैं।

बिग बॉस 19 में एंट्री:

अब आते हैं असली खबर पर! 2025 के अगस्त में, बिग बॉस 19 के लिए कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में धीरज धूपर का नाम कंफर्म हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, ये शो अक्टूबर से शुरू होने वाला है और इस बार भी इसे सलमान खान होस्ट करेंगे। धीरज को पहले भी ऑफर मिले थे, लेकिन इस बार उन्होंने हां कर दी।

फैंस एक्साइटेड हैं क्योंकि धीरज का कैरेक्टर स्ट्रॉन्ग है,वो गेम खेलेंगे या ड्रामा क्रिएट करेंगे, ये देखना मजेदार होगा। बिग बॉस में उनकी एंट्री से रेटिंग्स बढ़ने की उम्मीद है, खासकर ‘कुंडली भाग्य’ के फैंस के बीच। क्या वो विनर बनेंगे? ये तो समय बताएगा।

नेटवर्थ जो हैरान कर देगी:

अब बात उनकी नेटवर्थ की जो सच में उड़ा देगी होश, 2025 की लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, धीरज धूपर की कुल संपत्ति करीब 25-30 करोड़ रुपये है, ये कमाई टीवी शोज’ ब्रांड एंडोर्समेंट्स’ और ‘सोशल मीडिया से आती है। एक एपिसोड के लिए वो 1-2 लाख रुपये चार्ज करते हैं। इसके अलावा, फैशन ब्रांड्स, जिम प्रोडक्ट्स और इवेंट्स से भी उनकी अच्छी इनकम है। मुंबई में उनका लग्जरी अपार्टमेंट है महंगी कारें हैं और वह अपनी फैमिली के साथ ट्रैवल करना पसंद करते हैं।

पर्सनल लाइफ:

धीरज की शादी 2016 में एक्ट्रेस विनी अरोड़ा से हुई थी, जो खुद टीवी स्टार हैं। दोनों का एक बेटा है जोबान, जो 2022 में पैदा हुआ। सोशल मीडिया पर वो फैमिली मोमेंट्स शेयर करते रहते हैं। धीरज कहते हैं, “काम जरूरी है, लेकिन फैमिली पहले।

READ MORE

War 2 में बड़ा ट्विस्ट: सलमान-शाहरुख नहीं, ये सुपरस्टार करेगा धमाकेदार कैमियो

I Will Give You Universe Upcoming K Drama: द विच वाली रोह जियोंग यूई और बे इन ह्युक के बाद सेमांटिक एरर: द मूवी के पार्क सेओ हम का नाम भी हुआ शामिल

Rate this post

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now