Notifications Powered by   DiziPush

दिल्ली में टीवी एक्टर “आशीष कपूर” पर लगा बलात्कार का आरोप

Ashish Kapoor arrest

दिल्ली की एक हाउस पार्टी में टीवी एक्टर आशिष कपूर पर गंभीर आरोप लगे हैं, जिसने पूरे मनोरंजन जगत को हिला दिया है, पुलिस ने इस मामले में Ashish Kapoor arrest करके कार्रवाई की है, और अब जांच चल रही है, यह घटना दिखाती है कि कैसे सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती कभी-कभी खतरनाक मोड़ ले सकती है, ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं जहां पार्टीज में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठते हैं।

पार्टी में क्या हुआ था

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता और आशिष कपूर की पहचान इंस्टाग्राम पर हुई थी, फिर कपूर ने उसे अपने दोस्त के घर पर होने वाली पार्टी में बुलाया, वहां कथित तौर पर वॉशरूम में ले जाकर यौन शोषण किया गया, शुरुआत में पीड़िता ने कहा कि कपूर और उसके दोस्तों ने मिलकर हमला किया, लेकिन बाद में बयान बदलकर सिर्फ कपूर पर आरोप लगाया, Times of India के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज से साफ है कि दोनों वॉशरूम में लंबे समय तक रहे और बाहर आने के बाद झगड़ा हुआ जो गेट तक पहुंचा।

पुलिस जांच और गिरफ्तारी

उत्तर दिल्ली के डीसीपी राजा बंथिया ने पुष्टि की कि Ashish Kapoor arrest पुणे से हुआ, पुलिस की टीमें गोवा और पुणे में उसकी तलाश कर रही थीं, जांच में कोई वीडियो तो नहीं मिला, लेकिन गवाहों के बयान और फुटेज से Delhi rape case मजबूत हुआ है, ऐसे मामलों में पुलिस अब सोशल मीडिया ट्रैकिंग पर ज्यादा ध्यान दे रही है ताकि आरोपी भाग न सकें।

पीड़िता का बदलता बयान

पीड़िता ने पहले गैंगरेप का आरोप लगाया था, जिसमें कपूर के दोस्त और एक महिला भी शामिल बताए गए, लेकिन अंतिम बयान में सिर्फ कपूर पर फोकस किया, इससे जांच की दिशा बदली और आरोप रेप के तहत दर्ज हुए, ऐसे मामलों में बयान बदलना आम है क्योंकि पीड़ित दबाव में आ जाते हैं, फिर भी न्याय की उम्मीद बनी हुई है।

अदालत की कार्यवाही

11 अगस्त को FIR दर्ज हुई, फिर 18 अगस्त को पीड़िता ने दोबारा बयान दिया, कपूर के दोस्त और पत्नी को अग्रिम जमानत मिल गई, पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और सबूतों के आधार पर आगे कार्रवाई होगी, Delhi rape case जैसे केसों में अदालतें अब तेजी से सुनवाई कर रही हैं ताकि न्याय जल्दी मिले, यह मामला महिलाओं की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा करता है, और समाज को सोचने पर मजबूर करता है कि पार्टीज में कैसे सावधानी बरतें, कुल मिलाकर यह घटना चेतावनी है कि ऑनलाइन दोस्ती में सतर्क रहना जरूरी है।

READ MORE

बिग बॉस 19 कैप्टेंसी टास्क के दौरान “मृदुल तिवारी” हुए घायल

9 Upcoming Movies in September: इस महीने को बनाया खास इन एक्शन पैक्ड फिल्मों के साथ

Author

  • Movie Reviewer

    हेलो दोस्तों मेरा नाम अरसलान खान है, मैने अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरवात साल 2023 में न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला लखनऊ से की थी। वर्तमान समय मे,भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ती हुई डेडीकेटेड हिंदी एंटरटेंमंट वेबसाइट,फिल्मीड्रीप के साथ जुड़ा हुआ हूँ और अपनी सेवाएं उन्हें प्रदान कर रहा हूँ। मुख्य तौर पर मै फिल्मों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी हुई ट्रेंडिंग और वायरल खबरों का एक्सपर्ट हूं। आशा करता हूँ की मेरे द्वारा दी गई हर एक जानकारी सटीक और भरोसेमंद हो,जिसे पढ़ कर आप सभी लोग संतुष्ट होते होंगे, धन्यवाद।

    View all posts