Tumbbad movie Ending Explained:हमारे इंडियन दर्शको ने एक बार फिर से ये बात बता दी है के फिल्म के अंदर एक अच्छा कंटेंट हमें दिखाओ। स्टार से हमें कोई लेना देना नहीं है। 6 साल के बाद दोबारा रिलीज़ हुई तुम्बाड फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 2018 वाली तुम्बाड और 2024 में री रिलीज़ हुई तुम्बाड में क्या फर्क है आइये जानते है।
तुम्बाड फिल्म के हीरो सोहम शाह एक कमाल के एक्टर है जिन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शको को दीवाना बना दिया है बहुत कम लोगो को पता है के सोहम ने महारानी वेब सीरीज में भीमा का रोल किया था। महारानी वेब सीरीज में भी इन्होने दिमाग़ हिला देने वाली एक्टिंग का प्रदर्शन दिया है।
तुम्बाड पार्ट वन में हमें विनायक को मरते दिखाया गया है। अभी इनका बेटा ज़िंदा है जो हमें ये संकेत देता है के फिल्म में आगे क्या होने वाला है। अब इसके पोस्ट क्रेडिट सीन में हमें ये दिखाया गया है के विनायक मर जाता है पार्ट वन,में पर वो मरते-मरते अपने बेटे को तकनीक बता कर जाता है के देवी माँ के गोदी से जाकर किस तरह से सोने को निकालना है।
क्या सच में विनयक राव और सभी हसतर मर गए है?
विनायक राव तो मर चुका है पर अभी हसतर ज़िंदा है। अब अगर उस गुफा के अंदर फिर से कोई आटे की गुड़िया को टैंक के अंदर लेकर जायेगा तब फिर से हसतर ज़िंदा हो उठेगा। विनायक के मरने के बाद पाण्डुरंग अभी भी ज़िंदा है।तुम्बाड फिल्म की कोई परफेक्ट एंडिंग नहीं की गयी है क्युकी आखिर में क्या होता है ये हमें बताया नहीं गया।
अब तुम्बाड 2 में पाण्डुरंग फिर से लौटता हुआ दिखाया जायेगा पाण्डु अपने पिता विनायक से भी ज्यादा लालची होगा। ये इनकी पीढ़ी दर पीढ़ी चलता आ रहा है जितनी इनकी पीढ़ी आगे बढ़ती रहेगी लालच भी वैसे-वैसे बढ़ता रहेगा।
कौन है हसतर
हस्तर देवी माँ की सबसे पहली संतान है जिसको सबसे ज्यादा प्यार किया करती थी देवी माँ।हसतर ने एक छोटी सी गलती लालच की कर दी और देवी माँ ने इसे श्राप दे दिया। पर जब देवी माँ ने अपने पुत्र हसतर को मारने के बारे में नहीं सोचा तो भला कोई इंसान कैसे हसतर को जान से मार सकता है।
अब इंसान और भगवान के बीच की तुम्बाड २ बदले की लड़ाई वाली फिल्म है। ऐसा माना जाता है के भगवान शिव ने अपनी तीसरी आंख खोल दी और पूरी दुनिया एक बार में ही ख़त्म हो गयी थी वो इस लिए ताकि एक नयी दुनिया की शुरुवात की जा सके। अब देवी माँ को शांत करने के लिए हसतर को दोबारा नींद से जगाना पड़ेगा।
खबरों की अगर माने तो इस बार तुम्बाड 2 का बजट 100 करोड़ का होने वाला है पर कोई बात नहीं ये बजट तुम्बाड 2 एक से दो दिन के अंदर पूरा कर लेगी। बेटे के रोल में सोहम शाह ही नज़र आएंगे। वैसे भी हॉरर कंटेंट का इस टाइम पर सुनहरा पीरियड चल रहा है। ऐसे में अगर हॉरर का किंग जल्दी आया तो 500 करोड़ आसानी से पार कर लेगा.
READ MORE
Tumbbad 2: टीजर हस्तर आएगा प्रलय लायेगा!!!