Tu AashiKi HAII Episode 13 Release Date and Time:अभी कहानी उस मोड़ पर आ गयी है जहाँ ये टूट जाएगी या फिर एक नया बंधन बांधता दिखाई देगा। नूर को अब अपने सामने दो रास्ते दिखाई दे रहे हैं। पहले रास्ते में वह खड़ा है जो उसे पसंद है और दूसरी तरफ एक पुलिस ऑफिसर जो नूर को ज़िंदगी भर हिफाज़त करने का वादा करता है।
अब तक के एपिसोड में नूर ने पम्मा के इमोशन को समझकर अपने पापा की बातों को भी माना, पर अब क्या नूर खुद के दिल की बात मानेगी या फिर पम्मा के साथ एक नयी ज़िंदगी की शुरुआत करेगी। पम्मा क्या नूर का सिर्फ साथ देगा या फिर इसके लिए दुनिया से लड़ेगा। इस नए एपिसोड 13 में शायद कुछ बड़ा ट्विस्ट होता दिखे, शायद नूर भाग जाये या फिर पुलिस इंस्पेक्टर इसे फ़ोर्स करे। ये सब तो इस नए एपिसोड को देखने के बाद ही पता लगेगा।

PIC CREDIT ड्रीमीयता ड्रामा
तू आशिक़ी है एपिसोड 13 रिलीज़ डेट एंड टाइम (Tu AashiKi HAII Episode 13 Release Date and Time)
इस एपिसोड 13 की शुरुआत होती है जब नूर फेरे लेने के लिए मंडप तक आती है। पर वह मंडप के दरवाजे पर पहुंच कर रुक जाती है। नूर का मन इसके काबू में नहीं है तभी बारिश की बूँदें गिरती दिखाई देती हैं। इसी बारिश के बीच एक परछाई में इसे पम्मा दिखाई देता है। पम्मा को देख कर नूर ठहर सी जाती है। नूर अपने कमरे की ओर चली जाती है। ये देख कर अर्जुन और इसके परिवार वाले हैरान हो जाते हैं पर नूर किसी की भी नहीं सुनती।
वह अपने कमरे की खिड़की पर जाती है जहाँ पम्मा नूर का इंतज़ार कर रहा है। नूर इसे देखती है कुछ न बोलते हुए पम्मा का हाथ पकड़ लेती है। बाहर बारिश बढ़ती जा रही है। अर्जुन गुस्से से नूर के कमरे की तरफ बढ़ता है, पर नूर जब तक पुराने बगीचे वाले रास्ते से पम्मा के साथ जा चुकी होती है। नूर की माँ शर्मिंदा है, वहीँ नूर एक आज़ाद ज़िंदगी जीने के लिए खुद को तैयार कर लेती है। आगे की कहानी एपिसोड 13 को देख कर ही पता लगाना होगा, जिसे 20 जुलाई शाम 5 बजे से ड्रीमीयता ड्रामा चैनल पर उपलब्ध करवा दिया जायेगा।
READ MORE
Smurfs 2025 Hindi Review: नॉस्टेल्जिया से भरी एक साधारण एडवेंचर फिल्म का रिव्यू
Murderbaad Movie Review: जयपुर की गलियों में छिपी रहस्यमयी प्रेम कहानी और अपराध का खेल।