Trust Review Hindi: क्राइम थ्रिलर सस्पेंस भरपूर फिल्म लेकिन, सब कुछ सर के ऊपर से निकल जाएगा

Trust Review Hindi

1 घंटा 30 मिनट का रनिंग टाइम वाली थ्रिलर से भरपूर इंग्लिश फिल्म जिसका नाम ट्रस्ट है इनिशियली 4 सितंबर 2025 को रिलीज हो चुकी थी अब यह फिल्म वीडियो ऑन डिमांड पर हिंदी लैंग्वेज में अवेलेबल कर दी गई है। कार्ल्सन यंग के निर्देशन में बनी यह फिल्म जिसकी कहानी लिखी है गिगी लेवांगी ने थ्रिलर पसंद करने वालों के लिए एक बेस्ट फिल्म है जिसमें मुख्य भूमिका निभाते हुए सोफी टर्नर, राइज कोइरो और बिली कैम्पबेल आदि कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी।

इनके साथ और भी कई बेहतरीन कलाकार सहायक भूमिका में देखने को मिलेंगे जैसे पीटर मेन्सा, फॉरेस्ट गुडलक, जियाननी पाओलो, रेनाटा वाका, केटी सागल, मिल्टन डार्नेल स्मिथ, विक्टर ओलिवेरा, कैटी बारबेरी, कैल बटलर, इवान एचेवेरी, डिएगो गुज़मान, डायलन हॉल आदि।आईए जानते हैं कैसी है फिल्म की कहानी और चाहिए फिल्म आपको देखनी चाहिए या नहीं।

ट्रस्ट मूवी स्टोरी:

Trust 2025
Pic Credit X Trust

फिल्म की कहानी की शुरुआत एक बहुत बड़ी फिल्म स्टार लॉरेन के साथ होती है जो अपनी जिंदगी के बहुत बुरे समय का सामना कर रही है। उसके दिल में एक मंशा होती है कि क्यों ना अपने इस बुरे वक्त को अच्छे वक्त में बदलने के लिए कोई उपाय लाया जाए और इसके लिए वह एक रिमोट लोकेशन पर मौजूद एक घर में शिफ्ट हो जाती है लेकिन लॉरेन का यह फैसला उस समय जिंदगी और मौत के बीच की लड़ाई बन जाता है जब इस आइलैंड पर मौजूद कुछ लोग लॉरेन को जान से मारने का फैसला करते हैं। आगे क्या होगा और क्या लॉरेन जिंदगी और मौत के बीच की लड़ाई हारेगी या फिर जीतेगी यह सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को देखना होगा।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी:

थ्रिलर जोनर में बनी यह एक अच्छी फिल्म है लेकिन अगर आप बहुत ज्यादा हाई एक्सपेक्टेशंस के साथ इस फिल्म को देखेंगे कि आपको इसमें थ्रिलर क्राइम सस्पेंस ड्रामा सब कुछ देखने को मिलेगा तो यह फिल्म आपको पूरी तरह से डिसएपॉइंट करेगी। फिल्म की राइटिंग में भी कई जगह पर कमियां देखने को मिलेगी और साथ ही रिप्रेजेंटेशन में भी।

कहानी कहां से शुरू हुई और कहां पहुंची कुछ भी आपके समझ में नहीं आएगा। एक दर्शक की तरह आपको फिल्म में ना तो अच्छी कहानी और ना ही एक्टर्स की अच्छी एक्टिंग और ना ही इंगेजिंग पावर देखने को मिलेगा। बात करें अगर प्रोडक्शन क्वालिटी की तो वह भी बहुत ज्यादा हाई लेवल की नहीं देखने को मिलेगी।

निष्कर्ष:

अगर आपके पास कुछ भी बहुत अच्छा देखने को नहीं है तो सिर्फ टाइम पास के परपस से आप इस फिल्म को देख सकते हैं और वह भी अगर आपको थ्रिलर से भरपूर फिल्में देखना पसंद है तो। एक डीसेंट सी फिल्म है जिसमें आपको एक भी सेटिस्फाइंग एलिमेंट देखने को नहीं मिलेगा। फिल्मी ट्रिप की तरफ से इस फिल्म को 5 में से 2 स्टार की रेटिंग दी जाती है।

READ MORE

Khalnigranaya movie review: क्या CID का जादू OTT पर फीका पड़ गया?

elio jiohotstar: एक शानदार साइंस फिक्शन एडवेंचर एनिमेशन अब हिंदी में जियो हॉटस्टार पर

Kishkindhapuri Review: हॉरर जोनर में एक दम यूनिक कांसेप्ट, रेडियो और छोटा बच्चा उड़ा देंगे आपके होश

दिमाग होगा बंद, रह जाएंगे दंग इन तीन फिल्मों का अंत देखकर

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts