कहानी
फिल्म की स्टोरी ‘कोनी’ के कैरेक्टर पर बेस्ड है, जो कि पेशे से एक इलेक्ट्रिक अप्लायंसेज के शोरूम में काम करता है व पार्ट टाइम में इसे एरोप्लेन जैसे प्लेस्टेशन गेम्स खेलना पसंद है। कोनी की शादी आएला नाम की लड़की से हुई थी लेकिन फिलहाल इनका तलाक हो चुका है और बेटी की कस्टडी इन दोनों के ही पास है।
क्योंकि कोनी एक सिंगल फादर है जिसके कारण उसे एक्स्ट्रा वर्क और ज्यादा शिफ्ट करनी पड़ती हैं, तभी एक दिन इसका बॉस कोनी को एक एलईडी टीवी इंस्टालेशन के लिए कस्टमर के घर विजिट पर भेजता है। जहां पर जाने के बाद धोखे से वह उस महिला कस्टमर के पति के मर्डर के इल्जाम में गिरफ्तार हो जाता है।
जिसके बाद उसे मर्डर केस में सजा भुगतनी पड़ती है। जहां पर उसकी मुलाकात ‘मुस्सी’ और ‘निकी’ से होती है जो कि उसी ‘गिरंगाज़’ नाम की जेल में सजा काट रहे हैं, क्योंकि ये दोनों जेल से बाहर निकलने के लिए सुरंग बना चुके हैं, जिन्हें अब बस एक पायलट की जरूरत है।
जिससे ये दोनों जेल से बाहर निकलकर प्लेन से दूसरी कंट्री में जा सकें। तभी कोनी को इन दोनों के प्लान के बारे में पता चल जाता है इसके बाद वह भी जेल से बाहर निकलना चाहता है जिसके लिए कोनी इन दोनों से झूठ बोलता है और कहता है कि वह भी एक पायलट है और यह तीनों जेल से बाहर निकल जाते हैं।
क्या जेल से बाहर निकलकर कोनी खुद को बेगुनाह साबित कर पाने में कामयाब हो सकेगा, क्या वह उस जरूरी सबूत को अदालत के सामने पेश कर सकेगा जिससे वह बेगुनाह साबित हो सके यह सब जानने के लिए आपको देखनी पड़ेगी यह फिल्म जो कि नेटफ्लिक्स पर हिंदी भाषा में भी उपलब्ध है।
टेक्निकल एस्पेक्ट
इसका प्रोडक्शन नेटफ्लिक्स ने किया है जिसके कारण फिल्म का प्रोडक्शन वर्क बढ़िया है। मूवी में थ्रिलर वाले एंगल के साथ कॉमेडी का तड़का भी देखने को मिलता है।
खामियां
फिल्म की सबसे बड़ी कमी इसकी स्टोरी लाइन है जिसमें कुछ भी नयापन देखने को नहीं मिलता। इसकी कहानी को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने की कोशिश की गई है जिसकी बिल्कुल भी जरूरत नजर नहीं आती, जिसे शॉर्ट फॉर्म में भी दिखाने की कोशिश की जा सकती थी।
फाइनल वर्डिक्ट
अगर आपको लाइट कॉमेडी फिल्म जिसमें थोड़ा बहुत थ्रिलर भी देखने को मिल जाए जैसी कैटेगरी की फिल्में देखना पसंद है, तो आप इस फिल्म को रिकमेंड कर सकते हैं, यह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी।
भले ही फिल्म की कहानी में ज्यादा नयापन देखने को नहीं मिलता फिर भी इसका बेहतरीन स्क्रीनप्ले आपको कहानी से बांधकर रखता है जिसके कारण आप इसे देखते वक्त ज़रा भी बोरियत महसूस नहीं करते। फिल्म में कुछ छोटे-मोटे आपत्तिजनक सीन्स हैं जिसके कारण आप इसे फैमिली के साथ ना ही देखें तो बेहतर होगा।
READ MORE
इस अक्टूबर दशहरे की छुट्टियों को बनाएं खास, साउथ की 5 हिंदी डब फिल्मों के साथ