Trisha On The Rocks movie review in hindi: एमेजॉन प्राइम पर हिंदी में रिलीज़ हुई एक नई गुजराती फिल्म ‘त्रिशा ऑन द रॉक्स‘ जिसकी लेंथ 2 घंटे 50 मिनट की है,
हालाकि इसे गुजराती लैंग्वेज में थियेटर्स में पहले ही रिलीज़ किया जा चुका है। फिल्म के कलाकारों की बात करें तो इसमें रवि गोहिल (विशाल) और जानकी बोडी वाला (त्रिशा) भी हैं
जिन्हे आपने इससे पहले अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘शैतान‘ में अजय देवगन की बेटी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस (जानवी) के रोल में देखा ही होगा।
फिल्म की स्टोरी ज्यादा यूनीक तो नही है लेकिन यह कहा जा सकता है की कांसेप्ट में काफी नयापन है।
कलाकार- जानकी बोडी वाला,रवि गोहिल,हितेन कुमार,
डायरेक्टर- कृष्णा देव यागनिक।
प्रोडॉक्शन- पैनोरामा स्टूडियो।
भाषा- हिंदी,गुजराती।
PIC CREDIT INSTAGRAM
कहानी– फिल्म की स्टोरी कॉलेज के एक ग्रुप के ऊपर बेस्ड है जिसमे सभी एडल्ट शामिल हैं। और ये सभी लोग रोज रात होते ही खूब पार्टी और क्लबिंग करते है ।
एक दिन ऐसी ही एक पार्टी में सभी दोस्त दारू पी रहे होते हैं क्यों की उनमें से एक का बर्थडे होता है और तभी कुछ बोतल जमीन पर गिर जाती है जिससे की दारू कम पड़ जाती है।
इसके बाद वो लोग एक ‘बूट लेकर’ को हायर करते हैं, ‘बूट लेकर वह व्यक्ति होता है जो कुछ एक्स्ट्रा पैसे चार्ज करके एजेंसी द्वारा आपको शराब की दुकान से शराब खरीद के घर में डिलीवर्ड कर देता है’
आगे की कहानी में वो बूटलेकर शराब डिलिवर्ड करता है,क्युकी वह डिलीवरी बॉय काफी हेंडसम होता है।जिससे पार्टी की सभी लड़कियां उसे ज्वाइन करने को बोलती हैं,उनमें से एक का दिल
उस लड़के पर आ जाता है और वो रात में इंटिमेट हो जाते है सुबह होते ही वो दोनो एक दूसरे को पहचानते तक नही और अपने अपने रास्ते निकल जाते हैं। इसके बाद कहानी एक नया मोड़ लेती है
और उस लडकी को पता चलता है की वह प्रेगनेंट हो गई है अब वो उस लड़के को बताए तो बताए कैसे क्यों की ये दोनो आपस में एक दूसरे का नेम तक नही जानते थे क्युकी जो भी हुआ था नशे की हालत में हुआ था।
कैसे वह लड़की उस लड़के यानी अपने होने वाले बच्चे के बाप को ढूंढती है कहानी इसी पर आगे बढ़ती है जिसमे खूब हसी मजाक है जिसे देख कर आप हस हस के लोटपोट हो जायेंगे।
टेक्निकल एस्पेक्ट– फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक ठीक ठाक है हालाकि हेडसेट में ज्यादा अच्छा लगता है। इसकी हिंदी डबिंग अच्छी है जिसे देख कर कोई भी कमी नजर नही आती।
सिनेमेटोग्रफी काफी अच्छी है जिसमे हर एक सीन में मानो रंग भर दिए हों । फिल्म का स्क्रीन प्ले आपको इंगेज कर के रखने में कामयाब रहता है।
खामियां– फिल्म की लेंथ काफी लंबी है जिसे देखते वक्त आप कहीं कहीं पर बोरियत महसूस कर सकते हैं, जिसे की काट कर छोटा किया जा सकता था। लॉजिक की थोड़ी कमी का होना, फिल्म के कुछ डायलॉग हो सकता है आपको समझ न आए ।
फ़ाइनल वर्डिक्ट– अगर आप टीन एज कॉमेडी ड्रामा फिल्मे देखना पसंद करते हैं तो यह फ़िल्म आपका भरपूर मनोरंजन करेगी। फिल्म की यू.एस.पी की बात करें तो वो है फिल्म की हीरोइन ‘जानकी बोडी वाला’ जो की फिल्म में बहुत खूबसूरत नजर आई हैं जिन्हे स्क्रीन पर आप बस देखते ही रहते हैं।
यह फिल्म दर्शकों को हंसा पाने में कामयाब रहती है कॉमेडी के हिसाब से यह आपको बिलकुल भी निराश नही करेगी।हालाकि फिल्म में कुछ एडल्ट सीन हैं जिसके कारण आप इसे फैमिली के साथ नही देख सकते।
इमरान हाशमी भी शरमा जाए, इन लेस्बियन गर्ल्स की हरकते देख कर।