Tripti Dimri birthday and upcoming movies:बॉलीवुड मे कई हसीनाएं है जिनको उनके टैलेंट के लिए जाना जाता है उन्ही मे से एक नाम उभर कर आज कल फैन्स के दिलो पर राज कर रहा है वो है तृप्ति डिमरी, रणबीर कपूर की फ़िल्म एनिमल से लोकप्रियता पाने वाली तृप्ति डिमरी अपनी आगामी फिल्मो के लिए तैयार है, तृप्ति आज 31 साल की हो गई है उनके जन्मदिन के मौके पर जानते है उनसी जुढ़ी कुछ खास बाते।
पिता बनना चाहते थे एक्टर:
तृप्ति का जन्म 23 फरवरी 1994 मे उत्तराखंड के घढ़वाल मे हुआ था इनकी माता मीनाक्षी डिमरी एक हाउसवाइफ और पिता का नाम दिनेश डिमरी है,इनके पिता का सपना एक्टर बनने का था पर वह पर्सनल इशूस के चलते ऐसा नहीं कर पाए और फिर तृप्ति निकल पड़ी पिता का सपना पूरा करने के लिए,तृप्ति ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली मे की बाद मे वह मॉडलिंग और एक्टिंगके लिए मुंबई आ गई जिसके बाद उन्होंने पोंड्स, संतूर जैसे ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की और श्रीयास तलपडे के साथ पोस्टर बॉयज से बॉलीवुड मे डेब्यू किया।
एनिमल से मिली नई पहचान:
वैसे तो तृप्ति मॉडलिंग के साथ साथ पीरियड फिल्मो बुलबुल और कला और बॉलीवुड फ़िल्म पोस्टर बॉयज, मॉम और लैला मजनू जैसी फिल्मो मे नज़र आई पर तृप्ति को रणवीर कपूर की फ़िल्म एनिमल से लोकप्रियता मिली जिसमे इन्होने ज़ोया का किरदार निभाया था यह फ़िल्म साल 2023 की ब्लॉकबस्टर फिल्मो मे से एक थीं जिसने 900 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया था इस फ़िल्म मे तृप्ति के काम को बहुत पसंद किया गया और फिर उन्हें भूल भूलईया 3 और विकी विद्या का वो वाला विडिओ जैसी फिल्मो मे भी काम करने का मौका मिला।
नेशनल क्रश का मिला टैग:
तृप्ति खूबसूरती के साथ साथ बेहद टैलेंटेड भी है उनकी काबलियत को पहचानते हुए वह काफ़ी चर्चाओ मे रहीं और साल 2024 मे उन्हें नेशनल क्रश का भी टैग मिला था 2025 मे भी तृप्ति रश्मिका मंदाना के साथ नेशनल क्रश कह कर बुलाई जा रहीं है, हालांकि जिस फ़िल्म (एनिमल ) से तृप्ति को नेशनल क्रश मिला उसमे वह महेज़ कैमिओ रोल मे थीं पर उनको जिस तरह से मेकर्स ने प्रेजेंट किया और जिस खूबसूरती से उन्होंने यह रोल किया यही वजह थीं की वह पुष्पा जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्म की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ नेशनल क्रश बनी।
इन फिल्मो मे आएंगी नज़र:
तृप्ति के फैन्स उनकी आगामी फिल्मो के लिए काफ़ी उत्साहित नज़र आ रहे है बताया जा रहा है इन दिनों तृप्ति कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहीं है जैसे एनिमल की सक्सेस के बाद तृप्ति ‘एनिमल 2’ मे भी नज़र आएंगी काफ़ी दिनों से तृप्ति एनिमल 2 को लेकर चर्चाओ मे है वहीँ दूसरी तरफ शाज़िया इक़बाल के निर्देशन मे बनने वाली फ़िल्म
‘धड़क 2’ मे भी तृप्ति नज़र आएंगी इससे पहले धड़क 1 मे जाह्नवी कपूर नज़र आई थीं साथ ही तृप्ति आशिकी 3 को लेकर भी चर्चाओ मे थीं हालांकि हाल ही मे कार्तिक आर्यन की नई मूवी की झलक आई है जिसमे वह साउथ एक्ट्रेस श्री लीला के साथ नज़र आ रहे है और इस फ़िल्म को ‘आशिकी 3’ बताया जा रहा है तो दर्शक आशिकी 3 मे तृप्ति डिमरी को देखने की उम्मीद छोड़ चुके है।
READ MORE
Valiant One:अमेरिकन सैनिकों की दिल दहला देने वाली दास्तां।
India’s Got Latent की वजह से फंसी राखी सावंत महराष्ट्र पुलिस ने भेजा सम्मन