Trigger Upcoming K Drama Release Date: नई तस्वीर हुई जारी, कास्ट टीम से जुड़े कई नाम हुए अवैध बंदूक रखने में शामिल

Trigger Upcoming K Drama Release Date नई तस्वीर हुई जारी, कास्ट टीम से जुड़े कई नाम हुए अवैध बंदूक रखने में शामिल

कोरियन लैंग्वेज में बना थ्रिलर और एक्शन से भरपूर एक अपकमिंग शो जिसका नाम ट्रिगर है, रिलीज से पहले ही दर्शकों को अपनी बेहतरीन कास्ट टीम में शामिल कलाकारों के नाम के जरिए मोह रही है।

क्या होगी कहानी?

थ्रिलर से भरपूर ट्रिगर नाम के इस बेहतरीन एक्शन सीक्वेंस वाले शो की कहानी दक्षिण कोरिया में होने वाली एक घटना को दिखाती है। कोरिया दुनिया भर में अपने सख्त बंदूक नियंत्रण कानून की वजह से जाना जाता है। अपनी इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए दो कोरियन बंदे रहस्यमय तरीके से अवैध हथियारों की बढ़ती संख्याओं को रोकने के लिए आगे आते हैं, कैसे बढ़ते मामलों को रोका जायेगा और उसके लिए इन जासूसो को किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा यह सब जानने के लिए आपको इस आने वाले शो की रिलीज़ तक का इंतजार करना होगा।

कैसी है नई तस्वीरें?

इस अपकमिंग शो की जो तस्वीरें शेयर की गई है उनमें कई बेहतरीन कोरियन कलाकारों के नाम शामिल है जैसे किम नाम गिल, किम यंग क्वाँग, पार्क हून, गिल हे यून, किम वोन हे और वू जी हयून आदि। सारे कलाकार अपने विशेष अभिनय टैलेंट और एक्शन सेकवेन्स की वजह से जाने जाते है यही एक वजह है कि एक्शन थ्रीलर से भरपूर इस शो का इंतज़ार दर्शकों के द्वारा और भी ज़्यादा मुश्किल हो रहा है।

जारी की गई पहली तस्वीर में ली डो देखने को मिलता है जो घटनास्थल पर मिली बंदूक को हाथ में लिए हुए उसके पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए तैयार है।

इस सबके बीच मून बेक भी एक तस्वीर में दिखाया गया है जो ली डो के रहस्यमय विरोधी की तरह बंदूक की जांच कर रहा है।वहीं एक और तस्वीर में कू जंग मैन दिखाया गया है जो अंधेरे में अपनी गहरी छाप छोड़ता हुआ एक गुंडा और सरगा की तरह दिख रहा है।

एक और तस्वीर में ओह क्यूंग सूक दिखाई गई है जो अपने बेटे की मौत के बाद ह्रदय को फाड़ने वाली लाइनो के साथ एक पोस्टर लिए हुए ख़डी है जिसमें लिखा है, “मेरे मृत बेटे की आवाज़ सुनो”।

एक तस्वीर पुलिस सब स्टेशन प्रमुख चो हयुन सिक की है जो ली डो के लिए बेटे जैसा प्यार अपने दिल में रखते है। उनका चेहरा चिंता से भरा हुआ है जो अपने हाँथ में एक शॉट लिए हुए है।

वहीं एक और तस्वीर में यू जंग ताए दिखाया गया है जो सालों से सिविल सेवा में जाने का सपना देखता है लेकिन परीक्षा के समय जिस तरह शून्य होकर बैठा है दर्शकों के लिए एक बड़ा रहस्य पैदा करने वाला है।

इसके अलावा पुलिस प्रमुख और टीम लीडर जू एक साथ बैठे हुए किसी गंभीर स्थिती की सोच में डूबे नज़र आरहे है।

रिलीज़ डेट:

महान कलाकारों की टीम के साथ बनाए गए इस शो की जारी की गई तस्वीरें दर्शकों के दिलों में यह सवाल पैदा कर रहे हैं कि आखिर सुखी कहानी क्या होगी और किस तरह इतने सारे कलाकारों को प्रस्तुत किया जाएगा।अगर आपको भी इस सवाल का जवाब चाहिए है तो 25 जुलाई 2025 तक इंतजार करना होगा।

READ MORE

Janaki V Vs State of Kerala:एक कोर्ट रूम ड्रामा जो दिल को झकझोर देगा मलयालम सिनेमा की नई सनसनी

Bhoomi pednekar birthday: कभी बढ़ाया 25 किलो वजन तो कभी घटाया 27 किलो वजन बहुमुखी प्रतिभा से बनाई पहचान

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now