Trigger K-Drama Review: क्या होगा जब हर मजबूर और प्रताड़ित आम आदमी के हाथ में बंदूक आ जाए, क्या क्राइम को रोका जा सकेगा?

Trigger K-Drama review hindi

नेटफ्लिक्स के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोरियन लैंग्वेज में बनी एक एक्शन थ्रिलर क्राइम और ड्रामा से भरपूर वेब सीरीज 25 जुलाई 2025 को रिलीज की गई है जिसका नाम है, ट्रिगर। सीरीज बहुत ही बेहतरीन एक्शन कंटेंट के साथ बनाई गई है जो अच्छा काम कर रही है और दर्शकों को पसंद भी आरही है।

जो लोग एक्शन लवर हैं और मार काट से भरी फिल्में देखना पसंद है उन्हें यह सीरीज बहुत ज्यादा पसंद आएगी। सबसे अच्छी बात है कि यह कोरियन ड्रामा आपको हिंदी डब में भी देखने को मिलेगा और हिंदी डबिंग काफी अच्छी है। इस शो की पूरी कहानी जानने के लिए आपको टोटल 10 एपिसोड देखने होंगे जिनका रनिंग टाइम 40 से 50 मिनट के आसपास का है।

ड्रामा के सभी एपिसोड एक साथ रिलीज़ कर दिए गए है जिसमें कहानी मुख्य रूप से कोरिया में अवैध गन तस्करी से जुड़ी हुई दिखाई गई है।

कास्ट:

ट्रिगर नाम के इस शो के स्क्रीन राइटर और डायरेक्टर है Kwon Oh Seung जिन्होंने Midnight जैसे शो को भी डायरेक्शन दिया है और कहानी भी लिखी है। मुख्य कलाकार के तौर पर Kim Nam Gil,Kim Young Kwang के साथ सपोर्टिंग रोल में Woo Ji Hyun, Park Hoon, Kim Won Hae और,

Trigger K-Drama Cast
Image Credit: Imdb

Kim Hae Yeon के साथ और भी कई बेहतरीन कलाकारों की एक्टिंग देखने को मिलेगी। आइये जानते है क्या ये सीरीज आपका कीमती समय डिज़र्व करती है या नहीं।

ट्रिगर स्टोरी:

एक्शन क्राइम और थ्रिलर से भरपूर इस सीरीज की कहानी की शुरुआत में ही आपको दिखाया जाएगा कि किस तरह से साउथ कोरिया में गन की स्मगलिंग बढ़ रही है जो वहां पर पूरी तरह से अवैध है क्योंकि कोरिया में क्राइम दर बहुत कम है,

जिसकी वजह से वहां की जनता को अपने पास गन या किसी भी तरह की बंदूक रखना पूरी तरह से वर्जित है और यहां तक की पुलिस ऑफिसर्स को भी बहुत ज्यादा नियमों को ध्यान में रख कर ही सीमित और नियंत्रित तरीके से गन का इस्तेमाल करना होता है।

इसी प्लॉट के चारों तरफ घूमती हुई आपको कहानी देखने को मिलेगी जिसमें हमें एक मेन प्लॉट के साथ कुछ सब प्लॉट जोड़कर दिखाया गया है कि किस तरह से अपनी ही जिंदगी से परेशान और डिप्रेस्ड लोगों को कोई एक बंदा है जो बंदूकों की सप्लाई कर रहा है ताकि उनका इस्तेमाल करके लोगों के बीच क्राइम को फैलाया जा सके।

दूसरी ओर आपको एक पुलिस ऑफिसर Lee Do (Kim Nam Gil) देखने को मिलेगा जो बंदूकों की तस्करी को रोकने के लिए काम कर रहा है। कैसे ये इस क्राइम को रोकेगा और पता लगाएगा कि आखिर वह कौन बंदा है जो लोगों तक बंदूकों की सप्लाई कर रहा है और क्यों,यह सब जानने के लिए आपको इस शो को देखना होगा।

कैसी है प्रोडक्शन क्वालिटी?

अच्छे प्रेजेंटेशन के साथ इस सीरीज को दिखाया गया है जिसमें कहानी थोड़ी सी यूनिक और इंगेजिंग है क्योंकि इसमें इमोशंस को भी ऐड किया गया है लेकिन शो की पेसिंग आपको थोड़ा सा डिसएप्वाइंट करेगी।

कुछ ऐसे सब प्लाट देखने को मिलेंगे जिन्हें अगर ना भी जोड़ा जाता तब भी कोई फर्क नहीं पड़ता और सीरीज की लेंथ को थोड़ा कम किया जा सकता था जिससे दर्शकों को बोरिंग फील ना आती।

Trigger Kdrama Review In Hindi
Image Credit: Imdb

लेकिन जिस तरह का स्टाइलिश एक्शन सीक्वेंस बंदूकों के साथ दिखाया गया है एक्शन पसंद करने वालों के लिए सीरीज में काफी कुछ है। बंदूक अगर एक आम इंसान के हाथ में आ जाए तो वह कितनी ज्यादा खतरनाक हो सकती है इस बात का डर आपको यह सीरीज स्क्रीन के थ्रू फील कराने वाली है।

माइनस और प्लस पॉइंट:

यह एक ऐसी कहानी है जो आपको शुरुआत से तो पूरी तरह से हुक कर लेगी लेकिन लास्ट एपिसोड तक आते-आते कहानी कहीं खोई हुई सी लगेगी। जितनी ज्यादा इंटेंस एनर्जी के साथ शो की शुरुआत होती है उसके अकॉर्डिंग एंडिंग नहीं की गई है।

वहीं बात करें अगर शो के विलेन की तो वह एक ऐसा करैक्टर है जिसके साथ आप इमोशनली जुड़ जाएंगे और जब एक पुलिस ऑफिसर इस क्रिमिनल को रोकना चाहेगा तो आप उस ऑफिसर को ही गलत मानने पर मजबूर हो जायेंगे। क्योंकि शो में जो भी क्रिमिनल्स दिखाए गए हैं वह बहुत ज्यादा मजबूर हैं और हार मानकर बंदूकों का इस्तेमाल करना शुरू करते हैं।

निष्कर्ष:

क्राइम थ्रीलर ड्रामा के साथ अगर आपको कोरियन लैंग्वेज में कुछ फ्रेश कंटेंट देखना है तो यह शो आपके लिए है जिसमें कुछ यूनिक एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे और साथ ही एक्टर्स की बेस्ट एक्टिंग स्पेशली Kim Nam Gil की। कुछ बहुत ज्यादा ब्रूटल सीन्स भी दिखाए गए हैं,

जिसकी वजह से यह फिल्म फैमिली के साथ देखने लायक नहीं है स्पेशली छोटे बच्चों के साथ। यह एक ऐसी सीरीज है जिसका सिर्फ पहला एपिसोड देखकर ही आप कहानी को लास्ट तक देखना चाहेंगे।

शो में दिखाए गए क्राइम थ्रीलर और साइकोलॉजिकल पक्ष की वजह से फिल्मीड्रिप की तरफ से इस सीरीज को 5 में से 3.5 स्टार की रेटिंग दी जाती है। शो में बहुत अच्छे से दिखाया गया है कि कोई भी इंसान किसी को गोली क्यों मारता है इसका साइकोलॉजिकल रीजन क्या है।

read more

The Plot Review: “द प्लॉट” एक नजर कोरियन थ्रिलर की घुमावदार दुनिया में

Rasa Malayalam Movie Review: रसा वो फिल्म जो रसोई को डरावना सपना बना देती है

Rate this post

Author

  • Arshi

    हेल्लो दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान है,मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ। मै २१ वर्ष की आयु से मनोरंजन से सम्बंधित ब्लॉग्स विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ। मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है,जिनमे से एक अमर उजाला लखनऊ है। मुझे फ़िल्में और कोरियन ड्रामा,देखना बहुत पसंद है,यही वजह है कि मै फिल्मों की समीक्षा के साथ साथ कोरियन ड्रामा रिव्यू एक्सपर्ट भी हूं। अभी मै अपनी सभी सेवाएं फिल्मीड्रिप को दे रही हूँ। आशा करती हूँ के मेरे द्वारा फैक्ट चेक करके लिखे गए सभी भरोसेमंद आर्टिकल्स लोगो को पसंद आएं, धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now