दृश्यम जैसी थ्रीलर से भरी हुई डिस्टर्बिंग और पैरानोइड कहानी

Trap Movie Review In Hindi

Trap Movie Review In Hindi :ट्रैप फिल्म एक थ्रीलर हॉरर फिल्म है जिसे 2 अगस्त 2024 को usa मे रिलीज किया गया था। इस फिल्म का प्रीमियर 24 जुलाई को न्यूयोर्क मे हुआ था और अब इस फिल्म को आपके लिए ott पर स्ट्रीम किया जा रहा है।इस फिल्म को लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है और अगर इसके वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो $72.2 मिलियन है जिसे $30 मिलियन मे बनाया गया था।

फिल्म की कास्ट टीम –


कलाकार – जोश हार्टनेट, एरियल डोनोग्यु,सलेका नाईट श्यामलन,हेले मिल्स,एलिसन पिल
डायरेक्टर & राइटर – एम नाईट श्यामलन

क्या है कहानी?


फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें आपको एक पिता और बेटी की कहानी देखने को मिलने वाली है जो एक म्यूजिक प्रोग्राम के दौरान अचानक से हुए पुलिस के नकाबन्दी से खुद को बचाने के लिए बेजोड़ कोशिशे करते है, अब ये पिता और बेटी पुलिस के नकाबन्दी से खुद को सेफ कर पाएंगे या नहीं ये सब जानने के लिए आपको इस फिल्म को एक बार ज़रूर देखना चाहिए।इस फिल्म को वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स के द्वारा डिस्ट्रीब्यूट किया गया है।

फिल्म के मुख्य कलाकार कूपर अपनी बेटी को उसके अच्छे काम के लिए अवार्ड के रूप मे एक म्यूजिक कॉन्सेर्ट मे ले जाता है जहाँ हज़ारों की भीड़ है सब लोग अपने बच्चों को लेकर आये है लेकिन वहां की पुलिस एक अपराधी को ढूंढती हुई आजाती है और चारों तरफ से नकाबन्दी कर देती है पुलिस को पता होता है कि वो अपराधी उस कॉन्सर्ट मे ज़रूर आया होगा जो एक सीरियल किलर है और इसने लगभग 20 मर्डर किये हुए है।अब ये अपराधी पकड़ा जायेगा या फिर पुलिस नाकाम रहेगी और ये पिता बेटी खुद को इस नकाबन्दी से कैसे बचाएंगे ये सब जानने के लिए आपको एक घंटा पैतालिस मिनट का समय निकालना होगा।

आपको क्यों ये फिल्म देखनी चाहिए?


बहुत ही इंट्रेस्टिंग फिल्म है कूपर नाम का ये पिता जो अपनी बेटी को लेकर आया है वही बुचर नाम का अपराधी है लेकिन इतनी बड़ी फोर्स से कैसे ये खुद को बचाएगा इसे देखना बहुत ही इंट्रेस्टिंग होगा और यहां से बच कर बाहर निकलेगा तो इसे कैसी कैसी सिचुएशन से गुज़रना होगा और ये बंदा इतने सारे मर्डर कर क्यों रहा है और इसकी फैमिली के कौन कौन से और मेंबर्स इस सब मे इन्वॉल्व है ये सब जानने के लिए आपको ये फिल्म देखनी चाहिए।

कहाँ देख सकते है आप इस फिल्म को?


अब इस फिल्म को वीडियो ऑन डिमांड पर रिलीज कर दिया गया है अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते है तो 30 अगस्त से प्राइम वीडियो या फिर एप्पल प्लस पर बाय कर के या फिर रेंट पर देख सकते है।ये एक मिस्टीरियस हॉरर थ्रीलर कहानी है अगर आप इस जोनर के लिए इंट्रेस्टेड है तो आप एक बार इसको ट्राय कर सकते है।ये फ़िल्म पी जी 13 की केटेगरी मे आती है। इस फिल्म की imdb रेटिंग की बात करें तो 6.2 स्टार्स की रेटिंग मिली है

फिल्म के पॉजिटिव पॉइंट्स –


फिल्म का हीरो, इसकी प्रेजेंटेशन, जिस तरह वो खुद फिल्म का हीरो है और फिर वो ही अपराधी निकलता है और पूरी कहानी मे जिस तरह कूपर को एस्केप होते हुए दिखाया गया है। अपने मास्टर माइंड का उसने जो इस्तेमाल किया है ये सब फिल्म के पॉजिटिव पॉइंट है।

फिल्म के नेगेटिव पॉइंट्स –


हर चीज की तरह इस फिल्म मे भी बहुत सारी खूबियों के साथ कुछ कमियाँ भी है और वो है फिल्म के बैकग्राउंड को बहुत जादा बंद रखना। जिस तरह का सीरियल किलर कूपर को दिखाया गया है और उसने लगभग 20 मर्डर किये है उससे जुड़े एक भी केस को पूरी फिल्म मे नहीं दिखाया गया है। हीरो कितना ब्रुटल हो सकता है किस तरह उसने मर्डर किये है ये सब भी दिखाया जाता तो ये फिल्म बेस्ट थी।

के.जी.एफ और बाहुबली से सीधी टक्कर लेगी ‘देवकी यह फिल्म

Rate this post

Author

  • arshi

    दोस्तों मेरा नाम अर्शी खान और मै एक प्रोफेशनल ब्लॉगर हूँ मै २१ वर्ष की आयु से मनोरजन से सम्बंधित सामग्री विभिन्न कार्य स्थलों को प्रदान कर चुकी हूँ मैंने भारत के कुछ बड़े मीडिया संस्थानों के साथ काम किया है जिनमे से एक है अमर उजाला मुझे फिल्मे देखना बहुत पसंद है और बॉलीवुड के विभिन्न प्रकार के मुद्दे पर चर्चा करना भी। अभी मै अपनी सभी सेवाये फिल्मी ड्रिप को दे रही हूँ मै आशा करती हूँ के मेरे द्वारा लिखे गए कॉन्टेंट लोगो को पसंद आये धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment