Transformers One:जानिए ऑप्टिमस और मेगाट्रॉन की दोस्ती से दुशमनी की कहानी 3D में !!

Transformers One Movie Review HINDI

Transformers One Movie Review HINDI:सिनेमा घरो में एक और फिल्म रिलीज़ कर दी गयी है जिसका नाम है ट्रांसफार्मर वन ये ट्रांसफार्मर सीरीज की एक एनिमेटेड फिल्म है जिसे 3D के साथ हिंदी में रिलीज़ किया गया है। ट्रांसफार्मर वन का 3D दूसरी फिल्मो के मुकाबले अच्छा है। फिल्म की 3D विजुवल कुवालिटी अच्छी है। ट्रांसफार्मर एक साइंस फिक्शन फ्रेन्चाइसी है। ट्रांसफार्मर वन इस सीरीज की 8वी फिल्म है।

अगर आपने इसकी और सात फिल्म देखी है तो ये फिल्म आपको आसानी से समझ में आजायेगी। ये फिल्म एक ओरिजनल स्टोरी है किसी फिल्म का सीक्वेंस नहीं है। फिल्म में हमें एक प्लैनेट साइबर टोन देखने को मिलता है इसके साथ ही एक एलियन स्पेसिस को दिखाया गया है जो बदल जाती है किसी भी रूप में जैसे गाड़ी गन या हथियार।

ट्रांसफार्मर वन इस सीरीज की पहली एनिमेटिड फिल्म होने वाली है। ये एक फूल 3डी फिल्म है जिसमे लाइव एक्शन बिलकुल भी नहीं है। फिल्म की कहानी ऑप्टिमस और मेगाट्रॉन की ओरिजन स्टोरी है के ये लोग ट्रांसफार्मर ऑटो बोट किस तरह से बने। किस तरह से ओरायन पैक और डी 16 का नाम ऑप्टिमस और मेगाट्रॉन पड़ा था।

Transformers One Movie Review Hindi

PIC CREDIT IMDB

फिल्म में हमे ऑप्टिमस और मेगाट्रॉन की दोस्ती को भी दिखाया गया है। कैसे ये स्टार्ट में एक दूसरे के अच्छे दोस्त होते है फिर क्या वजह होती है के ये दोनों एक दूसरे के दुश्मन हो जाते है। इस फिल्म का एनीमेशन कुवालिटी बहुत अच्छी है। इतना अच्छा है के ये आपको लगता ही नहीं है के एनीमेशन है। ये ऐसा फील कराती है के आप कोई एनिमेटेड फिल्म न देख कर असल किरदार वाली कोई फिल्म देख रहे हो।

Transformers One Movie Review Hindi

PIC CREDIT X

फिल्म के सभी एक्शन सीन ज़बरदस्त है सिनेमा 3D में ये फिल्म देखकर मज़ा आता है। फिल्म में एक्शन के साथ ही आपको कॉमेडी भी देखने को मिलती है।जो हिंदी वर्जन में हमें बहुत हसाती है। बी 127 (बम्बल बी)का करेक्टर आपको बहुत हसाने वाला है। फिल्म अपने सभी इवेंट जैसे एक्शन ड्रामा कॉमेडी में एंगेजिंग बनी रहती है।

आप किसी भी उम्र के क्यों न हो इस फिल्म को देख कर इंजॉय कर सकते है। अगर आप को साइंस फिक्शन स्टोरी पसंद है तो।


हमारी तरफ से इस फिल्म को पांच में से तीन स्टार दिए जाते है।

READ MORE

बैटमैन से पैदा हुआ पेंगुइन मैन!!बैटमैन के बाद अब पेंगुइन का आतंक

Vedio Credit Paramount Pictures


Rate this post

Author

  • Amir Khan

    हेलो दोस्तों मेरा नाम आमिर खान है और मैंने मॉस कॉम में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है । मै बॉलीवुड से जुडी हुई न्यूज़ पब्लिश करता हूँ ये न्यूज़ मै इंस्टाग्राम और अलग अलग शोशल नेटवर्किंग साईट से निकालता हूँ ताकि आप लोगो तक बॉलीवुड से जुडी खबर सबसे पहले पंहुचा सकूँ मेरे द्वारा लिखी गई कोई भी न्यूज़ अभी तक फ़र्ज़ी साबित नहीं हुई है मै यही कोशिश करता हूँ के अपने पाठको तक सही खबर ही पहुचाऊं धन्यवाद।

    View all posts
Social Share

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment