Transformers One Movie Review HINDI:सिनेमा घरो में एक और फिल्म रिलीज़ कर दी गयी है जिसका नाम है ट्रांसफार्मर वन ये ट्रांसफार्मर सीरीज की एक एनिमेटेड फिल्म है जिसे 3D के साथ हिंदी में रिलीज़ किया गया है। ट्रांसफार्मर वन का 3D दूसरी फिल्मो के मुकाबले अच्छा है। फिल्म की 3D विजुवल कुवालिटी अच्छी है। ट्रांसफार्मर एक साइंस फिक्शन फ्रेन्चाइसी है। ट्रांसफार्मर वन इस सीरीज की 8वी फिल्म है।
#TransformersOne is a TRUE CELEBRATION of what makes the Transformers franchise MORE THAN MEETS THE EYE in the BEST WAY possible!
— Evan | PME 🎬 (@0fficialPME) September 19, 2024
It honors what WAS, what IS, and shows us what is to hopefully ARRIVE in the near future. So TRANSFORM and ROLL OUT to a theater near you! pic.twitter.com/Y0VEVB3q2q
अगर आपने इसकी और सात फिल्म देखी है तो ये फिल्म आपको आसानी से समझ में आजायेगी। ये फिल्म एक ओरिजनल स्टोरी है किसी फिल्म का सीक्वेंस नहीं है। फिल्म में हमें एक प्लैनेट साइबर टोन देखने को मिलता है इसके साथ ही एक एलियन स्पेसिस को दिखाया गया है जो बदल जाती है किसी भी रूप में जैसे गाड़ी गन या हथियार।
ट्रांसफार्मर वन इस सीरीज की पहली एनिमेटिड फिल्म होने वाली है। ये एक फूल 3डी फिल्म है जिसमे लाइव एक्शन बिलकुल भी नहीं है। फिल्म की कहानी ऑप्टिमस और मेगाट्रॉन की ओरिजन स्टोरी है के ये लोग ट्रांसफार्मर ऑटो बोट किस तरह से बने। किस तरह से ओरायन पैक और डी 16 का नाम ऑप्टिमस और मेगाट्रॉन पड़ा था।

PIC CREDIT IMDB
फिल्म में हमे ऑप्टिमस और मेगाट्रॉन की दोस्ती को भी दिखाया गया है। कैसे ये स्टार्ट में एक दूसरे के अच्छे दोस्त होते है फिर क्या वजह होती है के ये दोनों एक दूसरे के दुश्मन हो जाते है। इस फिल्म का एनीमेशन कुवालिटी बहुत अच्छी है। इतना अच्छा है के ये आपको लगता ही नहीं है के एनीमेशन है। ये ऐसा फील कराती है के आप कोई एनिमेटेड फिल्म न देख कर असल किरदार वाली कोई फिल्म देख रहे हो।

फिल्म के सभी एक्शन सीन ज़बरदस्त है सिनेमा 3D में ये फिल्म देखकर मज़ा आता है। फिल्म में एक्शन के साथ ही आपको कॉमेडी भी देखने को मिलती है।जो हिंदी वर्जन में हमें बहुत हसाती है। बी 127 (बम्बल बी)का करेक्टर आपको बहुत हसाने वाला है। फिल्म अपने सभी इवेंट जैसे एक्शन ड्रामा कॉमेडी में एंगेजिंग बनी रहती है।
आप किसी भी उम्र के क्यों न हो इस फिल्म को देख कर इंजॉय कर सकते है। अगर आप को साइंस फिक्शन स्टोरी पसंद है तो।
हमारी तरफ से इस फिल्म को पांच में से तीन स्टार दिए जाते है।
READ MORE
बैटमैन से पैदा हुआ पेंगुइन मैन!!बैटमैन के बाद अब पेंगुइन का आतंक