वरुण धवन ने धर्मा प्रोडक्शन के साथ मिलकर अब तक कुल 6 फिल्में की हैं, जिनमें कलंक को छोड़कर बाकी सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। अब वरुण एक बार फिर से धर्मा के साथ अपनी सातवीं फिल्म “सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी” लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में वरुण के साथ जाह्नवी कपूर भी नजर आने वाली हैं। आइए जानते हैं, क्या है खास इस ट्रेलर में।
VARUN DHAWAN – JANHVI KAPOOR: 'SSKTK' TRAILER IS HERE – DUSSEHRA 2025 RELEASE… A delightful package of love, laughter, and emotions… The trailer of #SunnySanskariKiTulsiKumari – starring #VarunDhawan and #JanhviKapoor – is now LIVE.#SSKTKTrailer 🔗: https://t.co/iwTxp4ewVd… pic.twitter.com/v9oe3uURB6
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 15, 2025
ट्रेलर रिव्यू: सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
ट्रेलर का पहला सीन ही बता देता है कि यह धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म है। इसमें “हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया” और “बद्रीनाथ की दुल्हनिया” वाली वाइब नजर आती है। यह वाइब इसलिए भी आ रही है क्योंकि इसके निर्देशक हैं शशांक खेतान, जिन्होंने पहले भी धर्मा के साथ “हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया”, “बद्रीनाथ की दुल्हनिया”, “धड़क”, “योद्धा” और “गुड न्यूज” जैसी फिल्में बनाई हैं।
दोनों मुख्य किरदारों के साथ सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ का रोल भी अच्छा है।ट्रेलर में वरुण धवन का आखिरी डायलॉग, जिसमें वे कहते हैं, “मोहब्बत पर नहीं है किसी का जादू, पक छींक पक राजा बाबू,” पूरे ट्रेलर में सबसे ज्यादा हंसी देता है। ट्रेलर देखकर अंदाजा हो जाता है कि यह एक रिवेंज लव स्टोरी है। वरुण के साथ सान्या, रोहित और जाह्नवी कपूर, दोनों जोड़ियां एक साथ होती हैं। लेकिन इन जोड़ियों में ऐसा क्या होता है कि यह जोड़ियां बिखर जाती हैं?
अब दोनों जोड़ियां एक बार फिर से एक-दूसरे को पाना चाहती हैं। कहानी का ट्विस्ट यह है कि वरुण को जाह्नवी कपूर अच्छी लगने लगती हैं। कॉमेडी से भरपूर डायलॉग के साथ यह फुल-ऑन मनोरंजन फिल्म होने वाली है।धर्मा प्रोडक्शन अपनी हर फिल्म को ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता, और ऐसा ही कुछ इस फिल्म के साथ भी दिखाई दे रहा है। अपने जॉनर को बरकरार रखते हुए ट्रेलर में रोमांस और कॉमेडी अच्छे से दिखाई दे रही है। “बिजुरिया” और होली वाला गाना “पांवड़ी” भी काफी अच्छा है। फिल्मी ड्रिप की यही आशा है कि २ अक्टूबर 2025 को रिलीज़ होने वाली ये फिल्म ट्रेलर की तरह फिल्म में भी वही सब कुछ देखने को मिले, जो यहाँ दिखाया गया है।
READ MORE
Love in Vietnam 2025: OTT Rights, स्टोरी, कास्ट और पॉजिटिव पॉइंट्स की डिटेल
The Ritual 2025 Movie Review क्या एमा शैतानी आत्मा से बच पाती है या नहीं ?