Top six low budget movies:अगर आप भी आज फ्री है और कोई अच्छी सी मूवी देखने का मन कर रहा है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है, आज हम आपको टॉप 6 ऐसी मूवीस के बारे में बताएंगे जिनके बारे में शायद आपने ज्यादा ना सुना हो पर यह देखकर आप खुश हो जाएंगे और यही नहीं कम बजट में बनी यह मूवीस आपको काफी ज्यादा एंटरटेन करने वाली है ।
1- ब्लैकबोर्ड वर्सिज वाइटबोर्ड- यह एक कॉमेडी ड्रामा मूवी है, जिसकी स्टोरी तो काफी सिंपल है पर इसको देखकर आपको बहुत मजा आने वाला है। इस फिल्म का टॉपिक एजुकेशन सिस्टम है , इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक रिपोर्टर एक स्कूल में विजिट करता है और जब वहां जाता है तो वहां की कंडीशन देखकर बहुत ज्यादा अपसेट हो जाता है
और वह यह निर्णय लेता है कि वह इस एजुकेशन सिस्टम को ठीक करने की कोशिश करेगा। फिल्म में वास्तव में जो स्कूलों की कंडीशन है वह दिखने की कोशिश की गई है फिल्म का कॉन्सेप्ट बहुत सिंपल और इफेक्टिव है।इस फिल्म में लीड रोल में रघुवीर यादव, अशोक समर्थ, पंकज झा, धर्मेंद्र सिंह, अखिलेंद्र मिश्रा और अलिस्मिता गोस्वामी ने काम किया है।
2- ऊंचाई- ऊंचाई एक एडवेंचर एक्शन फिल्म है, इस फिल्म में आपको डैनी ,बमन ईरानी ,अनुपम खेर और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े-बड़े कलाकार देखने को मिलेंगे इनके साथ ही फिल्म में नीना गुप्ता ,परिणीति चोपड़ा, शीन दास और सारिका ने भी काम किया है।
बात करें फिल्म की स्टोरी की तो यह कहानी तीन दोस्तों पर आधारित है जो अपने एक दोस्त की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए एवरेस्ट बेस कैंप पर जाते हैं वह तीनों दोस्त जीवन के अंतिम पड़ाव पर है और जब एवरेस्ट बेस कैंप पर जाते हैं तब उन्हें जिंदगी के क्या मायने हैं और आजादी के क्या मायने हैं वह सही तरीके से तभी पता चलता है।इस फिल्म से आपको एंजॉयमेंट के साथ-साथ जिंदगी से जुड़ी बहुत सी चीजें सीखने को मिलेगी।
3- मिमी – यह फिल्म 2021 में आई थी और इस फिल्म में मेंन लीड रोल में कृति सेनन नजर आई थी, फिल्म का टॉपिक सरोगेसी था ।मिमी का कैरेक्टर निभा रही कृति सेनन को दो अमेरिकन कपल मिलते हैं और वह लोग मिमी से उनके बच्चे की सरोगेट मदर बनने के लिए कहते हैं और साथ ही दो मिलियन ऑफर करते हैं मिमी उनका ऑफर एक्सेप्ट कर लेती है पर जब वह प्रेग्नेंट हो जाती है तो वह दोनों लोग बदल जाते हैं अब मिमी इस सिचुएशन से कैसे निकलेगी यह देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होगा।
4- जामुन- डायरेक्टर मेहरा द्वारा निर्देशित की गई फिल्म जमुन 2021 में आई थी, इस फिल्म में एक लड़की की कहानी है जिसमें उसका पिता उसके लिए दूल्हा ढूंढ रहा है पर उस लड़की की आंखों में कुछ प्रॉब्लम है जिसकी वजह से उसे सही लड़का नहीं मिल पा रहा है
साथ ही उस लड़की के बड़े भाई की डेथ हो जाती है अब इन सारी मुश्किलों के साथ वेह बाप बेटी कैसे निकालते हैं और क्या होता है यह देखना काफी इंटरेस्टिंग होगा।फिल्म में रघुवीर यादव, श्वेता बसु ,सनी हिंदूजा, चंदन राय और सौरभ गोयल ने काम किया है।
5-सीक्रेट सुपरस्टार – यह 2017 की ड्रामा म्यूजिक फिल्म है। बात करें इस फिल्म के कलाकारों की तो इस फिल्म में आमिर खान ,ज़ायरा वासिम, मेहर विज, राज अर्जुन और तीर्थ शर्मा है इस फिल्म की कहानी एक मुस्लिम फैमिली की लड़की इंसिया की है जो म्यूजिक की बहुत बड़ी फैन है और बहुत बड़ी सिंगर बनना चाहती है पर इंसिया के पापा इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं है
अपने सपने को पूरा करने के लिए इंसिया नकाब पहनकर मुंह को ढक कर गाने गाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती है और उसके सॉन्ग सबको बहुत पसंद आते हैं ।अब देखना यह है कि इंसिया क्या बड़ी सिंगर बन पाएगी उसके पापा उसके सपनों को पूरा करने के लिए उसका साथ देंगे या नही।
6-बधाई हो- बधाई हो 2018 की कॉमेडी ड्रामा फिल्म है।इस फिल्म में मुख्य भूमिका में आयुष्मान खुराना हैं और इनके साथ हैं नीना गुप्ता, गजराज राव,सान्या मल्होत्रा, सुरेखा सीकरी और शीबा चड्ढा ,ये फिल्म बहुत मनोरंजक है।
बात करें फिल्म की कहानी की तो नकुल जो आयुष्मान खुराना का किरदार निभा रहे हैं वे 25 साल का है और उनकी मां प्रेग्नेंट हो जाती है।और इस वजह से उनके परिवार का बहुत मज़ाक बनता है नकुल का उसकी गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो जाता है अब ये परिवार इस स्थिति से कैसे निपटेगा ये देखने के लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी।